Wednesday, January 8, 2025
HomePunjabसरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए का तोहफा, किया ये ऐलान

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए का तोहफा, किया ये ऐलान

Punjab की मान Government ने राज्य के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में वर्ष-2017 से चल रही L.K.G. and U.K.G. classes में पढ़ रहे बच्चों को वर्दियां देने का फैसला किया है। यह पहली बार होगा कि nursery children को भी सरकार देगी।

Punjab School Education Minister Harjot Singh Bains ने बताया कि राज्य के pre-primary schools में पढ़ते 3,51,724 बच्चों की वॢदयां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से 21.10 करोड़ रुपए की रकम जारी की गई है।

बैंस ने कहा कि इन बच्चों को पहले स्कूल वर्दी नहीं दी जाती थी परंतु मामला जब उनके ध्यान में आया तो इस संबंधी Punjab शिक्षा विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा।

Punjab Education Minister ने कहा कि pre-primary schools के students के लिए रोचकता भरपूर विशेष क्लास-रूम भी तैयार करवाए गए हैं। बैंस ने कहा कि Punjab मान सरकार का लक्ष्य राज्य के शिक्षा ढांचे का हर पक्ष से विकास करना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular