Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल वन निगम में सैकड़ों पदों को भरने का लिया निर्णय

हिमाचल वन निगम में सैकड़ों पदों को भरने का लिया निर्णय

Bumper Recruitment in Himachal Forest Corporation

Dharamsala News : हिमाचल वन निगम के निदेशक मंडल की 212वीं बैठक में निगम में 166 पदों को भरने का निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें कि बैठक में कर्मचारियों के बोनस और निगम को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। साथ ही निगम के रिटायर कर्मियों को 3 माह पहले लागू किए जा चुके चिकित्सा प्रतिपूर्ति को भी घोषित किया गया।

आपको बता दें कि बुधवार को धर्मशाला ( Dharamsala ) में राज्य वन निगम के निदेशक मंडल की 212वीं बैठक वन मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

हिमाचल वन मंत्री ने कहा कि बैठक में वन विभाग में 100 पद वन रक्षक, 45 पद कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी, 21 पद कनिष्ठ आशुलिपिक के सीधी भर्ती द्वारा भरने का निर्णय लिया गया हे। Himachal Forest Minister said that in the meeting, it has been decided to fill 100 posts of Forest Guard, 45 posts of Junior Office Assistant IT, 21 posts of Junior Stenographer in the Forest Department by direct recruitment.

उन्होंने कहा कि निगम में कार्यरत दैनिक भोगी तथा अनुबंध कर्मचारियों को हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की तरह 4 वर्ष तथा 2 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के उपरांत नियमित करने का भी निर्णय लिया गया है। He said that it has also been decided to regularize the daily wage earners and contract employees working in the corporation like Himachal Pradesh government employees after completing 4 years and 2 years service.

बैठक में निगम का राजस्व बढ़ाने पर भी चर्चा की गई तथा अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने राज्य वन विकास निगम तथा वन विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

हिमाचल वन मंत्री ने कहा कि बीओडी की अंतिम बैठक थी, जिसके चलते एमडी को पावर दी गई है कि अगली सरकार तक विभाग और कार्पोरेशन की गतिविधियों का संचालन बेहतर ढंग से हो और इसमें कोई बाधा न आए।

इसके लिए निदेशक मंडल की अनुमति जरूरी होती है, जिस पर एमडी को शक्तियां दी गई हैं। बैठक में प्रधान सचिव वन ओंकार शर्मा, प्रधान मुख्य आरण्यपाल अजय श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक डाॅ. पवनेश कुमार, कार्यकारी निदेशक आर.लालनून, निदेशक राम कुमार, निदेशक जगदेव सिंह पठानिया, निदेशक बलविंद्र सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular