Saturday, January 11, 2025
HomeHimachal Newsवर्दी पहनने का सपना होगा पूरा, निकली बंपर भर्ती; जल्द करें आवेदन

वर्दी पहनने का सपना होगा पूरा, निकली बंपर भर्ती; जल्द करें आवेदन

bumper recruitment in ITBP

अब वर्दी पहन कर देश सेवा का सपना देखने वाले युवा वर्ग के लिए राहत की खबर है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo Tibetan Border Police Force) (ITBP) में हवलदार (कॉम्बेटंट मिनिस्ट्रियल) रैंक के (Posts) 248 पदों पर भर्ती (Recruitment) निकली है। हालांकि इसमें 90 पोस्ट उन्हीं युवाओं के लिए हैं जो ITBP में कार्यरत हैं। इसके अलावा 158 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। देश सहित हिमाचल प्रदेश के युवा इन 158 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन 158 पदों में 135 पद पुरुष वर्ग के लिए जबकि 23 पद महिलाओं के लिए हैं। कुल 158 में से 65 पद अनारक्षित हैं। 26 एससी, 23 एसटी, 28 ओबीसी, 16 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया 8 जून से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 7 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

सीधी भर्ती के तहत भरे जाने वाले 158 पदों के लिए 18 से 25 आयु वर्ग के युवा आवेदन (Application) कर सकते हैं। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी गई है। वहीं इसके लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) 12वीं पास रखी गई है। इसके साथ ही 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग। (कंप्यूटर पर प्रत्तेक शब्द के लिए 5 की डिप्रैशन के औसत के साथ अंग्रेजी में 10500 केडीपीएच / हिंदी में 9000 केडीपीएच के तदनुरुप अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट/ हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट।

चयनित युवाओं को पे मैट्रिक्स 25500-81100 (7वें वेतनमान) पे स्केल लेवल-4 के तहत वेतन दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया (Selection Process) में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं महिलाओं, एससी व एसटी वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular