Tuesday, November 26, 2024
HomeHimachal Newsबड़ी खबर : काँगड़ा में बारातियों से भरी बस पलटी

बड़ी खबर : काँगड़ा में बारातियों से भरी बस पलटी

Kangra News : काँगड़ा जिले के पालमपुर के कछियारी (Kachiyari of Palampur in Kangra) में बारातियों से भरी बस पलट (bus full of wedding guests overturned) गई, जिसमें 5 लोगों को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार हादसे को लेकर सुभाष चन्द निवासी भगेहड़ पंचरुखी (Bhagehad Panchrukhi Kangra) ने कांगड़ा थाना में निजी बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने की शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायतकर्त्ता के अनुसार वह रात को लगभग एक दर्जन बारातियों के साथ नूरपुर(Nurpur) से वापस आ रहे थे कि तभी बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान बस सड़क के दाहिनी तरफ पलट गई।

इस हादसे में 5 लोगों को चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए टांडा मेडिकल काॅलेज ले जाया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular