Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल के युवा हो जाएं तैयार : 1 मई को होंगे Campus...

हिमाचल के युवा हो जाएं तैयार : 1 मई को होंगे Campus Interview

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन जिला रोजगार अधिकारी (Employment Officer Nahan, Sirmaur, Himachal) अक्षय शर्मा ने बताया कि मैसर्ज टेली सर्विस हैदराबाद (M/s Tele Service Hyderabad) द्वारा विभिन्न 350 रिक्त पदों पर भर्ती (recruitment to various 350 vacant posts) के लिए 1 मई को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में कैंपस इंटरव्यू (Campus interviews Nahan) लिए जाएंगे।

मैसर्ज टेली सर्विसेज हैदराबाद (M/s Tele Service Hyderabad) को दसवीं, जमा दो, आईटीआई डिप्लोमा, स्नातक योग्यता वाले अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। इन पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़े : SHO समेत 3 जवान मिले शराब के नशे में ; SP ने किये सस्पेंड

जानकारी आपको बता दें कि कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 2 लाख रुपये से 3.6 लाख रुपये वार्षिक वेतन दिया जाएगा।

इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 1 मई को कैंपस इंटरव्यू (campus interview) के लिए अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाण पत्र साथ लेकर सुबह 10 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय नाहन (District Employment Office Nahan) में अपनी उपस्थित दर्ज करवायें।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular