Saturday, October 19, 2024
HomeChamba Newsदर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर गिरी कार, 16 वर्षीय लड़के समेत 2...

दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर गिरी कार, 16 वर्षीय लड़के समेत 2 की गई जान

The era of road accidents in Himachal Pradesh does not seem to be stopping from anywhere. In this episode, the latest update has come out from Chamba district of the state. Where two people, including a 16-year-old boy, lost their lives due to a car accident. At the same time, another person has also been injured in this accident. The condition of the injured person is also said to be very critical. The injured person has been taken to Chamba Medical College for treatment. According to the information received, this accident has happened near Ludu on Chamba-Jummahar road in the district. It was told that the three youths were coming towards Chamba in a car. As soon as Luddu reached near zero point, the car went down uncontrollably.

Car Accident Chamba Himachal

Himachal Pradesh में road accidents का दौर कहीं से भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में ताजा अपडेट सूबे के Chamba district से सामने आई है। जहां पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते एक 16 वर्षीय लड़के समेत दो लोगों की जान चली गई। वहीं, इस हादसे में एक और अन्य शख्स की भी घायल हुआ है। घायल शख्स की हालत भी काफी नाजुक बताई जा रही है।

घायल हुए शख्स को इलाज के लिए Chamba Medical College ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जिले में Ludu on Chamba-Jummahar road के पास पेश आया है। बताया गया कि तीनों युवक कार पर सवार होकर चंबा की तरफ आ रहे थे। Luddu zero point के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी।

एक मौके पर ही हुआ ख़त्म, दूसरा अस्पताल में
आपको बता दें इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो घायलों को आगामी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां उपचार के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे का इलाज जारी है।

जान गंवाने वाले और घायलों की पहचान
मृतक : पूर्व पुत्र सुरेश कुमार व मोहित कुमार पुत्र बलवंत दोनों निवासी मोहल्ला धड़ोग
घायल : कार्तिक पुत्र कुलदीप कुमार निवासी मोहल्ला धड़ोग

इस बीच हादसे की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेड क्वार्टर चंबा अभिमन्यु ने की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular