Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, अध्यापक की मौत

दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, अध्यापक की मौत

Car accident Chirgaon Rohru Himachal

रोहड़ू ( Rohru News ): आपको दुखद खबर बता दे पुलिस थाना चिड़गांव (police station Chirgaon Rohru ) के अंतर्गत खाबल के पास कार गहरी खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

रोहड़ू पुलिस (Rohru police) से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक पाठशाला खाबल (Primary school Khabal teacher) में कार्यरत अध्यापक सुरेंद्र सिंह (50) निवासी झेलटवाड़ी शनिवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद कार में घर लौट रहा था।

चिड़गांव-खाबल रोड (Chidgaon-Khabal road) पर खाबल से थोड़ी दूरी पर कार अचानक अनियंत्रित हाेकर 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक सुरेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर जाकर हादसे की पड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सड़क कच्ची व उबड़-खाबड़ होने के चलते यह हादसा हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular