Sunday, December 22, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

Kinnaur/Rekong Peo: An Applied for Alto 800 car fell into a 300 meter deep gorge in Bhava Valley of District Kinnaur. There were 3 people in the car, who have died. car accident Kinnaur Rekong Peo. Those killed in the accident have been identified as Babu Ram son Bhup Singh resident of Katgaon tehsil Nichar district Kinnaur, Sunil and Kundan resident of Nepal. This incident happened last night, the information of which was received by the police administration in the morning.

Kinnaur/Rekong Peo : District Kinnaur की Bhava Valley में एक एप्लाइड फॉर आल्टो 800 कार 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में 3 लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई है।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान बाबू राम पुत्र भूप सिंह निवासी Katgaon tehsil Nichar district Kinnaur, सुनील और कुंदन निवासी नेपाल के रूप में हुई है। यह हादसा बीती रात को हुआ, जिसकी सुचना पुलिस प्रशासन को सुबह मिली।

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात बाबू राम अपनी आल्टो कार में सुनील व कुंदन के साथ कटगांव की ओर जा रहा था कि शरपा कालोनी के पास Pathankot नामक स्थान पर एक मोड़ पर चालक कार से नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार सड़क मार्ग से निकल कर भावा खड्ड में जा गिरी।

इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में आग भी लग गई, जिससे उसमें सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq ने हादसे की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular