Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal News200 मीटर खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौत, 4 महिलाएं घायल

200 मीटर खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौत, 4 महिलाएं घायल

Himachal Pradesh के Kullu जिले में कार हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं घायल हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, Kullu जिले के आनी उपमंडल के खनाग टांगोनाला की यह घटना है. Alto car 200 मीटर खाई में गिरी है. हादसे में ड्राइवर की मौत, जबकि 4 महिलाएं घायल हुए हैं. दरअसल, आनी से जलोड़ी की तरफ कार आ रही थी. खनाग के टांगो नाला के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में जा गिरी. कार में कुल 5 लोग सवार थे.

क्या कहती है पुलिस
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुँची और घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया गया है. और आनी अस्पताल में उपचार दिया गया है. एसपी ने कहा कि इस हादसे में ड्राइवर की मौत हुई है. वहीं, घायल महिलाएं चवाई क्षेत्र की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular