Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsतेज रफ्तार का कहर, 24 वर्षीय युवक की मौत ; Video Viral

तेज रफ्तार का कहर, 24 वर्षीय युवक की मौत ; Video Viral

मंडी जिले के सरकाघाट इलाके में एक कार दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना बीती रात नेरचौक बाजार में घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकाघाट के अपर बरोट गांव के लक्ष्मण दास का 24 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार नेरचौक के एक होटल में काम करता था.

जानकारी के अनुसार बीती रात भी वह होटल का काम निपटाकर अपने कमरे की तरफ पैदल जा रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक हवा में कई फीट ऊपर उछला और उसके बाद जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही बल्ह थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की कार्रवाई शुरू की।

आपको बता दे की कार चालक आरोपी का नाम राकेश पुत्र नागणू राम निवासी मंदरटांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular