Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsबेकाबू होकर नदी में गिरी दो भाइयों की कार एक की दर्दनाक...

बेकाबू होकर नदी में गिरी दो भाइयों की कार एक की दर्दनाक मौत

सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ (Rajgarh of Sirmaur district) के तहत उपतहसील पझौता की नेरीपुल-सनौरा सड़क (car accident Neripul-Sanaura road) पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत जबकि एक के घायल होने का सामाचार है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार एक आल्टो कार डिब्बर से शिलाबाग की तरफ आ रही थी कि अचानक ढ़लेया नामक स्थान पर बेकाबू होकर गिरि नदी में जा गिरी। हादसे के समय कार में 2 सगे भाई सुशील (27) पुत्र खजान सिंह व अनिल (30) पुत्र खजान सिंह गांव डिब्बर सवार थे।

आपको बता दे की हादसे में सुशील की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। अनिल कुमार को जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ओम प्रकाश ने मृतक के परिजनों को 25000 रुपए की फौरी सहायता प्रदान की है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular