Friday, January 10, 2025
HomeHimachal NewsNH पर कार खाई में गिरी, युवक की मौत

NH पर कार खाई में गिरी, युवक की मौत

पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे-707 (Paonta Sahib Shilai National Highway-707,) पर सतौन के पास कच्ची ढांक में कार के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेंद्र कुमार (33) पुत्र नारायण सिंह निवासी मानल पोस्ट ऑफिस सतौन (एचपी 36-0180) कार में सवार होकर पांवटा साहिब से सतौन की तरफ आ रहा था कि कच्ची ढांक के पास कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

कार के पीछे से निजी बस आ रही थी। कार को खाई में गिरते देख बस में बैठी सवारियाें ने उतर कर घायल युवक को खाई से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Civil Hospital Paonta Sahib) पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर (Paonta Sahib DSP Bir Bahadur) ने बताया कि कार के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular