Friday, November 22, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : कार खाई में गिरी, युवक की मौत

दर्दनाक हादसा : कार खाई में गिरी, युवक की मौत

The driver died after the car fell into a ditch near Jagar of Kalhani, Gram Panchayat of Saraj. According to the information, 23-year-old youth Mehr Chand was going to his house Ghat in his car by Thatch-Baghi road. The car went out of control as soon as it approached Jagar Mor and fell into a 200-metre deep drain. The car accident is said to have happened late at night.

सराज की ग्राम पंचायत कल्हणी के जगार के समीप कार के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवक मेहर चंद अपनी कार से थाच-बागी सड़क मार्ग से अपने घर घाट जा रहा था। जगार मोड़ के समीप पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और 200 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। कार दुर्घटना देर रात के समय की बताई जा रही है।

ब्यास नदी में मिला युवती का शव, भूतनाथ पुल से लगाई थी छलांग

घटना के दौरान चालक महेर चंद गाड़ी से बाहर छिटक गया और पत्थरों के बीच जा गिरा, जहां पर उसके सिर पर गहरी चोट के कारण काफी खून बह गया था। दुर्घटना का पता अगली सुबह चल पाया जब स्थानीय लोगों ने गाड़ी को नाले में गिरे हुए देखा। ग्रामीण आनन-फानन में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल को बेहोशी की हालत में तुंरत मंडी अस्पताल (Mandi Hospital) पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने उसे आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रैफर कर दिया लेकिन उसने शिमला पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

हिमाचल : राशन डिपो का नमक खाने लायक नहीं, जांच में खुलासा

Superintendent of Police Mandi Shalini Agnihotri ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक चालक का पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

SDM Balichowki Siddharth Acharya ने कहा कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि दे दी है। कल्हणी पंचायत के उपप्रधान रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि मृतक मेहर चंद पुत्र मोती राम शिक्षा विभाग में फोर्थ क्लास कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। 2 वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसकी एक बेटी भी है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular