Wednesday, January 8, 2025
HomePunjabकार-बस में टक्कर : पति-पत्नी और मां सहित 6 की मौत

कार-बस में टक्कर : पति-पत्नी और मां सहित 6 की मौत

डमटाल के मोहटली गांव से पंजाब गए एक परिवार की कार मानसा के जोगा नामक स्थान पर बस की चपेट में आ गई, जिससे कार में सवार छह लोगां की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।मरने वालों में एक ही परिवार के पति-पत्नी और मां भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहटली के तरसेम सिंह, अपनी पत्नी पिंकी और मां भोली देवी के साथ अपने दो वर्षीय बेटे को माथा टिकाने पंजाब के मानसा शहर के हरिके नाम जगह में गए थे। वहीं उसने पंजाब निवासी अपने रिश्तेदारों के भी चार सदस्यों को भी कार में बिठा लिया। माथा टेकने के बाद घर लौटते समय मानसा के गांव जोगा में कार एक निजी बस टकरा गई।

इस दर्दनाक हादसे में तरसेम सिंह, उसकी पत्नी पिंकी और मां भोली की मौत हो गई। इसके अलावा तरसेम के अमृतसर के रहने वाले तीन अन्य रिश्तेदारों की भी मौत हो गई। हादसे में रिश्तेदार की 11 वर्षीय लड़की और तरसेम सिंह का दो वर्षीय बेटा ही बचे हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जांच अधिकारी डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया की दुर्घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
RELATED ARTICLES

Most Popular