मंडी जिला के तहत आते नाचन क्षेत्र के रजवाड़ी किलिंग सड़क में एक कार 50 फुट गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक घायल का नेरचौक मेडिकल काॅलेज में उपचार चल रहा है।
डीएसपी बल्ह प्रणव चौहान ने जानकारी दी कि नाइटला निवासी रणबीर ने फोन पर सूचना दी कि रजवाड़ी सड़क में एक कार (एचपी 58ए-2614) अनियंत्रित होकर रौ (नाइटला) के पास 50 फुट नीचे खाई में गिर गई है, जिसमें सवार चारों लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक लाया गया, जहां पर विजय कुमार (39) पुत्र दत्त राम निवासी पिंगला सरकाघाट की मौत हो गई।