Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : पशु को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई...

दर्दनाक हादसा : पशु को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार

नैशनल हाईवे देहरा-कांगड़ा पर बनखंडी हरिपुर दोसड़का के पास शुक्रवार सुबह एक अरटिगा कार (पीबी 70एफ-9079) बेसहारा पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें कार चालक को हल्की चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सिविल अस्पताल देहरा ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा शुक्रवार सुबह 10 बजे हुआ जब यह कार देहरा की तरफ जा रही थी। हरिपुर दोसड़का के पास अचानक बेसहारा पशु कार के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कार के दोनों एयरबैग खुल गए और चालक सुरक्षित बच गया।

वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी रानीताल से हैड कांस्टेबल यशपाल और ऑनरेरी हैड कांस्टेबल विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर उक्त दुर्घटना का जायजा लिया। कार चालक ने बताया कि वह बैजनाथ से जीरकपुर जा रहा था कि इसी दौरान बनखंडी के समीप उसकी कार के सामने बेसहारा पशु आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकरा गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular