Saturday, December 21, 2024
HomeChamba News200 मीटर नीचे खाई में गिरी कार, पांच लोग घायल

200 मीटर नीचे खाई में गिरी कार, पांच लोग घायल

Seeing the vehicle falling, villagers reached the spot and took the injured to the road. The police was also informed about the accident. Police took the injured to the hospital where they are undergoing treatment. MS Dr. Ashok Kumar of Medical College Chamba said that the condition of the injured is stable. At the same time, the police have started investigating the cause of the accident by registering a case.

Himachal Pradesh’s Chamba जिले में कुंडी-तुर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कुंडी से आगे कुछ दूरी पर चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। जिस वजह से हादसा हो गया। गाड़ी लुढ़कती हुई सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

वाहन गिरता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाया। पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। Medical College Chamba के एमएस डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है। वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular