Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक मोत : खड्ड पार करते डूब गई कार, एक की...

दर्दनाक मोत : खड्ड पार करते डूब गई कार, एक की मौत

जिला मंडी के सराज में जंजैहली मार्ग पर भेखली खड्ड में बने वैकल्पिक रास्ते में पानी बढ़ने से इससे गुजर रही कार बीच में ही फंस गई। देखते ही देखते कार पानी में डूब गई। कार में दंपती समेत तीन लोग सवार थे। लिफ्ट लेकर जा रहे एक व्यक्ति की पानी में डूबकर मौत हो गई। दंपती को पुल के निर्माण में लगे मजदूरों ने बड़ी मुश्किल से निकाला। भेखली पुल के निर्माण कार्य चलने के कारण खड्ड से ही वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है।

मृतक की पहचान नरोतम राम पुत्र तवारु राम निवासी भेखली तहसील थुनाग के रूप में हुई है। कार में कश्मीर चंद पुत्र लश्करी राम और उनकी पत्नी जमना कुमारी निवासी बामु जाहू थे। बताया जा रहा है कि खड्ड में पानी के तेज बहाव को देखते हुए वाहन रोके जा रहे थे। आरोप है कि कार चालक ने बात नहीं मानी और गाड़ी खड्ड में उतार दी। एसडीएम पारस अग्रवाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 10 हजार रुपये दिए गए हैं। उधर, एएसपी आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। छानबीन की जा रही है।

हादसे के कुछ क्षणों पहले ही ली थी लिफ्ट
कार हादसे से जान गंवाने वाले नरोत्तम राम ने कुछ देर पहले ही लिफ्ट ली थी। कश्मीर सिंह अपनी पत्नी के साथ ऑल्टो कार (एचपी 15-1118) में भेखली से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में नरोत्तम राम ने उनसे लिफ्ट मांगी। इसके कुछ ही दूर बाद हादसा हो गया। 

पुल का चल रहा काम, खड्ड से बनाया है वैकल्पिक रास्ता
भेखली खड्ड पर पुल का काम चल रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में खड्ड के रास्ते से ही गाड़ियां गुजर रही हैं। अमूमन यहां पानी बेहद कम रहता है। ऐसे में खड्ड से ही वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार किया गया है। एसडीएम के अनुसार यहां रोज वाहन गुजरते हैं। पुल का निर्माण कुछ समय पहले से चला है। तब तक के लिए वाहनों को खड्ड के रास्ते से ही गुजारा जा रहा है। कई वाहनों ने वहां से गुजरने के लिए तैयार थे, उन्हें रोका भी गया, लेकिन कार चालक नहीं माना और गाड़ी खड्ड में उतार दी और हादसा हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular