नेरूवा से लगभग 10 किलोमीटर दुर ‘शामठा’ (ग्राम पंचायत चंयजन) के पास शामठा टिक्करी सड़क पर एक मारूति कार UK 07D 8436 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । कार हादसे निकाराम 35 पुत्र स्व०देवू गांव पालैंअ (Paloun) नेरूवा की मौत हो गई। कार सड़क से करीब 100 मीटर नीचे नाले में जा गिरी है ।