Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsकार के खाई में गिरने से 29 साल की काजल की दर्दनाक...

कार के खाई में गिरने से 29 साल की काजल की दर्दनाक मौत

शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के तहत नेरवा के पास एक कार के खाई में गिरने से युवती की मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को चौपाल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी रैफर किया गया, जहां वह उपचाराधीन है, जबकि युवती के शव का पोस्टमार्टम करवा देह परिजनों को सौंप दी है।

चौपाल पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट में वीरेंद्र नेगी पुत्र स्व. परस राम निवासी गांव मनकोली डाकघर नेरवा तहसील चौपाल (Post office Nerwa tehsil Chaupal) ने बताया कि वह अपने बगीचे में काम कर रहा था तो उसी समय गाड़ी (HP 08A-1562) लखावटी से नेवटी आ रही थी। जब यह गाड़ी मनकोली पहुंची तो वह सड़क से नीचे गिर गई।

इस हादसे में काजल (29) पुत्री विजय पाल निवासी गांव नेवटी डाकघर नेरवा की मौत हो गई, जबकि चालक उदित पुत्र चंद्र सिंह निवासी गांव नेवटी डाकघर नेरवा को पीठ, गर्दन व बाजू में गहरी चोटें आई हैं। यह हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है और पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular