Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : खाई में गिरी गाड़ी, महिला की मौत, 9 घायल

अति दर्दनाक : खाई में गिरी गाड़ी, महिला की मौत, 9 घायल

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सड़क हादसे में महिला की मौत और नौ लोग घायल हो गए हैं. हादसा गुरुवार को हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले के हरिपुरधार-गहल रोड पर खलिया के पास एक महिंद्रा मैक्स गाड़ी के खाई में गिर गई. गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया हैं. गाड़ी हरिपुरधr से स्वारिया लेकर गहल डीमाइना जा रही थी और इसमें 10 सवारियां बैठी थी. ड्राइवर ने खलिया के पास गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी 50 फुट गहरी खाई में गिर गई.

हादसे की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फेल गई. बड़ी संख्या में लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी हरिपुरधार ले आए. हादसे में गेहल गांव की 70 वर्षीय जेयंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि गवाहू निवासी गोपाल ठाकुर स्पूत्र सही राम उम्र 45 वर्ष, राधा देवी वाइफ ऑफ दीप राम गेहल 40 वर्ष, अनीता देवी वाइफ ऑफ वेदप्रकाश डाहर 30, हरदेव ड्राइवर बड़वा उमर 38 राजेंद्र सिंह सन ऑफ बलिराम गहल 42, नीलम डॉटर ऑफ गुमान सिंह डीमाइना 22, बबीता देवी सांगना विद्या देवी व रणदीप सन ऑफ रतन सिंह घायल हुए है. घायलों को 10 10 हजार की फौरी राहत राशि प्रदान की गई हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular