Monday, January 20, 2025
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक हादसा : कीचड़ पर पलटी कार

अति दर्दनाक हादसा : कीचड़ पर पलटी कार

Car overturned Pathankot-Mandi National Highway

आपको बता दे की सोमवार सुबह हुई बारिश के कारण पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 32 मील के पास फोरलेन कार्य के चलते भारी फिसलन हो गई, जिससे सुबह एक कार फिसल कर पलट गई।

आपको बता दे की भगवान का शुक्र रहा कि कार सवार को कोई चोट नहीं आई, वहीं इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों का लंबा जाम लग गया।

मार्ग पर भारी कीचड़ के कारण वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं एवं एक किलोमीटर का सफर तय करने में वाहनों को एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा है। 32 मील के दोनों ओर दो-दो किलोमीटर तक जाम लगा रहा।

प्रतिदिन जाने वाले यात्री, स्कूली बच्चे, शिक्षक, कर्मचारी जाम में बुरी तरह फंस गए। राहगीरों के कपड़े कीचड़ से खराब हो गए। जब भी थोड़ी बहुत बारिश होती है, तो यहां पर जाम लग ही जाता है। जाम में फंसे लोगों ने कंपनी से आग्रह किया है कि इस समस्या का समाधान किया जाए।

WhatsApp Now :- https://wa.link/v2pip4

RELATED ARTICLES

Most Popular