Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : घर छुट्टियां बिताने आये 36 वर्षीय सैनिक की करंट...

अति दर्दनाक : घर छुट्टियां बिताने आये 36 वर्षीय सैनिक की करंट लगने से मौत

A case of death of a soldier has come to light due to electrocution in Karsog. Police have registered a case and started investigation. According to the information received, a 36-year-old soldier posted in the Indian Army died near the telephone exchange in Baral at around 10.30 am on Monday.

करसोग में बिजली का करंट लगने से एक सैनिक के मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे बरल में टेलीफोन एक्सचेंज के समीप भारतीय सेना में तैनात 36 वर्षीय सैनिक की मौत हो गई।

जब वह घर के पास ही निजी पार्किंग में था उस वक्त अचानक करंट लग गया। जिस वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सैनिक ख़ूबराम पुत्र भदरू करसोग में स्थित अपने घर में परिवार के साथ छुट्टियां बताने आया था। बताया जा रहा है कि ख़ूबराम गांव माटन डाकघर कटवाची उपतहसील पांगणा का स्थायी निवासी था। वह अपने माता पिता को किसी कार्य से लेकर करसोग आए थे।

जयराम के बोल : हिसाब मांगेंगे तो हमें कोई कठिनाई नहीं पर तुम भी 50 वर्षों का हिसाब दो

इस बीच अचानक जब वह करसोग स्थित अपने घर से तहसील की तरफ अपने पिता के पास जाने के लिए निकले तो थोड़ी ही दूरी पर पार्किंग में करंट लगने से ख़ूबराम पूरी तरह से झुलस गया। जिस पर ग्रामीणों की मदद से सैनिक को उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय करसोग ले जाया गया।

Jairam Sarkar is building a parking-shopping complex by demolishing the school, students protested

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सैनिक की एक दिन बाद मंगलवार को छुट्टियां खत्म हो रही थी, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। सैनिक अपने पीछे एक लड़का व एक लड़की छोड़ गए है। इस हादसे से परिवार को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा है। तहसीलदार करसोग राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि खूब राम पार्किंग में करंट लगने से मौत हो गई है। जो सेना में कार्यरत था। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 15 हजार की राहत राशि जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

A case of death of a soldier has come to light due to electrocution in Karsog. Police have registered a case and started investigation. According to the information received, a 36-year-old soldier posted in the Indian Army died near the telephone exchange in Baral at around 10.30 am on Monday. When he was in the private parking near the house, suddenly he got electrocuted. Because of which he died on the spot. Soldier Khubram’s son Bhadru had come to his home located in Karsog for a holiday with his family. It is being told that Khubram village was a permanent resident of Matan post office Katwachi sub-tehsil Pangana. He had come to Karsog with his parents on some work.

RELATED ARTICLES

Most Popular