Himachal Bilaspur News In Hindi | Bilaspur की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.myhimachalnews.com/category/bilaspur-news/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Fri, 11 Oct 2024 11:54:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Himachal Bilaspur News In Hindi | Bilaspur की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.myhimachalnews.com/category/bilaspur-news/ 32 32 अति दर्दनाक हादसा : ब्रेक फेल होने से खेतों में पलटा ट्रक https://www.myhimachalnews.com/truck-overturned-dadhol-of-bilaspur-district/ https://www.myhimachalnews.com/truck-overturned-dadhol-of-bilaspur-district/#respond Fri, 11 Oct 2024 11:54:12 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7880 बिलासपुर जिला के दधोल में शक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गया। हादसे के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। उक्त हादसा निहारी से दधोल कलां सड़क पर पेश आया है। ट्रक चालक के अनुसार वह निहारी से दधोल कलां (कुट) […]

The post अति दर्दनाक हादसा : ब्रेक फेल होने से खेतों में पलटा ट्रक appeared first on Himachal News.

]]>
बिलासपुर जिला के दधोल में शक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गया। हादसे के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। उक्त हादसा निहारी से दधोल कलां सड़क पर पेश आया है। ट्रक चालक के अनुसार वह निहारी से दधोल कलां (कुट) की तरफ आ रहा था। इस दौरान ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आ गई, जिससे ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। इसके चलते ट्रक पहले सड़क किनारे खड़ी एक बाइक से टकराया और उसके बाद खेतों में जाकर पलट गया।

गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। बता दें कि निहारी-दधोल कलां सड़क पर वाहनों की आवाजाही काफी अधिक रहती है। सौभाग्यवश, हादसे के समय सड़क पर कोई अन्य वाहन सामने से नहीं आ रहा था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं हादसे को लेकर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।

The post अति दर्दनाक हादसा : ब्रेक फेल होने से खेतों में पलटा ट्रक appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/truck-overturned-dadhol-of-bilaspur-district/feed/ 0
अति दुखद : सीढ़ियों से गिरा 4 साल का रिशु दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/rishu-falls-from-stairs-barmana-bilaspur-district/ https://www.myhimachalnews.com/rishu-falls-from-stairs-barmana-bilaspur-district/#respond Thu, 22 Aug 2024 17:33:20 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7764 बिलासपुर जिला के बरमाणा थाना के तहत पंजगाईं में सीढ़ियों से गिरकर चार साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के समय बच्चा अपने भाई के साथ खेल रहा था। उसके माता-पिता भी मौके पर ही मजदूरी कर रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों का सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मिथुन […]

The post अति दुखद : सीढ़ियों से गिरा 4 साल का रिशु दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
बिलासपुर जिला के बरमाणा थाना के तहत पंजगाईं में सीढ़ियों से गिरकर चार साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के समय बच्चा अपने भाई के साथ खेल रहा था। उसके माता-पिता भी मौके पर ही मजदूरी कर रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों का सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार मिथुन चौहान निवासी गांव उचका जिला गोपालगंज बिहार और उसकी पत्नी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाईं में चल रहे निर्माण कार्य में लगे थे। उसके दोनो बेटे भी वहां पर खेल रहे थे। खेलते हुए बेटा रिशु (4) सीढ़ियों से गिर गया। उसके सिर पर चोट लगी। घायल बेटे को वह CHC Panjagain ले गए, जहां से Regional Hospital Bilaspur रेफर कर दिया।

क्षेत्रीय अस्पताल से AIIMS Bilaspur के लिए रेफर कर दिया। एम्स में उपचार के दौरान बेटे की मृत्यु हो गई। DSP Headquarters Madan Dhiman ने बताया है कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

The post अति दुखद : सीढ़ियों से गिरा 4 साल का रिशु दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/rishu-falls-from-stairs-barmana-bilaspur-district/feed/ 0
डिवाइडर से टकराई बाइक, 23 साल के सौरभ की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/bike-collided-with-divider-kiratpur-nerchowk-jhanduta-bilaspur/ https://www.myhimachalnews.com/bike-collided-with-divider-kiratpur-nerchowk-jhanduta-bilaspur/#respond Fri, 03 May 2024 05:29:46 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7186 बिलासपुर के झंडूता (Jhanduta Bilaspur) थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैहनाजट्टा में फोरलेन कीरतपुर-नेरचौक (four lane Kiratpur-Nerchowk) पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई और पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। […]

The post डिवाइडर से टकराई बाइक, 23 साल के सौरभ की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
बिलासपुर के झंडूता (Jhanduta Bilaspur) थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैहनाजट्टा में फोरलेन कीरतपुर-नेरचौक (four lane Kiratpur-Nerchowk) पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई और पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। महिला का इलाज एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) में चल रहा है।

आपको बता दे की हादसा बुधवार शाम को हुआ। पुलिस को दिए बयान में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि शाम के समय मंडी भराड़ी से भगेड़ की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार बाइक बैहनाजट्टा में हनुमान मंदिर के पास फोरलेन के डिवाइडर से टकरा गई। पीछे बैठी महिला और बाइक चला रहा युवक हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एक निजी कार से दोनों को एम्स पहुंचाया। वहां युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान सौरभ शर्मा (23) निवासी गांव ठाण डाकघर बरोटी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी (Baroti tehsil Sundernagar district Mandi) के रूप में हुई है। घायल महिला की पहचान सीमा निवासी बलोह जिला बिलासपुर (Baloh, District Bilaspur) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार महिला अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि DSP Headquarters Madan Dhiman ने की है।

The post डिवाइडर से टकराई बाइक, 23 साल के सौरभ की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/bike-collided-with-divider-kiratpur-nerchowk-jhanduta-bilaspur/feed/ 0
हिमाचल में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/speeding-car-accident-in-delag-barmana-bilaspur/ https://www.myhimachalnews.com/speeding-car-accident-in-delag-barmana-bilaspur/#respond Mon, 15 Apr 2024 11:04:22 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7061 हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में पुलिस थाना बरमाणा के तहत देलग के पास एक तेज रफ्तार कार 50 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं, एक दंपती गंभीर रूप से घायल है। घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी […]

The post हिमाचल में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में पुलिस थाना बरमाणा के तहत देलग के पास एक तेज रफ्तार कार 50 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं, एक दंपती गंभीर रूप से घायल है। घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए बयान में अमरेंद्र कुमार निवासी गांव कनौण डाकघर धौण कोठी तहसील सदर ने बताया कि यह घर से अपने ट्रक को लेकर खन्ना जा रहा था। यह देलग में नाले के पास अपने ट्रक को खड़ा कर साफ कर रहा था। उसी समय कंदरौर की ओर से एक तेज रफ्तार कार आई और मोड़ से नीचे 50 मीटर खाई में गिर गई।

कार में दो पुरुष और दो महिलाएं सवार थी। इन चारों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बुजुर्ग दंपती को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल दंपती का इलाज चल रहा है।

मृतकों की पहचान इस प्रकार है

मृतक दंपती की पहचान सुभाष कुमार (57) पुत्र धनीराम और रंजना देवी (55) निवासी गांव झज्जर डाकघर गेहड़वीं तहसील झंडूता के रूप में हुई है।

घायल दंपती की पहचान अंकुश कुमार और अंकिता कुमारी निवासी गांव झज्जर डाकघर गेहड़वीं तहसील झंडूता के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने की है।

The post हिमाचल में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/speeding-car-accident-in-delag-barmana-bilaspur/feed/ 0
28 साल का पटवारी व चौकीदार 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार https://www.myhimachalnews.com/patwari-arrested-red-handed-in-swarghat-bilaspur/ https://www.myhimachalnews.com/patwari-arrested-red-handed-in-swarghat-bilaspur/#respond Thu, 04 Apr 2024 05:52:43 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6973 हिमाचल के बिलासपुर जिला के तहत उपमंडल स्वारघाट (Swarghat under Bilaspur district) के पटवार सर्कल दबट मजारी (Patwarkhana Bassi of Patwar circle Dabat Mazari) के पटवारखाना बस्सी में तैनात पटवारी व चौकीदार (Patwari and Chowkidar) को राज्य भ्रष्टाचार रोधी एवं सतर्कता विभाग बिलासपुर (Vigilance Department, Bilaspur) की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते […]

The post 28 साल का पटवारी व चौकीदार 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल के बिलासपुर जिला के तहत उपमंडल स्वारघाट (Swarghat under Bilaspur district) के पटवार सर्कल दबट मजारी (Patwarkhana Bassi of Patwar circle Dabat Mazari) के पटवारखाना बस्सी में तैनात पटवारी व चौकीदार (Patwari and Chowkidar) को राज्य भ्रष्टाचार रोधी एवं सतर्कता विभाग बिलासपुर (Vigilance Department, Bilaspur) की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पटवारी हिमांशु कुमार (28) पुत्र संजय कुमार गांव बैहल कंडेला डाकघर बामटा तहसील थाना व जिला बिलासपुर व सहायक/चौकीदार नंदलाल (31) पुत्र हाकम सिंह गांव धरोट डाकघर लखनू तहसील श्री नयनादेवी जी को अमरीक सिंह निवासी गांव व डाकघर मजारी से उसकी भूमि के इंतकाल के बदले में रिश्वत मांग रहे थे।

अमरीक सिंह ने इसकी शिकायत राज्य भ्रष्टाचार रोधी एवं सतर्कता विभाग बिलासपुर की टीम से की। इसके बाद टीम ने रणनीति के तहत काम करते उक्त दोनों आरोपियों को रिश्वत के पैसों के साथ रंगे हाथों दबोच लिया।

आरोपियों के खिलाफ राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी थाना बिलासपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि उक्त पटवारी 8000 रुपए रिश्वत मांग रहा था और 5000 रुपए में सौदा तय हुआ था।

The post 28 साल का पटवारी व चौकीदार 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/patwari-arrested-red-handed-in-swarghat-bilaspur/feed/ 0
स्कूल के अंदर बैठकर टीचर ने पी शराब, बोला- जीवन में बहुत टेंशन है; देखें video https://www.myhimachalnews.com/teacher-drank-alcohol-while-sitting-inside-the-school/ https://www.myhimachalnews.com/teacher-drank-alcohol-while-sitting-inside-the-school/#respond Thu, 29 Feb 2024 17:08:14 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6776 बिलासपुर जिले के एक शासकीय स्कूल के एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शिक्षक शराब पीते हुए दिखाई दे रहा है। मामले में शिक्षा विभाग ने शराबी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शराबी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला […]

The post स्कूल के अंदर बैठकर टीचर ने पी शराब, बोला- जीवन में बहुत टेंशन है; देखें video appeared first on Himachal News.

]]>
बिलासपुर जिले के एक शासकीय स्कूल के एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शिक्षक शराब पीते हुए दिखाई दे रहा है। मामले में शिक्षा विभाग ने शराबी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शराबी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को निर्देश जारी किया है।

आपको बता दे की बीते दिनों मस्तूरी विकासखंड के मचहा शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक संतोष केंवट का स्कूल में शराबखोरी करते और धौंस जमाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद शराबखोर टीचर के खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। शराबी टीचर को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने इस संबंध में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को निर्देश जारी किया है। डीईओ की माने तो ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को संबंधित थाने में शराबखोर टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और जानकारी प्रस्तुत करने कहा गया है। इसके साथ ही टीचर के खिलाफ निलंबन की भी कार्रवाई की गई है।

The post स्कूल के अंदर बैठकर टीचर ने पी शराब, बोला- जीवन में बहुत टेंशन है; देखें video appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/teacher-drank-alcohol-while-sitting-inside-the-school/feed/ 0
अति दुखद : 11 माह के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत https://www.myhimachalnews.com/11-month-old-child-dies-falling-in-bucket-of-hot-water-sarkaghat/ https://www.myhimachalnews.com/11-month-old-child-dies-falling-in-bucket-of-hot-water-sarkaghat/#respond Sun, 18 Feb 2024 06:32:17 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6751 मंडी जिले के सरकाघाट इलाके में रहने वाले दूसरे राज्य के एक परिवार के 11 महीने के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई. प्रवासी विजय किशोर उर्फ ​​बंटी पुराने बस स्टैंड पर फल आदि बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। विजय किशोर की पत्नी अपने कामकाज में थी […]

The post अति दुखद : 11 माह के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत appeared first on Himachal News.

]]>
मंडी जिले के सरकाघाट इलाके में रहने वाले दूसरे राज्य के एक परिवार के 11 महीने के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई. प्रवासी विजय किशोर उर्फ ​​बंटी पुराने बस स्टैंड पर फल आदि बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।

विजय किशोर की पत्नी अपने कामकाज में थी विजी

आपको बता दे की वह काफी समय से सरकाघाट (Sarkaghat) में ही रह रहा है। प्रतिदिन की तरह वह सुबह ही अपनी दुकान के लिए निकल गया और दो बच्चे स्कूल चले गए। इसके बाद बंटी की पत्नी अपने कामकाज में जुट गई। उसने अपने सोए हुए 11 माह के बेटे को नहाने लिए पानी गर्म कर दिया और पानी की बाल्टी को बिस्तर के पास रखा था।

बच्चा गर्म पानी की बाल्टी में जा गिरा

कुछ काम के लिए वह कमरे से बाहर निकली ही थी कि पीछे से उसका सोया हुआ बेटा उठा और नीचे रखी गर्म पानी की बाल्टी में गिर गया। जब मां अंदर आई तो उसने देखा कि बच्चा बाल्टी में उलटा पड़ा हुआ है।

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

उसने चिल्लाते हुए बेटे को बाहर निकाला और पड़ोसियों की मदद से तुरंत अस्पताल ले जा गया जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। DSP Sanjeev Gautam ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।

The post अति दुखद : 11 माह के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/11-month-old-child-dies-falling-in-bucket-of-hot-water-sarkaghat/feed/ 0
HRTC बस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-bilaspur-bus-stand-hit-youth/ https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-bilaspur-bus-stand-hit-youth/#respond Thu, 08 Feb 2024 06:52:31 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6696 बिलासपुर न्यूज़ । बिलासपुर में बस स्टैंड के पास एचआरटीसी बस (HRTC bus near the bus stand in Bilaspur) की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। HRTC बस सुबह सरकाघाट से शिमला (Sarkaghat to Shimla) जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर […]

The post HRTC बस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>

बिलासपुर न्यूज़ । बिलासपुर में बस स्टैंड के पास एचआरटीसी बस (HRTC bus near the bus stand in Bilaspur) की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। HRTC बस सुबह सरकाघाट से शिमला (Sarkaghat to Shimla) जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

पुलिस के मुताबिक चालक ने बस मुख्य सड़क से अड्डे के अंदर ले जाने के लिए मोडी, उसी वक्त एक युवक नीचे की ओर जा रहा था। इसी दौरान युवक बस की चपेट में आ गया। चपेट में आने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दे की मृतक युवक की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश गांव कोलवीं डाकघर जबली तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस थाना सदर के तहत मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी शिव चौधरी ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post HRTC बस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-bilaspur-bus-stand-hit-youth/feed/ 0
NH पर HRTC बस और कार में जबरदस्त टक्कर, चालक की मौत https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-and-alto-car-accident-nauni-on-bilaspur-chandigarh-nh/ https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-and-alto-car-accident-nauni-on-bilaspur-chandigarh-nh/#respond Thu, 28 Dec 2023 17:05:29 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6629 हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है एक नया हादसा हुआ है जिसमें बिलासपुर-चंडीगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नौणी के पास HRTC की बस व एक आल्टो कार की (HRTC bus and Alto car accident Nauni on Bilaspur-Chandigarh NH ) हुई टक्कर में कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश कुमार […]

The post NH पर HRTC बस और कार में जबरदस्त टक्कर, चालक की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है एक नया हादसा हुआ है जिसमें बिलासपुर-चंडीगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नौणी के पास HRTC की बस व एक आल्टो कार की (HRTC bus and Alto car accident Nauni on Bilaspur-Chandigarh NH ) हुई टक्कर में कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश कुमार (31) निवासी गांव तलसरी जिला बिलासपुर (Talsri district Bilaspur) के रूप में हुई है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी (HRTC bus Sarkaghat-Delhi route) की यह बस सरकाघाट-दिल्ली रूट पर जा रही थी। जब यह बस पडगल-नौणी (Padgal-Nauni) के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही आल्टो कार से इसकी टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार चालक बुरी तरह घायल हो गया।

आपको बता दे की कार चालक को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी मुख्यालय शिव चौधरी ने बताया कि सदर पुलिस थाना में इस दुर्घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है व आगामी कार्रवाई जारी है

The post NH पर HRTC बस और कार में जबरदस्त टक्कर, चालक की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-and-alto-car-accident-nauni-on-bilaspur-chandigarh-nh/feed/ 0
कंगना रनौत का टिकट कंफर्म! BJP के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी https://www.myhimachalnews.com/kangana-ranaut-ticket-confirmed-lok-sabha-elections/ https://www.myhimachalnews.com/kangana-ranaut-ticket-confirmed-lok-sabha-elections/#respond Tue, 19 Dec 2023 17:49:33 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6587 बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) के चुनाव में हिस्सा लेने को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं. लेकिन अब उनके पिता ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. कंगना के पिता ने उनके लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) लड़ने के फैसले को स्वीकार कर लिया. हालांकि, पिता ने कहा कि बेटी […]

The post कंगना रनौत का टिकट कंफर्म! BJP के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी appeared first on Himachal News.

]]>
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) के चुनाव में हिस्सा लेने को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं. लेकिन अब उनके पिता ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. कंगना के पिता ने उनके लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) लड़ने के फैसले को स्वीकार कर लिया. हालांकि, पिता ने कहा कि बेटी कंगना कहां से चुनाव लड़ेंगी इसका फैसला बीजेपी करेगी.

कंगना रनौत के पिता अमरदीप ने खुलासा किया है कि कंगना बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व को करना है. अहम बात यह है कि कंगना ने दो दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनके कुल्लू स्थित आवास पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद चुनाव में उनकी भागीदारी को लेकर और चर्चा हुई. लेकिन अब उनके पिता ने खुलासा किया है कि कंगना चुनाव लड़ेंगी.

कंगना रनौत आरएसएस के कार्यक्रम में भी आईंं थी

बीते सप्ताह हिमाचल के बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से सोशल मीट कार्यक्रम करवाया गया था. इसमें भी कंगना पहुंची थी और कहा था कि आरएसएस की विचारधारा, उनकी विचारधारा से मेल खाती है. बता दें कि कंगना के मंडी लोकसभा सीट या फिर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं.

कंगना भांबला गांव सरकाघाट मंडी की रहने वाली हैं

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मंडी जिले के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भांबला गांव (Bhambla village of Sarkaghat Mandi district) की रहने वाली हैं। उन्होंने मनाली में अपना घर भी बनाया। उनका परिवार अब मनाली में ही रहता है. कुछ महीने पहले कंगना रनौत ने गुजरात के द्वारका में मीडिया से बात करते हुए साफ कर दिया था कि अगर भगवान की कृपा रही तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगी.

The post कंगना रनौत का टिकट कंफर्म! BJP के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/kangana-ranaut-ticket-confirmed-lok-sabha-elections/feed/ 0