Himachal Weather News | Weather Live Updates https://www.myhimachalnews.com/category/himachal-weather-news/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Thu, 14 Nov 2024 17:04:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Himachal Weather News | Weather Live Updates https://www.myhimachalnews.com/category/himachal-weather-news/ 32 32 Himachal Weather : हिमाचल में इस दिन होगी बारिश-बर्फबारी, कोहरे का भी अलर्ट https://www.myhimachalnews.com/rain-and-snowfall-in-himachal-weather/ https://www.myhimachalnews.com/rain-and-snowfall-in-himachal-weather/#respond Thu, 14 Nov 2024 17:04:52 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7914 हिमाचल प्रदेश के मंडी, बिलासपुर और ऊना के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम घना कोहरा पड़ने से परेशानी बढ़ गई है। कई स्थानों पर 200 मीटर तक ही विजिबिलिटी रह गई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान देर रात, सुबह के समय भाखड़ा बांध (बिलासपुर) के जलाशय क्षेत्र […]

The post Himachal Weather : हिमाचल में इस दिन होगी बारिश-बर्फबारी, कोहरे का भी अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के मंडी, बिलासपुर और ऊना के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम घना कोहरा पड़ने से परेशानी बढ़ गई है। कई स्थानों पर 200 मीटर तक ही विजिबिलिटी रह गई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान देर रात, सुबह के समय भाखड़ा बांध (बिलासपुर) के जलाशय क्षेत्र के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

17 और 18 नवंबर को बल्ह घाटी (मंडी), सुजानपुर (हमीरपुर) और ऊना के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश के इन क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में शीतलहर बढ़ गई है। ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शिमला में भी न्यूनतम तापमान गिर गया है।आज आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं।

विभाग के अनुसार 15 और 16 नवंबर को लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।

The post Himachal Weather : हिमाचल में इस दिन होगी बारिश-बर्फबारी, कोहरे का भी अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/rain-and-snowfall-in-himachal-weather/feed/ 0
Himachal Weather News: हिमाचल में बारिश से अभी राहत नहीं, भारी बारिश का अलर्ट जारी https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-news-heavy-rain-alert/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-news-heavy-rain-alert/#respond Fri, 16 Aug 2024 17:42:01 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7741 ताज़ा खबर के अनुसार मौसम विभाग ने हिमाचल के पांच जिलों में भारी बारिश (heavy rain alert Himachal) का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बाढ़ आने और बादल फटने जैसी घटनाओं की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में यह अलर्ट जारी हुआ है उनके आसपास रहने वाले लोगों को आगामी 48 घंटे तक […]

The post Himachal Weather News: हिमाचल में बारिश से अभी राहत नहीं, भारी बारिश का अलर्ट जारी appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार मौसम विभाग ने हिमाचल के पांच जिलों में भारी बारिश (heavy rain alert Himachal) का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बाढ़ आने और बादल फटने जैसी घटनाओं की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में यह अलर्ट जारी हुआ है उनके आसपास रहने वाले लोगों को आगामी 48 घंटे तक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

आपको बता दे की मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अलर्ट वाले जिलों में शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा शामिल हैं। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद आवाजाही करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बीते 24 घंटे से प्रदेश में 100 से ज्यादा सडक़ें बाधित हैं। इनमें शिमला जिला में सबसे ज्यादा 68 सडक़ें बंद हैं। भूस्खलन का असर इन सडक़ों पर देखने को मिला है। मंडी में 14 सडक़ें बाधित हैं, जबकि कुल्लू में 13 और कांगड़ा में एक दर्जन सडक़ों पर आवाजाही बीते 24 घंटे के दौरान प्रभावित हुई है। इनमें सबसे ज्यादा असर पालमपुर में देखने को मिला है। यहां सडक़ें बाधित होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

आपको बता दे की शुक्रवार को मौसम में हल्का सुधार होने के बाद PWD ने प्रभावित सभी सडक़ों पर कर्मचारियों को तैनात कर इन्हें बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। PWD ने आगामी 48 घंटे में नया भूस्खलन न होने की स्थिति में 80 फीसदी सडक़ों को बहाल कर लेने का दावा किया है। प्रदेश भर में 21 ट्रांसफार्मर और 11 पेयजल योजनाएं अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं।

The post Himachal Weather News: हिमाचल में बारिश से अभी राहत नहीं, भारी बारिश का अलर्ट जारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-news-heavy-rain-alert/feed/ 0
हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-10-districts-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-10-districts-of-himachal/#respond Wed, 07 Aug 2024 06:29:14 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7722 हिमाचल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बीती रात से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में लाहौल-स्पीति और किन्नौर (Lahaul-Spiti and Kinnaur) जिलों को छोड़कर शेष 10 जिलों में भारी बारिश (heavy rain in Himachal) की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने हिमाचल […]

The post हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बीती रात से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में लाहौल-स्पीति और किन्नौर (Lahaul-Spiti and Kinnaur) जिलों को छोड़कर शेष 10 जिलों में भारी बारिश (heavy rain in Himachal) की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने हिमाचल के लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों के पास न जाने की एडवाइजरी जारी की है। बारिश के बाद कई इलाकों में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है। अगले चार-पांच दिनों तक राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा। 8 और 9 अगस्त के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि 10 अगस्त के लिए फिर से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल कहां कितनी बारिश हुई

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में बीते 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 116.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा धौलाकुआं में 76.5, करसोग में 64.2, नाहन में 56.1, नारकंडा में 44.5, कटोला में 44.3, शिमला में 28, सोलन 19 और चम्बा में 14 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

राज्य में 748 करोड़ की संपत्ति को नुक्सान

प्रदेश में बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिसके चलते 200 से अधिक सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। वहीं 215 बिजली के ट्रांसफार्मर और 70 पेयजल योजनाएं ठप्प पड़ी हुई हैं। इससे कई क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब तक बरसात से 748 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति को नुक्सान हो चुका है। इस मानसून सीजन में अब तक 170 लोगों की सड़क हादसों, गिरने, पानी में डूबने, सांप के काटने इत्यादि से जान चली गई है। प्रदेश में 39 मकान पूरी तरह से धवस्त हो गए है जबकि करीब 177 मकानों को आंशिक तौर पर नुक्सान पहुंचा है।

The post हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-10-districts-of-himachal/feed/ 0
हिमाचल में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, फ्लैश फ्लड का अलर्ट https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal-2/ https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal-2/#respond Tue, 06 Aug 2024 09:27:34 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7716 ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अभी तीन दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी है। बता दें कि कई दिनों की भारी बारिश के कारण जलप्रलय की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश में जगह-जगह अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और 87 अन्य सड़कें बंद हो गई हैं। […]

The post हिमाचल में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, फ्लैश फ्लड का अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अभी तीन दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी है। बता दें कि कई दिनों की भारी बारिश के कारण जलप्रलय की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश में जगह-जगह अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और 87 अन्य सड़कें बंद हो गई हैं।

आपको बता दे की मौसम विभाग ने 7 और 8 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अगले 24 घंटों में कांगड़ा, शिमला, किन्नौर, चंबा, मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिलों के कुछ इलाकों में फ्लैश फ्लड अलर्ट जारी किया गया है। मौमस विभाग के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान है।

चंद्रभाग नदी का जलस्तर बढ़ा : हिमाचल पुलिस

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के चलते चंद्रभाग नदी का जल स्तर बढ़ गया है। लाहौल और स्पीति जिले में दो जगहों पर अचानक बाढ़ आ गई और जिंग जिंगबार के पास मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर पानी और मलबा आ गया। इसके चलते दारचा और सरचू पुलिस चेक पोस्ट पर अगले आदेश तक यातायात रोक दिया गया।

The post हिमाचल में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, फ्लैश फ्लड का अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal-2/feed/ 0
हिमाचल के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-alert-in-five-districts-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-alert-in-five-districts-of-himachal/#respond Thu, 25 Jul 2024 05:16:28 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7707 ताजा खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने पांच जिलों में 24 से 30 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। आपको बता दे की मंगलवार रात सबसे ज्यादा बारिश बैजनाथ में 85.0 एमएम, […]

The post हिमाचल के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
ताजा खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने पांच जिलों में 24 से 30 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

आपको बता दे की मंगलवार रात सबसे ज्यादा बारिश बैजनाथ में 85.0 एमएम, पालमपुर में 25.2, जोगिंद्रनगर में 18.0, धर्मशाला में 10.4, पांवटा साहिब में 7.6, सैंज में 7.5, काहू में 7.5, कसौली में 7.4 व शिमला में 5.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शिमला में बुधवार को हल्की धूप खिलने के साथ धुंध छाई रही। मानसून सीजन के चलते PWD ने बीते 24 घंटे में दस सडक़ों को दुरुस्त कर लिया है।

अब 15 सडक़ें बाधित बची हैं। मंडी में दस सडक़ें दुरुस्त कर ली हैं। अब यहां 12 सडक़ें बाधित बची हैं, जबकि तीन अन्य सडक़ें कांगड़ा और किन्नौर में बंद हैं। बिजली बोर्ड ने बीते 24 घंटे में 35 ट्रांसफार्मर दुरुस्त कर लिए हैं। अब 62 ट्रांसफार्मर प्रदेश भर में बंद हैं। इनमें सबसे ज्यादा 43 मंडी में बंद हैं, जबकि लाहुल-स्पीति में 15 और चंबा में चार ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। शिमला के ठियोग में एक पेयजल योजना बाधित है।

हिमाचल में मानसून सीजन के दौरान 390 करोड़ का नुकसान

अब तक के मानसून सीजन के दौरान 389 करोड़ 71 लाख रुपए का नुकसान प्रदेश भर में हुआ है। इसमें PWD को 157 करोड़ 21 लाख, जलशक्ति को 85 करोड़ और बिजली बोर्ड को 26 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मानसून के दौरान अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है। यह सभी वे

The post हिमाचल के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-alert-in-five-districts-of-himachal/feed/ 0
Himachal Weather : हिमाचल में 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-for-4-days-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-for-4-days-in-himachal/#respond Wed, 17 Jul 2024 11:14:23 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7682 हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। शिमला में भी आज सुबह कोहरा छाया हुआ थी . ऊना में बुधवार रात करीब 12 बजे झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है । बुधवार सुबह भी […]

The post Himachal Weather : हिमाचल में 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। शिमला में भी आज सुबह कोहरा छाया हुआ थी . ऊना में बुधवार रात करीब 12 बजे झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है । बुधवार सुबह भी भारी उमस से जनजीवन प्रभावित रहा।

लेकिन दोपहर होते ही बारिश शुरू हुई, जिससे करीब 15 दिन का सूखा खत्म हुआ। लोगों ने भी बाहर निकलकर कई दिन बाद हुई बारिश का आनंद लिया। वहीं कृषि के लिहाज से भी यह बारिश किसी वरदान के कम नहीं मानी जा रही। गैर सिंचित इलाकों में मक्की की बिजाई के बाद से बारिश नहीं हुई। बुधवार को बारिश होने से फसलों की वृद्धि में भी तेजी आएगी।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में 18 से 21 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में 23 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना है।

पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी

हिमाचल ट्रैफिक टूरिस्ट रेलवे पुलिस शिमला ने बरसात में पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है। पुलिस के अनुसार बरसात के चलते कुल्लू, मनाली, रोहतांग जाने वाली सड़कों में धुंध, जगह-जगह भूस्खलन से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

कहां कितनी बारिश हुई

बीती रात को ओलिंडा में 94.6, श्रीनयना देवी 44.8, बैजनाथ 32.0, रायपुर मैदान 20.0, धर्मशाला 14.4, कांगड़ा 13.8, ब्राह्मणी 11.2, नाहन 10.0 व मंडी में 8.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

The post Himachal Weather : हिमाचल में 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-for-4-days-in-himachal/feed/ 0
Himachal Weather : हिमाचल में भारी वर्षा की चेतावनी, 17 तक रहेगा येलो अलर्ट https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal/#respond Fri, 12 Jul 2024 05:45:07 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7663 हिमाचल में मानसून कमजोर (Monsoon in Himachal) पड़ गया है। गुरुवार को मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर यैलो बारिश की चेतावनी के बावजूद केवल राजधानी शिमला, धर्मशाला, कांगड़ा, डलहौजी, कसौली और सैंज में बारिश हुई, जबकि अन्य स्थानों पर मौसम साफ रहा। मौसम के साफ रहने के कारण 8 शहरों का […]

The post Himachal Weather : हिमाचल में भारी वर्षा की चेतावनी, 17 तक रहेगा येलो अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में मानसून कमजोर (Monsoon in Himachal) पड़ गया है। गुरुवार को मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर यैलो बारिश की चेतावनी के बावजूद केवल राजधानी शिमला, धर्मशाला, कांगड़ा, डलहौजी, कसौली और सैंज में बारिश हुई, जबकि अन्य स्थानों पर मौसम साफ रहा।

मौसम के साफ रहने के कारण 8 शहरों का तापमान 35 डिग्री के पार चला गया है, जिससे लोग उमस भरी गर्मी झेलने को लाचार हो गए हैं। ऊना में अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा जबकि राजधानी शिमला में 25.9 डिग्री रहा है। इसके अलावा भुंतर में 35.6, मंडी में 35, बिलासपुर में 36.3, हमीरपुर में 35.1, धौलाकुंआ में 35.1, बजौरा में 35 डिग्री तापमान रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार व शनिवार को मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में अनेक स्थानों जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है जबकि उसके बाद फिर से मानसून थोड़ा हल्का पड़ जाएगा।

अब तक सामान्य वर्षा, कई जगह नुक्सान तो कहीं अभी राहत

हिमाचल में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य वर्षा रिकार्ड हुई है। कुछ स्थानों पर बारिश ने कहर भी बरपाया है जबकि कुछ इलाकों में अभी तक राहत है। प्रदेश में मानसून ने बीते 27 जून को दस्तक दी है और बीते दो सप्ताह में विभिन्न घटनाओं में 49 लोगों की जान गई है, जबकि 2 लापता हैं। इसके अलावा 71 लोग चोटिल हुए हैं। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 11, सोलन में 7, कुल्लू में 6, बिलासपुर में 5, मंडी में 6, ऊना में 4, सिरमौर में 3, चम्बा व किन्नौर में 2-2 और हमीरपुर व शिमला में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। अभी तक राज्य में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। 27 जून से 11 जुलाई तक 175.78 करोड़ का नुक्सान हो चुका है।

The post Himachal Weather : हिमाचल में भारी वर्षा की चेतावनी, 17 तक रहेगा येलो अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal/feed/ 0
Weather Update Himachal : Rainfall is a disaster in Himachal https://www.myhimachalnews.com/weather-update-himachal-rainfall/ https://www.myhimachalnews.com/weather-update-himachal-rainfall/#respond Wed, 03 Jul 2024 16:53:06 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7633 Due to rain, the clouds of danger have started hovering over the Chandigarh-Manali National Highway once again. The NH has sunk by about one foot due to the sinking of the dam near Pandoh Dam. Due to this, now the movement of vehicles is taking place on only one lane. In the year 2023 also, […]

The post Weather Update Himachal : Rainfall is a disaster in Himachal appeared first on Himachal News.

]]>
Due to rain, the clouds of danger have started hovering over the Chandigarh-Manali National Highway once again. The NH has sunk by about one foot due to the sinking of the dam near Pandoh Dam. Due to this, now the movement of vehicles is taking place on only one lane. In the year 2023 also, during the rains, the entire part of the scissors turn near Pandoh Dam was washed away. To make it, a dam has been built here by spending about Rs 40 crore.

The dam installed on the NH in Four Mile has also sunk. Due to this, questions have started being raised on the quality of work. Cracks have started appearing at various places on the highway. Landslides have also occurred at various places on one lane near the scissors turn. Landslides are also occurring from the hill in Nine Mile between Mandi and Pandoh. Due to this, traffic remained halted for about a quarter of an hour on Wednesday afternoon. There are chances of rain in most parts of the state on Thursday as well. Heavy rains are likely to continue in most parts of the state from 5 to 7 July. The weather is likely to remain bad in the state till 9 July.

Highest rainfall in Katola of Mandi, Pandoh, Dharamshala, Mashobra

On Tuesday night, the highest rainfall of 154.4 was recorded in Katola of Mandi and 106 in Pandoh, 48 in Dharamshala, 45 in Mashobra, 34 in Mandi, 30 in Kufri-Sundernagar, 18 in Nahan, 22 in Palampur, 18 in Kangra, 13 in Narkanda, 11 in Barthin, 26 in Paonta Sahib, 12 in Dehra Gopipur and 8 mm in Shimla. In the last 48 hours, 562 percent more rain than normal was recorded in Mandi. The drain in Anaha village of Saraj Valley was flooded. Two bikes and a car got buried in the debris that came with the water. Which were pulled out with difficulty by the villagers.

Road to Baggi from Mandi to Parashar has completely collapsed

Due to heavy rains the road to Baggi from Mandi to Parashar has completely collapsed. On Wednesday power crisis deepened in many areas of Chamba and Mandi districts. Due to the rain 129 power transformers in Chamba district and 64 in Mandi stopped working. Besides this, vehicular movement was also halted on 17 roads in the state. Meanwhile, drizzle continued in the capital Shimla and Dharamsala on Wednesday. The weather remained mixed in other areas of the state. The humidity has increased due to the sunshine in the plain districts.

The post Weather Update Himachal : Rainfall is a disaster in Himachal appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/weather-update-himachal-rainfall/feed/ 0
Himachal Weather : हिमाचल में 8 जुलाई तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-issued-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-issued-in-himachal/#respond Tue, 02 Jul 2024 18:24:46 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7625 ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल में आगामी दिनों में मानसून खूब बरसेगा। प्रदेश में लगभग एक हफ्ते तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 8 जुुलाई तक भारी वर्षा व वज्रपात का यैलो अलर्ट जारी किया है। वहीं […]

The post Himachal Weather : हिमाचल में 8 जुलाई तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल में आगामी दिनों में मानसून खूब बरसेगा। प्रदेश में लगभग एक हफ्ते तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 8 जुुलाई तक भारी वर्षा व वज्रपात का यैलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं विभाग ने हिमाचल आने वाले पर्यटकों को भूस्खलन संभावित इलाकों और नदी-नालों के समीप न जाने की हिदायत दी है। हिमाचल में सोमवार रात को जमकर बारिश हुई, हालांकि मंगलवार को धर्मशाला और नाहन को छोड़कर अन्य हिस्सों में मौसम साफ बना रहा। वहीं शिमला में दिनभर धुंध छाई रही। इसके अतिरिक्त बीते 24 घंटों में आरएल बीबीएमबी में सर्वाधिक 77 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

तापमान में हुई हल्की गिरावट

प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने से मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शिमला में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। इसी तरह सुंदरनगर में 32.5 डिग्री, भुंतर में 36.4 डिग्री, कल्पा में 24.9 डिग्री, धर्मशाला में 28.5 डिग्री, ऊना में 35.6 डिग्री, नाहन में 27 डिग्री, सोलन में 27.5 डिग्री, मनाली में 28.2 डिग्री, कांगड़ा में 32.9 डिग्री, मंडी में 31.8 डिग्री, बिलासपुर में 33.9 डिग्री, हमीरपुर में 32.5 डिग्री, चम्बा में 36.3 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 26.2 डिग्री, कुफरी में 21.4 डिग्री, नारकंडा में 19 डिग्री, भरमौर में 31.2 डिग्री और रिकांगपिओ में तापमान 30.2 डिग्री सैल्सियस रहा।

क्या कहते हैं मौसम विभाग के निदेशक

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौसम 8 जुलाई तक खराब बना रहेगा। इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। कई हिस्सों में तेज हवाओं के चलने की आशंका है।

हिमाचल में बारिश शुरू होते ही भूस्खलन से सड़कें बंद

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार मंगलवार शाम तक राज्य में भूस्खलन से 6 सड़कें बंद हैं। इनमें मंडी जिला में 5 और कांगड़ा जिला में एक सड़क अवरुद्ध है। मंडी जिला के करसोग उपमंडल में 3 और सुंदरनगर व बालीचौकी में एक-एक सड़क बंद है।

कांगड़ा जिला के इंदौरा उपमंडल में भी एक सड़क पर आवागमन ठप्प है। वहीं आसमानी बिजली गिरने की वजह से चम्बा जिला में 3 ट्रांसफार्मर बंद हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगामी 24 घंटे में सड़कें खोल दी जाएंगी वहीं बिजली आपूर्ति भी बहाल कर दी जाएगी।

The post Himachal Weather : हिमाचल में 8 जुलाई तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-weather-heavy-rain-alert-issued-in-himachal/feed/ 0
मानसून की पहली ही बारिश से तबाही, जगह-जगह भूस्खलन, गाड़ियां दबीं https://www.myhimachalnews.com/destruction-due-to-the-first-rain-of-monsoon-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/destruction-due-to-the-first-rain-of-monsoon-himachal/#respond Fri, 28 Jun 2024 06:41:59 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7616 हिमाचल प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून ने प्रवेश करते ही तबाही मचाई है। इस बार पिछले साल के मुकाबले देरी से पहुंचे मानसून की पहली ही बारिश से शिमला में कई जगह भारी नुकसान हुआ है। शहर के मल्याणा, चमियाना, भट्टाकुफर, मिनी कुफ्टाधार व शुराला सहित अन्य स्थानों पर भारी बारिश से बड़ी मात्रा में […]

The post मानसून की पहली ही बारिश से तबाही, जगह-जगह भूस्खलन, गाड़ियां दबीं appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून ने प्रवेश करते ही तबाही मचाई है। इस बार पिछले साल के मुकाबले देरी से पहुंचे मानसून की पहली ही बारिश से शिमला में कई जगह भारी नुकसान हुआ है। शहर के मल्याणा, चमियाना, भट्टाकुफर, मिनी कुफ्टाधार व शुराला सहित अन्य स्थानों पर भारी बारिश से बड़ी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। सड़क किनारे पार्क कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। कई जगह भूस्खलन से नुकसान हुआ है। शुराला में निर्माणाधीन फोरलेन के मलबे से गाड़ियों को नुकसान हुआ है।

भट्टाकुफर में पहाड़ी से गाड़ियों पर पत्थर गिर गए हैं। इससे सड़क किनारे पार्क एक गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मिनी कुफ्ताधार का रास्ता मलबा आने से नाले में तब्दील हो गया। शहर की ईदगाह कॉलोनी में भी नुकसान हुआ है। डंगा गिरने से रास्ता बंद हो गया है। पगोग सड़क पर आए पत्थर और मलबा आने से आवाजाही प्रभावित रही। वहीं, जुन्गा रोड पर बारिश का पानी घरों में घुस गया। खलीनी में भी भूस्खलन हुआ है।

बीती रात को झमाझम बरसे बादल

गुरुवार रात को जुब्बड़हट्टी में 136.0, शिमला 84.0, गोहर 42.0, मशोबरा 38.0, सलापड़ 34.6, कुफरी 24.2, बिलासपुर 22.0, घागस 18.8, करसोग 18.2, काहू 16.0 और Pandoh में 12.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। देर रात हुई बारिश से गिरि में भी गाद आने से आपूर्ति घटी है। हालांकि ग्रामीण इलाकों में सूखे से बंद पड़ी पेयजल योजनाओं में फिर आपूर्ति शुरू होने से राहत मिली है।

कुनिहार-नालागढ़ मार्ग गुरुवार देर रात हुई भारी बारिश से बंद हो गया है। इसमें एक बार फिर से गंबर पुल के पास काफी मात्रा में मलबा आया है। वहीं पुल को भी खतरा हो गया है। तीन दिन पहले यहीं पर बादल फटने से काफी नुकसान हुआ था। फिलहाल लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। सड़क को खोलने का काम जारी है।

सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में आज से लगातार सात दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अंधड़ चलने का अलर्ट है। विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के शेष भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

4 जुलाई तक बारिश का सिलसिल लगातार जारी रहने का पूर्वानुमान है। इस साल मानसून सामान्य रहने के आसार हैं। 29 और 30 जून को कुछ स्थानों में भारी से भी भारी बारिश हो सकती है। जिला प्रशासन ने नदी-नालों के समीप न जाने की दी हिदायत जारी की है। एचआरटीसी चालकों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

खड़ामुख होली मार्ग पर सुहागा नामक स्थान के समीप सुबह करीब सात बजे भूस्खलन हो गया। इसके चलते वाहनों की आवाजाही थम गई। इस दौरान एक ट्रक गुजर रहा था। गनीमत यह रही कि ज्यादा मलबा ना गिरा अन्यथा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो सकता था। मामले की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को बहाल किया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही करीब तीन घंटो बार शुरू हुई।

24 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश हुई थी वर्ष 2023 में

वर्ष 2023 के दौरान मानसून सीजन ने कहर बरपाया था। प्रदेश के इतिहास में बीते वर्ष पहली बार सामान्य से 24 फीसदी अधिक बारिश होने से बाढ़ और बादल फटने की घटनाएं हुई। करीब 500 लोगों की मौत हुई थी। 15 हजार लोग बेघर हुए थे। इस दौरान प्रदेश में 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ था।

The post मानसून की पहली ही बारिश से तबाही, जगह-जगह भूस्खलन, गाड़ियां दबीं appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/destruction-due-to-the-first-rain-of-monsoon-himachal/feed/ 0