HRTC news today in hindi | Hrtc Latest News https://www.myhimachalnews.com/category/hrtc-news-today-in-hindi/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Thu, 14 Nov 2024 04:56:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png HRTC news today in hindi | Hrtc Latest News https://www.myhimachalnews.com/category/hrtc-news-today-in-hindi/ 32 32 HRTC बस के खुले पिछले टायर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-coming-from-holi-to-chamba/ https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-coming-from-holi-to-chamba/#respond Thu, 14 Nov 2024 04:56:16 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7910 होली से चम्बा आ रही एक HRTC bus के अचानक पिछले टायर खुल गए। चलती बस के टायर खुलने से बस में सवार सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बस सड़क में ही रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे। बस खराब […]

The post HRTC बस के खुले पिछले टायर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी appeared first on Himachal News.

]]>
होली से चम्बा आ रही एक HRTC bus के अचानक पिछले टायर खुल गए। चलती बस के टायर खुलने से बस में सवार सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बस सड़क में ही रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे। बस खराब होने के बाद भरमौर से चम्बा आ रही दूसरी बस में यात्रियों को जिला मुख्यालय चम्बा की तरफ रवाना किया।

एचआरटीसी बस रोजाना की तरह बुधवार को होली से चम्बा आ रही थी। इस दौरान बस जब जांघी के समीप पहुंची तो अचानक बस के पिछले दोनों टायर निकल गए। चालक ने गाड़ी को काफी धीमा चलाया हुआ था, जिसके चलते बस रुक गई। जांच में पता चला कि टायर के साथ लगी हब टूट गई और बस का टायर दूर जाकर गिरा। यहां मार्ग पर बड़ी खाइयां हैं तथा जरा-सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है।

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से भरमौर और होली रूट पर निगम द्वारा पुरानी व खटारा बसें भेजी जा रही हैं। कुछ दिन पहले करीब आधा दर्जन बसें बीच सड़क पर खराब हो चुकी हैं। कई बार खटारा बसें भेजने व बसों के अंदर बारिश का पानी गिरने का वीडियो भी सवारियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया जा चुका है।

HRTC प्रबंधन भले ही व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े वायदे करता हो लेकिन घाटे पर चल रही एचआरटीसी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्र होने के चलते कई बार क्षेत्र के लोग यहां पर नई बसे भेजने की गुहार प्रशासन व एचआरटीसी से लगा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

The post HRTC बस के खुले पिछले टायर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-coming-from-holi-to-chamba/feed/ 0
HRTC की बसों में अब सामान भेजने पर लगेगा डबल किराया https://www.myhimachalnews.com/fare-will-be-charged-for-sending-luggage-in-hrtc-buses/ https://www.myhimachalnews.com/fare-will-be-charged-for-sending-luggage-in-hrtc-buses/#respond Wed, 16 Oct 2024 11:14:24 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7892 त्योहारी सीजन में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में सामान ले जाना महंगा पड़ेगा। एचआरटीसी ने बसों में यात्री के साथ या बिना यात्री के सामान, सब्जियां, फल, फूलों के बक्से और अन्य सामान ले जाने के लिए माल ढुलाई शुल्क में संशोधन किया है। इसके तहत बैग, बैगेज, बॉक्स जिसमें किसी भी […]

The post HRTC की बसों में अब सामान भेजने पर लगेगा डबल किराया appeared first on Himachal News.

]]>
त्योहारी सीजन में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में सामान ले जाना महंगा पड़ेगा। एचआरटीसी ने बसों में यात्री के साथ या बिना यात्री के सामान, सब्जियां, फल, फूलों के बक्से और अन्य सामान ले जाने के लिए माल ढुलाई शुल्क में संशोधन किया है। इसके तहत बैग, बैगेज, बॉक्स जिसमें किसी भी आकार का ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ड्राई सामान, फल, नए बर्तन, कॉस्मेटिक आइटम, होजरी आइटम, दवाइयां और मेडिकल उपकरण शामिल हैं।

नए निर्देशों के अनुसार अब अगर कोई सवारी अपने साथ 0 से 5 किलोग्राम का सामान लेकर बस में सफर करती है तो उसे यात्री किराये का चौथा हिस्सा चुकाना होगा। 6 से 40 किलोग्राम सामान पर आधा टिकट और 41 से 80 किलोग्राम पर फुल यात्री का किराया लगेगा। अगर आप सफर किए बिना बस में सामान भेज रहे हैं तो 5 किलोग्राम तक यात्री टिकट का चौथा हिस्सा चुकाना पड़ेगा। 6 से 20 किलोग्राम सामाने भेजने पर यात्री टिकट का आधा किराया चुकाना पड़ेगा। 21से 40 किलोग्राम तक सामान भेजने पर पूरा टिकट लगेगा। अगर सामान 41 से 80 किलोग्राम के बीच है तो दो यात्रियों का किराया काटा जाएगा।

सरल भाषा में समझिए कैसे कटेगा किराया

उदाहरण के लिए अगर कोई मंडी से चंडीगढ़ के लिए कुल किराया 400 रुपये है। अगर कोई व्यक्ति चंडीगढ़ से मंडी के लिए 50 किलो सामान भेजता है तो अब उसे 800 रुपये किराया चुकाना पड़ेगा। अगर सवारी साथ है तो 50 किलोग्राम सामान ले जाने पर भी 800 रुपये ही किराया लगेगा। इस संबंध में एचआरटीसी के प्रबंधक निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने मंडी, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर के डिविजनल मैनेजर को पत्राचार कर दिया है। एचआरटीसी के निदेशक मंडल के अध्यक्ष की ओर से अनुमोदित प्रस्ताव 28-09-2024 के मद्देनजर यह संशोधन किया गया है।

एचआरटीसी ने बसों में यात्री के साथ या बिना यात्री के सामान, सब्जियां, फल, फूलों के बक्से और अन्य सामान ले जाने के लिए माल ढुलाई शुल्क में संशोधन किया है। इसके तहत अब अलग-अलग कैटागिरी में यात्रियों को सामान ले जाने पर किराया चुकाना पड़ेगा- रोहनचंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक, एचआरटीसी

The post HRTC की बसों में अब सामान भेजने पर लगेगा डबल किराया appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/fare-will-be-charged-for-sending-luggage-in-hrtc-buses/feed/ 0
HRTC बस के नीचे आने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत https://www.myhimachalnews.com/girl-dies-after-coming-under-hrtc-bus-jassur-kangra/ https://www.myhimachalnews.com/girl-dies-after-coming-under-hrtc-bus-jassur-kangra/#respond Tue, 15 Oct 2024 16:17:33 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7889 काँगड़ा जिला के व्यापारिक कस्बा जसूर में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के टायर के नीचे आने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर पंजाब निवासी निहारिका पुत्री निहाल जसूर सब्जी मंडी के पीछे खेल रही […]

The post HRTC बस के नीचे आने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
काँगड़ा जिला के व्यापारिक कस्बा जसूर में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के टायर के नीचे आने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर पंजाब निवासी निहारिका पुत्री निहाल जसूर सब्जी मंडी के पीछे खेल रही थी। पास में ही एचआरटीसी वर्कशॉप (HRTC workshop) भी है, जहां हिमाचल परिवहन की बस को बैक करते समय पीछे खेल रही बच्ची बस के पिछले टायर के नीचे आ गई, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

DSP Vishal Verma ने बताया कि बच्ची के परिजन सब्जी मंडी और एचआरटीसी वर्कशॉप के साथ झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं। ढोलक बनाने और बेचने का काम करते हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने निगम के बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

The post HRTC बस के नीचे आने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/girl-dies-after-coming-under-hrtc-bus-jassur-kangra/feed/ 0
हिमाचल में बड़ा हादसा : HRTC बस सड़क पर पलटी, एक यात्री की मौत, 16 घायल https://www.myhimachalnews.com/major-accident-in-himachal-hrtc-bus-overturned-on-the-road/ https://www.myhimachalnews.com/major-accident-in-himachal-hrtc-bus-overturned-on-the-road/#respond Sat, 07 Sep 2024 06:04:08 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7842 पठानकोट के मामून कैंट के पास बीती रात को हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक यात्री की माैत हो गई, जबकि 16 घायल हुए हैं। हादसा रात 3:00 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार चंबा से अमृतसर जा रही एचआरटीसी बस मामून कैंट के पास […]

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : HRTC बस सड़क पर पलटी, एक यात्री की मौत, 16 घायल appeared first on Himachal News.

]]>
पठानकोट के मामून कैंट के पास बीती रात को हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक यात्री की माैत हो गई, जबकि 16 घायल हुए हैं। हादसा रात 3:00 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार चंबा से अमृतसर जा रही एचआरटीसी बस मामून कैंट के पास अनियंत्रित हो सड़क पर पलट गई।

हादसे के वक्त बस में 41 यात्री माैजूद थे। हादसे के बाद घायलों को गाड़ियों के जरियेअस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की पुष्टि करते हुए आरएम शुगल सिंह ने बताया कि यात्रियों को दूसरी बस के जरिये गंतव्य तक भेजा गया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : HRTC बस सड़क पर पलटी, एक यात्री की मौत, 16 घायल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/major-accident-in-himachal-hrtc-bus-overturned-on-the-road/feed/ 0
हिमाचल में HRTC बस हादसा, चलती बस की एंड रोड खुली https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-accident-in-dharampur-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-accident-in-dharampur-himachal/#respond Fri, 06 Sep 2024 04:45:11 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7838 हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (HRTC) के धर्मपुर डिपो की एक बस सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। ये बस धर्मपुर से मढ़ी बल्याणा जा रही थी। इसी दौरान बस की एंड रोड़ खुल गई। गनीमत यह रही कि चालक ने बस को रोक दिया। आपको बता दे की यह बस प्रतिदिन की […]

The post हिमाचल में HRTC बस हादसा, चलती बस की एंड रोड खुली appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (HRTC) के धर्मपुर डिपो की एक बस सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। ये बस धर्मपुर से मढ़ी बल्याणा जा रही थी। इसी दौरान बस की एंड रोड़ खुल गई। गनीमत यह रही कि चालक ने बस को रोक दिया।

आपको बता दे की यह बस प्रतिदिन की तरह सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर गंतव्य के लिए निकली थी, जैसे ही लौंगणी कैंची मोड़ पर पांच बजकर छबीस मिनट पर पंहुची तो चालक को कुछ आवाज सुनाई दी जैसे ही गाड़ी को रोक कर देखा तो गाड़ी की एंड रोड़ टूटकर सड़क पर गिर गई थी।

यह हादसा एनएच 03 पर हुआ। यदि यह रोड़ सम्पर्क मार्ग पर टूट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि वहां से आगे एक किलोमीटर तक सीधी उतराई है। वहां बस को रोकना मुश्किल हो सकता था। हादसे के समय बस में करीब तीस से ज्यादा सवारियां सफर कर रही थी। एचआरटीसी डिपो धर्मपुर की बसों में सफर जान को जोखिम में डालना है, क्योंकि आए दिन बसें खड़ी हो जाती है।

हर तीसरे- चौथे दिन खराब हो जाती HRTC बस

बस में सफर कर रही सवारियों में सीता, कांता, बबली, शिवराम, भवन कुमार ने बताया कि जो इस इस रूट पर जो बस भेजी जाती है,वो हर तीसरे- चौथे दिन खराब हो जाती है।लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार व परिवहन निगम से धर्मपुर डिपो की खटारा बसों को बदलकर नई बसें भेजने का आग्रह किया।

जब इस बारे में धर्मपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा मौके पर मैकेनिक को भेज दिया गया, रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि एंड रोड़ कैसे खुली। रूट पर दूसरी बस को भेज दिया गया है।

The post हिमाचल में HRTC बस हादसा, चलती बस की एंड रोड खुली appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-accident-in-dharampur-himachal/feed/ 0
दर्दनाक हादसा : HRTC बस और कार की टक्कर, कार चालक….. https://www.myhimachalnews.com/road-accident-shimla-chandigarh-national-highway-5-kandaghat/ https://www.myhimachalnews.com/road-accident-shimla-chandigarh-national-highway-5-kandaghat/#respond Fri, 16 Aug 2024 10:22:07 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7738 ताज़ा खबर में आपको बता दे की शिमला-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे-5 पर कंडाघाट के निकट शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना(road accident Shimla-Chandigarh National Highway-5 Kandaghat) हो गई। इस हादसे में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC Bus ) की बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दोनों एयरबैग […]

The post दर्दनाक हादसा : HRTC बस और कार की टक्कर, कार चालक….. appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर में आपको बता दे की शिमला-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे-5 पर कंडाघाट के निकट शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना(road accident Shimla-Chandigarh National Highway-5 Kandaghat) हो गई। इस हादसे में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC Bus ) की बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए।

road accident Shimla-Chandigarh National Highway-5 Kandaghat

आपको बता दे की इस दुर्घटना में कार चालक को गंभीर चोटें आईं, जिसे पहले कंडाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे IGMC Shimla Hospital के लिए रैफर कर दिया है।

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिस पर कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

The post दर्दनाक हादसा : HRTC बस और कार की टक्कर, कार चालक….. appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/road-accident-shimla-chandigarh-national-highway-5-kandaghat/feed/ 0
हिमाचल की महिलाओं को लग सकता है बड़ा झटका : पूरी खबर एक क्लिक पर https://www.myhimachalnews.com/travel-in-hrtc-buses-at-only-50-percent-rates/ https://www.myhimachalnews.com/travel-in-hrtc-buses-at-only-50-percent-rates/#respond Mon, 15 Jul 2024 04:30:18 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7675 हिमाचल प्रदेश में सरकार कई वर्गों को सबसिडाइज्ड यात्रा सुविधा दे रही है, जिसमें कटौती हो सकती है। जिस तरह से सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली (125 units of free electricity) की राहत को बंद करने का निर्णय लिया है, उससे दूसरी सुविधाओं पर भी संकट खड़ा हो गया है। खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह […]

The post हिमाचल की महिलाओं को लग सकता है बड़ा झटका : पूरी खबर एक क्लिक पर appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में सरकार कई वर्गों को सबसिडाइज्ड यात्रा सुविधा दे रही है, जिसमें कटौती हो सकती है। जिस तरह से सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली (125 units of free electricity) की राहत को बंद करने का निर्णय लिया है, उससे दूसरी सुविधाओं पर भी संकट खड़ा हो गया है। खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले से यह कह रहे हैं कि कड़े फैसले लेने होंगे, जिनसे लोगों को परेशानी भी होगी, लेकिन हिमाचल के हितों में ये कड़वे फैसले लेने बेहद जरूरी हैं। ऐसे में HRTC के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं में कटौती हो सकती है।

वर्तमान में प्रदेश की महिलाओं को एचआरटीसी बसों के सफर में 50 फीसदी दरों पर ही सफर की सुविधा है और माना जा रहा है कि फ्री बिजली के बाद सरकार इसे बंद कर सकती है। इसमें भी कुछ मापदंड तय हो सकते हैं, क्योंकि इससे एचआरटीसी को 150 करोड़ से लेकर 170 करोड़ रुपए तक का नुकसान सालाना हो रहा है।

महिलाओं को यात्रा पर 50 फीसदी की छूट को बंद करने या फिर इसमें किसी तरह की कमी करने को लेकर भी अंदरखाते चर्चा चल रही है। अभी एचआरटीसी की तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव अलग से नहीं गया है, लेकिन घाटे के कारणों को लेकर एचआरटीसी द्वारा जो रिपोर्ट बनाई जा रही है, उसमें इसका भी जिक्र होगा।

एचआरटीसी को भारी नुकसान हो रहा

केवल इसी का नहीं, बल्कि इसमें दूसरी सुविधाओं का भी जिक्र होगा, जिनसे एचआरटीसी को नुकसान हो रहा है। लगातार हो रहे इस नुकसान की भरपाई एचआरटीसी नहीं कर पा रहा है और सरकार से इसकी एवज में जो ग्रांट इन ऐड मांगी जाती है, वह पूरी तरह से नहीं मिल पा रही है। क्योंकि सरकार की खुद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

एचआरटीसी इस समय महिलाओं को 50 फीसदी कम दरों पर यात्रा की सुविधा दे रही है, तो वहीं कई श्रेणियों को भी फ्री यात्रा दी जा रही है। इसमें पुलिस कर्मचारियों को मासिक 250 रुपए की कटौती पर यात्रा सुविधा मिलती है, जिनका टिकट नहीं कटता। वहीं मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मी भी प्रदेश में मुफ्त बस यात्रा में शामिल हैं। इनके अलावा दिव्यांगों को सुविधा दी जा रही है, वहीं कुछेक और श्रेणियां भी हैं, जिनको सुविधा मिल रही है।

20 जुलाई को प्रदेश सरकार के पास जाएगी रिपोर्ट

एचआरटीसी 20 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी। इस रिपोर्ट में इन सभी कारणों का उल्लेख होगा और बताया जाएगा कि इन सेवाओं के बदलने में निगम को कितना घाटा हो रहा है। महिलाओं को 50 फीसदी की छूट से सालाना 150 करोड़ से 170 करोड़ तक का नुकसान हो रहा है, वहीं अन्य सेवाओं से भी इतना ही नुकसान है। सरकार इस रिपोर्ट के आधार पर कोई बड़े निर्णय परिवहन क्षेत्र में भी ले सकती है, क्योंकि उसके सामने एचआरटीसी को घाटे से उबारने की बड़ी चुनौती है।

एचआरटीसी को 240 करोड़ रुपए का घाटा

पिछले दिनों उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने निगम की बैठक ली थी, जिसमें घाटे से उबारने को लेकर खासी गंभीरता दिखाई। उन्होंने ही अधिकारियों की कमेटी बनाकर रिपोर्ट देने को कहा है, जिस पर मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन दी जाएगी। बताया जाता है कि एचआरटीसी का कुल घाटा 240 करोड़ रुपए का है।

सुविधाओं में कमी कर बचेगा सरकार का पैसा

एचआरटीसी की यात्रा में सुविधाओं में कटौती करके प्रदेश सरकार का भी पैसा बचेगा, क्योंकि उसे हर महीने जो ग्रांट इन ऐड देनी पड़ती है, वह बचेगी, फिर हिमाचल पथ परिवहन निगम को खुद ही अपना काम चलाना होगा। इससे काफी ज्यादा पैसा निगम का भी बचेगा, जिसकी वित्तीय हालत खराब है।

The post हिमाचल की महिलाओं को लग सकता है बड़ा झटका : पूरी खबर एक क्लिक पर appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/travel-in-hrtc-buses-at-only-50-percent-rates/feed/ 0
पेंशन न मिलने पर HRTC पेंशनर्स में भारी रोष https://www.myhimachalnews.com/hrtc-pensioners-are-furious-over-not-getting-their-pension/ https://www.myhimachalnews.com/hrtc-pensioners-are-furious-over-not-getting-their-pension/#respond Thu, 11 Jul 2024 05:26:36 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7657 ताज़ा खबर के अनुसार जुलाई माह की 10 तारीख बीत जाने के बाद भी एचआरटीसी के हजारों पैंशनरों को पैंशन नहीं मिली है। ऐसे में निगम के पैंशनर्ज परेशान हैं। पैंशन न मिलने पर पथ परिवहन पैैंशनर्ज कल्याण संगठन शिमला इकाई की बैठक बुधवार को तारादेवी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष रामकृष्ण […]

The post पेंशन न मिलने पर HRTC पेंशनर्स में भारी रोष appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार जुलाई माह की 10 तारीख बीत जाने के बाद भी एचआरटीसी के हजारों पैंशनरों को पैंशन नहीं मिली है। ऐसे में निगम के पैंशनर्ज परेशान हैं। पैंशन न मिलने पर पथ परिवहन पैैंशनर्ज कल्याण संगठन शिमला इकाई की बैठक बुधवार को तारादेवी में संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर ने की। बैठक में पैंशन समय पर जारी न होने, पैैंशनरों को चिकित्सा भत्ता जारी न होने और 1-1-2016 से लंबित पड़े छठे वेतन आयोग के लाभों को जारी न करने को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रधान राजेंद्र ठाकुर, सचिव केसी चौहान और प्रैस सचिव देवेंद्र चौहान सहित अन्य शिमला के पैंशनर मौजूद रहे। बैठक में पैंशनरों ने एक मत में कहा कि निगम की पैंशनरों पर देनदारियां बढ़ती जा रही हैं।

जहां सरकार वित्तीय लाभों को देने में देरी कर रही है, वहीं अब पैंशन भी नहीं मिल रही है। पैंशनरों ने कहा कि निगम से सेवानिवृत्त हुए पैंशनर्ज उम्र के इस पड़ाव पर हैं जहां वे पैंशन पर निर्भर हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। पैंशनरों को अपनी दवाई के लिए भी पैंशन का इंतजार करना पड़ रहा है।

बैठक में फैसला लिया गया कि संगठन कैबिनेट के दिन मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से मिलेगा और पैंशनरों के साथ बैठक के लिए समय लेगा। वहीं मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से बैठक कर अपनी पूरी समस्याएं रखेगा। अगर उसके बाद भी सरकार वित्तीय लाभ जारी नहीं करती है तो संगठन संघर्ष की राह पकड़ेगा और आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

The post पेंशन न मिलने पर HRTC पेंशनर्स में भारी रोष appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hrtc-pensioners-are-furious-over-not-getting-their-pension/feed/ 0
HRTC चालक की हार्ट अटैक से दुखद मौत https://www.myhimachalnews.com/hrtc-driver-dies-of-heart-attack/ https://www.myhimachalnews.com/hrtc-driver-dies-of-heart-attack/#respond Thu, 27 Jun 2024 05:23:30 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7610 कांगड़ा जिले के संसारपुर टैरेस (Sansarpur Terrace Kangra) से दुखद खबर आई जहां एक HRTC चालक की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार HRTC चालक संजीव कुमार संसारपुर टैरस डिपो में तैनात था। रोज की तरह बस लेकर देहरा से 3:40 मिनट पर […]

The post HRTC चालक की हार्ट अटैक से दुखद मौत appeared first on Himachal News.

]]>
कांगड़ा जिले के संसारपुर टैरेस (Sansarpur Terrace Kangra) से दुखद खबर आई जहां एक HRTC चालक की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार HRTC चालक संजीव कुमार संसारपुर टैरस डिपो में तैनात था। रोज की तरह बस लेकर देहरा से 3:40 मिनट पर चला। करीब 7:45 पर दौलतपुर चौक पहुंचने पर उसकी तबीयत खराब होने लगी जिसके चलते उसे स्थानीय चालकों व परिचालकों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां रात्रि करीब 11 बजे संजीव कुमार ने दम तोड़ दिया। मृतक संजीव कुमार बढ़हार कांगड़ा का रहने वाला था।

आपको बता दे की चिकित्सकों का कहना है कि चालक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

The post HRTC चालक की हार्ट अटैक से दुखद मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hrtc-driver-dies-of-heart-attack/feed/ 0
हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा: HRTC बस के दुर्घनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मौत https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-accident-jubbal-tehsil-of-shimla/ https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-accident-jubbal-tehsil-of-shimla/#respond Fri, 21 Jun 2024 05:15:23 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7580 हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की जुब्बल तहसील के तहत कुडडू से गिल्टाड़ी की ओर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम रोहडू डिपो की बस के दुर्घनाग्रस्त होने से चालक परिचालक सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से दुर्घटना स्थल […]

The post हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा: HRTC बस के दुर्घनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की जुब्बल तहसील के तहत कुडडू से गिल्टाड़ी की ओर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम रोहडू डिपो की बस के दुर्घनाग्रस्त होने से चालक परिचालक सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, परिवहन निगम की बस सुबह करीब छह बजे कुडडू से गिल्टाड़ी गांव के लिए रवाना हुई। बस में चालक-परिचालक सहित सात लोग सवार थे। करीब चार किलोमीटर चलने के बाद बस पहाड़ी में ऊपर वाली सड़क से लुढक कर नीचे की सड़क पर रूकी है।

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, दो ने अस्पताल पहुंचने से पहले दंम तोड़ा है। तीन लोगों को उपचार के लिए रोहडू अस्पताल पहुंचा दिया है। मृतकों में चालक व परिचालक बताए जा रहे है। एसडीएम रोहडू ने मौके पर पहुंचे। हादसे के कारण का पता नहीं चला है। एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान ने हादसे की पुष्टी की है।

The post हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा: HRTC बस के दुर्घनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-accident-jubbal-tehsil-of-shimla/feed/ 0