India | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/category/india/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Thu, 11 Jul 2024 05:26:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png India | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/category/india/ 32 32 पेंशन न मिलने पर HRTC पेंशनर्स में भारी रोष https://www.myhimachalnews.com/hrtc-pensioners-are-furious-over-not-getting-their-pension/ https://www.myhimachalnews.com/hrtc-pensioners-are-furious-over-not-getting-their-pension/#respond Thu, 11 Jul 2024 05:26:36 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7657 ताज़ा खबर के अनुसार जुलाई माह की 10 तारीख बीत जाने के बाद भी एचआरटीसी के हजारों पैंशनरों को पैंशन नहीं मिली है। ऐसे में निगम के पैंशनर्ज परेशान हैं। पैंशन न मिलने पर पथ परिवहन पैैंशनर्ज कल्याण संगठन शिमला इकाई की बैठक बुधवार को तारादेवी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष रामकृष्ण […]

The post पेंशन न मिलने पर HRTC पेंशनर्स में भारी रोष appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार जुलाई माह की 10 तारीख बीत जाने के बाद भी एचआरटीसी के हजारों पैंशनरों को पैंशन नहीं मिली है। ऐसे में निगम के पैंशनर्ज परेशान हैं। पैंशन न मिलने पर पथ परिवहन पैैंशनर्ज कल्याण संगठन शिमला इकाई की बैठक बुधवार को तारादेवी में संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर ने की। बैठक में पैंशन समय पर जारी न होने, पैैंशनरों को चिकित्सा भत्ता जारी न होने और 1-1-2016 से लंबित पड़े छठे वेतन आयोग के लाभों को जारी न करने को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रधान राजेंद्र ठाकुर, सचिव केसी चौहान और प्रैस सचिव देवेंद्र चौहान सहित अन्य शिमला के पैंशनर मौजूद रहे। बैठक में पैंशनरों ने एक मत में कहा कि निगम की पैंशनरों पर देनदारियां बढ़ती जा रही हैं।

जहां सरकार वित्तीय लाभों को देने में देरी कर रही है, वहीं अब पैंशन भी नहीं मिल रही है। पैंशनरों ने कहा कि निगम से सेवानिवृत्त हुए पैंशनर्ज उम्र के इस पड़ाव पर हैं जहां वे पैंशन पर निर्भर हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। पैंशनरों को अपनी दवाई के लिए भी पैंशन का इंतजार करना पड़ रहा है।

बैठक में फैसला लिया गया कि संगठन कैबिनेट के दिन मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से मिलेगा और पैंशनरों के साथ बैठक के लिए समय लेगा। वहीं मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से बैठक कर अपनी पूरी समस्याएं रखेगा। अगर उसके बाद भी सरकार वित्तीय लाभ जारी नहीं करती है तो संगठन संघर्ष की राह पकड़ेगा और आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

The post पेंशन न मिलने पर HRTC पेंशनर्स में भारी रोष appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hrtc-pensioners-are-furious-over-not-getting-their-pension/feed/ 0
हिमाचल के आकाश देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के वीपी बने https://www.myhimachalnews.com/himachali-akash-becomes-vp-textile-company-vardhman/ https://www.myhimachalnews.com/himachali-akash-becomes-vp-textile-company-vardhman/#respond Fri, 03 May 2024 12:03:31 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7189 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले आकाश ठाकुर (Akash Thakur Vice President textile company Vardhaman) को देश की सबसे बड़ी कपड़ा कंपनी वर्धमान का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आकाश ठाकुर मूल रूप से मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र (Sarkaghat area of Mandi) की बलद्वाड़ा तहसील के कशमैला गांव के रहने वाले हैं। […]

The post हिमाचल के आकाश देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के वीपी बने appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले आकाश ठाकुर (Akash Thakur Vice President textile company Vardhaman) को देश की सबसे बड़ी कपड़ा कंपनी वर्धमान का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आकाश ठाकुर मूल रूप से मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र (Sarkaghat area of Mandi) की बलद्वाड़ा तहसील के कशमैला गांव के रहने वाले हैं।

आपको बता दे की आकाश ने +2 कक्षा तक की पढ़ाई विजय सीनियर सकेंडरी स्कूल मंडी और डीवी मंडी स्कूल से की। इसके बाद वल्लभ पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में एमए की पढ़ाई की और आईएमटी ग़ाज़ियाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की. वह एक राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं और उन्होंने साहसिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता है।

इसके अलावा आकाशा एक उम्दा गायक भी माने जाते हैं. उनके गए गीत ’’मां थी तो बात थी’’ को यू ट्यूब पर लोगों ने खूब सराहा था. वह आईआईएम मुम्बई के इन्डस्ट्री एक्सपर्ट हैं और आईआईएम, आईआईटी सहित देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर पढ़ाते हैं. इससे पहले आकाश रिलायन्स ग्रुप समेत अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों में शीर्ष पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. आकाश को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों, तेल और गैस, पेट्रोकेमिकल, ड्रग्स और फ़र्टिलाइज़र कम्पनियों में एशिया पैसिफिक, मिड्ल ईस्ट और भारत में काम करने का विशिष्ट अनुभव प्राप्त हैं.

आकाश ठाकुर को प्रतिष्ठित वर्धमान टेक्सटाइल्स में वाईस प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया है, जोकि न सिर्फ मंडी जिला के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. वर्धमान ग्रुप का वार्षिक टर्नओवर लगभग 1.1 बिलियन डॉलर का है और वर्धमान कम्पनी देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल उत्पादन कम्पनी के रूप में जानी जाती है. कंपनी की देश के विभिन्न राज्यों में अपनी उत्पादन इकाइयां चल रही हैं. कम्पनी वार्षिक 2,40,000 मीट्रिक टन यार्न और 220 मिलियन मीटर फैब्रिक का उत्पादन करती हैं. कंपनी द्वारा प्रत्यक्ष रूप से तीस हज़ार लोगों को रोजगार मिला हुआ है.

The post हिमाचल के आकाश देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के वीपी बने appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachali-akash-becomes-vp-textile-company-vardhman/feed/ 0
T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 ख‍िलाड़‍ियों को मिली जगह https://www.myhimachalnews.com/indian-team-announced-for-t20-world-cup/ https://www.myhimachalnews.com/indian-team-announced-for-t20-world-cup/#respond Tue, 30 Apr 2024 11:05:09 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7162 टी20 विश्व कप टीम (T20 World Cup team India) की आज घोषणा हो गई है। टीम के कप्तान रोह‍ित शर्मा होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान किया। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने 15 ख‍िलाड़‍ियों को चुना गया। भारतीय टीम इस प्रकार है रोहित शर्मा (कप्तान), […]

The post T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 ख‍िलाड़‍ियों को मिली जगह appeared first on Himachal News.

]]>
टी20 विश्व कप टीम (T20 World Cup team India) की आज घोषणा हो गई है। टीम के कप्तान रोह‍ित शर्मा होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान किया। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने 15 ख‍िलाड़‍ियों को चुना गया।

भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप:

  1. ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
  2. ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
  3. ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
  4. ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

वहीं, टी20 विश्व कप के कारण इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान टी20ई के लिए आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ से चूक जाएंगे। इंग्लैंड ने पहले ही संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में आगामी टी20 विश्व कप के लिए यात्रा करने के लिए अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है, और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह भी खुलासा किया है कि जो लोग इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं ( आईपीएल) 2024, वापस यात्रा करेंगे और टूर्नामेंट के बाद के चरणों से चूक जाएंगे।

The post T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 ख‍िलाड़‍ियों को मिली जगह appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/indian-team-announced-for-t20-world-cup/feed/ 0
घर पर ऐसे धोएं अपनी कार, चमक उठेगी नई जैसी, जानें पूरी डिटेल https://www.myhimachalnews.com/wash-your-car-at-home-like-this/ https://www.myhimachalnews.com/wash-your-car-at-home-like-this/#respond Sun, 10 Mar 2024 17:33:10 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6884 आजकल हर कोई अपनी कार का ख्याल रखता है और धूल-मिट्टी वाली कारें बहुत गंदी दिखती हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग अपनी कार को धुलवाने के लिए सर्विस सेंटर ले जाते हैं। इस खबर में हम आपके साथ ऐसे टिप्स शेयर करते हैं जिससे आप घर पर ही अपनी कार अच्छे से धो सकते हैं। […]

The post घर पर ऐसे धोएं अपनी कार, चमक उठेगी नई जैसी, जानें पूरी डिटेल appeared first on Himachal News.

]]>
आजकल हर कोई अपनी कार का ख्याल रखता है और धूल-मिट्टी वाली कारें बहुत गंदी दिखती हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग अपनी कार को धुलवाने के लिए सर्विस सेंटर ले जाते हैं। इस खबर में हम आपके साथ ऐसे टिप्स शेयर करते हैं जिससे आप घर पर ही अपनी कार अच्छे से धो सकते हैं। साथ ही यह आपकी कार को चमकदार बनाए रखने में मदद करता है।

कार शैंपू का करें उपयोग

घर पर कार धोते (Car washing at Home) समय अक्‍सर लोग सामान्‍य साबुन का उपयोग करते हैं। इसकी जगह कार को अगर खास तौर पर बनाए गए शैंपू से धोया जाता है, तो कार को ज्‍यादा बेहतर तरीके से साफ करने में मदद मिलती है। घर पर उपयोग होने वाले साबुन से कार को धोने पर पेंट खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन कार शैंपू का उपयोग करने से न तो पेंट खराब होता है और न ही कार को किसी अन्‍य तरह का नुकसान होता है।

धोते समय खास कपड़े का करें उपयोग

कभी भी कार को घर पर धोते समय सामान्‍य कपड़े का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से कार के पेंट पर हल्‍के स्‍क्रैच आ जाते हैं, जो बाद में काफी खराब लगते हैं। बाजार में माइक्रोफाइबर कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। जिनसे कार को आसानी से साफ किया जा सकता है। कार को शैंपू से धोने के बाद इस तरह के कपड़े से बाहरी सतह पर लगी गंदगी को साफ किया जा सकता है। इसके अलावा बाद में भी इस तरह के सूखे कपड़े से कार को अच्‍छी तरह साफ करने में मदद मिलती है।

कार पॉलिश का करें उपयोग

जब भी कार को अच्‍छी तरह से घर पर धोया जाता है, तो उसके बाद कुछ समय के लिए कार को सूखने के लिए छोड़ देना चाहिए। इसके बाद बाहरी सतह पर किसी अच्‍छी क्‍वालिटी की पॉलिश का उपयोग करना चाहिए। इसकी जगह वैक्‍स का उपयोग भी किया जा सकता है। पॉलिश या वैक्‍स का उपयोग करने के कारण कार के पेंट की सतह पर एक सुरक्षा लेयर बन जाती है। जिससे न सिर्फ कार के पेंट को सुरक्षा मिलती है, बल्कि इससे पुरानी कार को भी नई कार की तरह चमकाया जा सकता है।

The post घर पर ऐसे धोएं अपनी कार, चमक उठेगी नई जैसी, जानें पूरी डिटेल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/wash-your-car-at-home-like-this/feed/ 0
क्या आप भी दूध के साथ इन पांच चीजों को खाने को लेकर गलती तो नहीं कर रहे हैं? https://www.myhimachalnews.com/mistake-by-eating-these-five-things-with-milk/ https://www.myhimachalnews.com/mistake-by-eating-these-five-things-with-milk/#respond Sun, 10 Mar 2024 17:22:54 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6881 यह कोई रहस्य नहीं है कि दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है। लोग इसे सुबह नाश्ते से पहले और रात के खाने के बाद पीना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ स्थितियां ऐसी भी होती हैं जहां दूध पीने में हुई गलती आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती […]

The post क्या आप भी दूध के साथ इन पांच चीजों को खाने को लेकर गलती तो नहीं कर रहे हैं? appeared first on Himachal News.

]]>
यह कोई रहस्य नहीं है कि दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है। लोग इसे सुबह नाश्ते से पहले और रात के खाने के बाद पीना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ स्थितियां ऐसी भी होती हैं जहां दूध पीने में हुई गलती आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है? हम आपको बताएंगे वो 5 चीजें जो आपको दूध के साथ नहीं खानी चाहिए।

दूध सेहत के लिए कितना भी फायदेमंद हो लेकिन इसका सेवन करते समय भी आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। खासतौर से जब बात खट्टे फलों की आती है, तो बता दें कि इनके साथ आपको दूध, भूलकर भी नहीं पीना चाहिए। खट्टे फलों में एसिड पाया जाता है, जो दूध में मिलने से पेट से जुड़ी कई दिक्कते पैदा कर सकता है, जैसे- पेट दर्द, उल्टी और दस्त।

मछली खाना कई लोगों को काफी पसंद होता है, लेकिन ध्यान रखें कि इसके साथ दूध बिल्कुल न पिएं। दूध और मछली के सेवन के बीच कम से कम दो घंटे का अंतर जरूर होना चाहिए। नहीं तो, आपको पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। इतना ही नहीं, कई मामलों में ये कॉम्बिनेशन फूड पॉइजनिंग का कारण भी बन जाता है।

टमाटर के साथ नहीं

इसके अलावा दूध पीने से एक घंटा पहले या बाद में टमाटर न खाएं। मैं यह बताना चाहूंगा कि अम्लता के कारण इस संयोजन की स्वास्थ्यप्रदता बिल्कुल भी सिद्ध नहीं होती है।

स्पाइसी फूड्स के साथ नहीं

तला भुना और चटपटा खाने के शौकीन आप भी हैं, तो ध्यान रखें कि दूध के साथ ऐसा खाना बिल्कुल अच्छा नहीं है। यह आपको इनडाइजेशन की समस्या झेलने पर मजबूर कर सकता है। बता दें, ऐसा करने से एसिड रिफ्लक्स बढ़ जाते हैं, जो कि आपकी सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है।

प्रोटीन रिच फूड्स के साथ नहीं

दूध अपने आप में प्रोटीन का काफी शानदार सोर्स है। ऐसे में इसके साथ आपको प्रोटीन से भरपूर चीजें खाने से बचना चाहिए। जी हां, सुनने में ये बात भले ही आपको अटपटी लगे, लेकिन सच सही है कि ऐसा करने से डाइजेशन सिस्टम पर दबाव पड़ सकता है, जिससे डाइडेशन से जुड़ी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।

The post क्या आप भी दूध के साथ इन पांच चीजों को खाने को लेकर गलती तो नहीं कर रहे हैं? appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/mistake-by-eating-these-five-things-with-milk/feed/ 0
चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम https://www.myhimachalnews.com/resignation-of-election-commissioner-arun-goyal/ https://www.myhimachalnews.com/resignation-of-election-commissioner-arun-goyal/#respond Sat, 09 Mar 2024 16:43:31 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6866 चुनाव आयुक्त अरुण गोयल (Election Commissioner Arun Goyal) ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया. चुनाव आयुक्त का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब कुछ ही हफ्तों में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है, लेकिन अरुण गोयल के इस्तीफे के पीछे की […]

The post चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम appeared first on Himachal News.

]]>
चुनाव आयुक्त अरुण गोयल (Election Commissioner Arun Goyal) ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया. चुनाव आयुक्त का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब कुछ ही हफ्तों में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है, लेकिन अरुण गोयल के इस्तीफे के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. चुनाव आयोग का इस्तीफा तब आया है जब आयोग सबा राज्य चुनावों की तैयारी कर रहा है। हालांकि, अभी चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

याद रहे कि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने सुरक्षा मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्रालय और रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. देशभर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पर चर्चा की गई. लोकसभा चुनाव के अलावा चुनाव आयोग आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी करा सकता है। चुनाव आयोग की टीम सभी राज्यों का दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेने में जुटी हुई है. उम्मीद है कि देश में लोकसभा चुनाव अप्रैल और मई में हो सकते हैं.

गौरतलब है कि अरुण गोयल के इस कदम के बाद अब चुनाव आयोग में 2 रिक्तियां हो गई हैं। चुनाव आयोग में कमिश्नर के अब दो पद खाली हो गए हैं। अरुण गोयल ने 21 नवंबर 2022 को चुनाव आयुक्त का प्रभार ग्रहण किया था। 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण गोयल ने अरुण गोयल पहले सचिव, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के रूप में काम कर चुके हैं।

शनिवार को जारी गजट अधिसूचना में कहा गया कि मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) अधिनियम, 2023 की धारा 11 के खंड (1) के अनुसरण में, राष्ट्रपति को 09 मार्च, 2024 से प्रभावी श्री अरुण गोयल, चुनाव आयुक्त द्वारा दिए गए इस्तीफे को स्वीकार करते हुए खुशी हो रही है।

The post चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/resignation-of-election-commissioner-arun-goyal/feed/ 0
Delhi Police, BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB में 4187 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया शुरू : जल्दी करें आबेदन https://www.myhimachalnews.com/recruitment-for-sub-inspectors-in-delhi-police-bsf-cisf-crpf-itbp-and-ssb/ https://www.myhimachalnews.com/recruitment-for-sub-inspectors-in-delhi-police-bsf-cisf-crpf-itbp-and-ssb/#respond Tue, 05 Mar 2024 17:39:25 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6838 दिल्ली पुलिस, BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB में 4187 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बल परीक्षा 2024 (SSC CPO Exam 2024) की अधिसूचना जारी कर दी है। आपको बता दे की आयोग द्वारा सोमवार, […]

The post Delhi Police, BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB में 4187 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया शुरू : जल्दी करें आबेदन appeared first on Himachal News.

]]>
दिल्ली पुलिस, BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB में 4187 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बल परीक्षा 2024 (SSC CPO Exam 2024) की अधिसूचना जारी कर दी है।

आपको बता दे की आयोग द्वारा सोमवार, 4 मार्च 2024 को जारी की गई परीक्षा (SSC CPO Exam 2024) अधिसूचना के अनुसार दिल्ली पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सीमा सुरक्षा बल (SSB) में कुल 4187 सब-इंस्पेक्टर (SI) की भर्ती की जानी है।

SSC CPO Exam 2024 की अधिसूचना जारी

SSC CPO Exam 2024: आवेदन 28 मार्च तक

आमतौर पर एसएससी सीपीओ परीक्षा (SSC CPO Exam) के तौर पर जानी जाने वाली दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 28 मार्च तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

SSC CPO परीक्षा 2024 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक

SSC CPO परीक्षा 2024 आवेदन लिंक

SSC CPO Exam 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

एसएससी सीपीओ परीक्षा 2024 (SSC CPO Exam 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 20 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिसूचना आयु सीमा में छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए इस भर्ती परक्षा की अधिसूचना देखें।

The post Delhi Police, BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB में 4187 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया शुरू : जल्दी करें आबेदन appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/recruitment-for-sub-inspectors-in-delhi-police-bsf-cisf-crpf-itbp-and-ssb/feed/ 0
ESIC में 1930 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती, आवेदन 7 मार्च से ; यहाँ जानें पूरी डिटेल https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-1930-nursing-officers-in-esic/ https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-1930-nursing-officers-in-esic/#respond Sun, 03 Mar 2024 17:19:24 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6808 ईएसआइसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती (ESIC Nursing Officer recruitment) प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जारी किया गया है। आयोग द्वारा जारी […]

The post ESIC में 1930 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती, आवेदन 7 मार्च से ; यहाँ जानें पूरी डिटेल appeared first on Himachal News.

]]>
ईएसआइसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती (ESIC Nursing Officer recruitment) प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जारी किया गया है।

आयोग द्वारा जारी सांकेतिक विज्ञापन (सं.52/2024) के अनुसार ESIC में नर्सिंग ऑफिसर के 1930 पदों पर भर्ती (UPSC ESIC NO Recruitment 2024) की जानी है। इनमें से 892 रिक्तियां अनारक्षित हैं, जबकि 193 EWS, 446 OBC, 235 SC और 164 ST कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, कुल रिक्तियों में से 168 पद दिव्यांग श्रेणी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित घोषित किए गए हैं।

UPSC ESIC Recruitment 2024: आवेदन 7 मार्च से

UPSC द्वारा निकाली गई ESIC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती (UPSC Nursing Officer Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से अपना विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, आवेदन के लिए उम्मीदवारों को UPSC के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू होनी है और उम्मीदवार घोषित आखिरी तारीख 27 मार्च 2024 की शाम 6 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करना होगा।

UPSC ESIC Recruitment 2024: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए योग्यता

हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि UPSC ने ESIC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती (ESIC Nursing Officer Recruitment 2024) के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी अपने सांकेतिक विज्ञापन में नहीं दी है। यह जानकारी उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ जारी होने वाली विस्तृत अधिसूचना (Notification) से ले सकेंगे।

आपको बता दे की दूसरी तरफ, विज्ञापन के अनुसार ESIC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 27 मार्च 2024 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा OBC (NCL) उम्मीदवारों के लिए 33 वर्ष, SC/ST उम्मीदवारों के लिए 35 वर्ष और दिव्यांगों के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

The post ESIC में 1930 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती, आवेदन 7 मार्च से ; यहाँ जानें पूरी डिटेल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-1930-nursing-officers-in-esic/feed/ 0
BJP has finalized name Lok Sabha elections 2024, PM Modi from Varanasi https://www.myhimachalnews.com/bjp-has-finalized-name-lok-sabha-elections-2024/ https://www.myhimachalnews.com/bjp-has-finalized-name-lok-sabha-elections-2024/#respond Sat, 02 Mar 2024 13:15:03 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6794 Bharatiya Janata Party has sounded the trumpet for Lok Sabha elections 2024. The party released its first list of candidates on Saturday. Party’s national general secretary Vinod Tawde said that candidates for 195 seats in 16 states and two union territories have been decided. Churning is going on for the remaining seats. Prime Minister Narendra […]

The post BJP has finalized name Lok Sabha elections 2024, PM Modi from Varanasi appeared first on Himachal News.

]]>
Bharatiya Janata Party has sounded the trumpet for Lok Sabha elections 2024. The party released its first list of candidates on Saturday. Party’s national general secretary Vinod Tawde said that candidates for 195 seats in 16 states and two union territories have been decided. Churning is going on for the remaining seats. Prime Minister Narendra Modi will contest elections from Varanasi. Names of 34 Union and State Ministers are also in this list.

What is special in BJP’s first list?

  1. 195 names announced
  2. Names of 34 central and state ministers in the list
  3. 28 women get a chance
  4. 47 young candidates, whose age is less than 50 years
  5. 27 names from scheduled caste
  6. 18 candidates from scheduled category
  7. 57 names from other backward classes

Candidates announced for how many seats from which state? Know Here

Vinod Tawde told that 51 from Uttar Pradesh, 26 from West Bengal, 24 from Madhya Pradesh, 15 from Gujarat, 15 from Rajasthan, 12 from Kerala, nine from Telangana, 11 from Assam, 11 from Jharkhand, 11 from Chhattisgarh, 11 from Delhi, Candidates have been decided for five seats in Jammu and Kashmir, three in Uttarakhand and one seat each in Arunachal, Goa, Tripura, Andaman-Nicobar and Daman and Diu.

Tickets from whom and where

  1. Jitendra Singh from Udhampur
  2. Nishikant Dubey from Godda
  3. Arjun Munda shaved with peg
  4. Koderma to Annapurna Devi
  5. Praveen Khandelwal from Chandni Chowk
  6. Bansuri Swaraj from New Delhi
  7. Jyotiraditya Scindia from Guna
  8. Sagar to Lata Wankhede
  9. Tikamgarh to Virendra Khati
  10. Rahul Lodhi from Damoh
  11. VD Sharma from Khajuraho
  12. Satna to Ganesh Singh
  13. Rewa to Janardan Mishra
  14. Sidhi to Rajesh Mishra
  15. Himadri Singh from Shahdol
  16. Ashish Dubey from Jabalpur
  17. Mandla to Faggan Singh Kulaste
  18. Hoshangabad Darshan Singh
  19. Vidisha to Shivraj
  20. Dewas to Mahendra Singh Solanki
  21. Sudhir Gupta from Mandsaur
  22. Ratlam to Gajendra Patel

An important meeting was held on 29 February

Earlier on Thursday, the party had brainstormed till late night. Many names were finalized in the Central Election Committee by other members including Prime Minister Narendra Modi, Party President JP Nadda, Home Minister Amit Shah and Defense Minister Rajnath Singh.

Since the meeting, there were speculations that the party could declare candidates for 100 to 125 seats for the Lok Sabha elections. The seats lost by the party in the 2014-2019 Lok Sabha elections were also discussed in the meeting. The party is also preparing to field the maximum number of women candidates in the Lok Sabha elections. In the 2019 elections, 53 women had contested the Lok Sabha elections on BJP tickets. According to 33 percent, this time 70 women can get tickets.

Know Here BJP performance in 2019 Lok Sabha elections

In the last Lok Sabha elections i.e. 2019, BJP had fielded candidates on 436 out of 543 seats. The party had given the remaining seats to its allies. Of the 436 seats on which BJP contested, the party won 303. This figure was more than the majority figure of 272 in the Lok Sabha. Apart from this, BJP was second on 72 seats, third on 31 seats and even lower on 30 seats, while the deposits of the party’s candidates were also confiscated on 51 seats.

How was the performance of which alliance in 2019?

In the last Lok Sabha elections, the BJP-led National Democratic Alliance (NDA) had won 351 seats, the Congress-led United Progressive Alliance (UPA) had won 90 seats and the SP-BSP alliance had won 15 seats.

BJP alone got majority

In 2019, BJP became the largest party with 303 seats and alone crossed the magic majority mark (272). After this, Congress was at second position with 52 seats. DMK got 24 seats, Trinamool Congress 22 and YSRCP 22 seats.

The post BJP has finalized name Lok Sabha elections 2024, PM Modi from Varanasi appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/bjp-has-finalized-name-lok-sabha-elections-2024/feed/ 0
कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/painful-death-of-bike-riding-husband-and-wife/ https://www.myhimachalnews.com/painful-death-of-bike-riding-husband-and-wife/#respond Tue, 13 Feb 2024 18:04:41 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6736 अत्यधिक दुखद आपको बता दें कि मोटरसाइकिल और कार के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई जबकि उनकी पांच साल की बेटी घायल हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 31-25 चौराहे पर […]

The post कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
अत्यधिक दुखद आपको बता दें कि मोटरसाइकिल और कार के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई जबकि उनकी पांच साल की बेटी घायल हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 31-25 चौराहे पर यह हादसा हुआ। जिसके बाद कार सवार फरार हो गया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा “पुलिस को मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स और कार हुंडई आई 20 के बीच दुर्घटना की सूचना मिली। मोटरसाइकिल पर रंजन कुमार (45), उनकी पत्नी रूबी (40) और उनकी बेटी मिल्की (5) सवार थे। घटना में तीनों घायल हो गए और स्थानीय लोग उन्हें सेक्टर 71 के एक निजी अस्पताल में ले गए। ”

आपको बता दे की कि रंजन कुमार की रास्ते में मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान उनकी पत्नी की भी मौत हो गई जबकि बेटी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है और स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

The post कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/painful-death-of-bike-riding-husband-and-wife/feed/ 0