Jobs in Himachal Pradesh | हिमाचल में नौकरियों https://www.myhimachalnews.com/category/jobs/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Tue, 18 Feb 2025 04:59:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Jobs in Himachal Pradesh | हिमाचल में नौकरियों https://www.myhimachalnews.com/category/jobs/ 32 32 हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal-pradesh-2/ https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal-pradesh-2/#respond Tue, 18 Feb 2025 04:58:35 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7972 हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश की एक नामी कंपनी द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जा रहे हैं। हिमाचल सिक्योर सॉल्यूशन सर्विसेज लिमिटेड कंपनी में यह तैनाती नियमित आधार पर ही की जाएगी। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए युवाओं को निर्धारित अंतिम तिथि 21 […]

The post हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश की एक नामी कंपनी द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जा रहे हैं। हिमाचल सिक्योर सॉल्यूशन सर्विसेज लिमिटेड कंपनी में यह तैनाती नियमित आधार पर ही की जाएगी। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए युवाओं को निर्धारित अंतिम तिथि 21 फरवरी 2025 से पहले आवेदन करना होगा। इसके साथ ही युवाओं का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। कंपनी के एच. अधिकारी सी.आर. ठाकुर ने बताया कि इसमें सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, ड्राइवर ,अकाउंटेंट, कार्यालय हेल्पर, सर्विस एडवाइजर, कार्यालय कोऑर्डिनेटर, सिविल इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट, एरिया सुपरवाइजर, हाउसकीपिंग क्लीनिंग, पियन कम हेल्पर, होटल वेटर के पद भरे जाने हैं।

किस दिन होंगे साक्षात्कार

कंपनी द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार यह साक्षात्कार 24 फरवरी ,25 फरवरी, 26 फरवरी को कंपनी के कार्यालय में ही लिए जाएंगे। कंपनी में तकरीबन 157 पद स्थाई तौर पर भरे जाएंगे। यह रहेगी आयु सीमा कंपनी द्वारा साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा निर्धारित की गई है। 20 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के उम्मीदवार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। यह रहेगी शैक्षणिक योग्यता साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को दसवीं , 12वीं, स्नातक, बी फार्मा, डी फार्मा, एम फार्मा, पीजीडीसीए , एमसीए, डीसीए होना अनिवार्य है। ड्राइवर के पदों के लिए एचएमवी लाइसेंस होना अनिवार्य है।

यहां बता दें, कि कंपनी द्वारा केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यहां करें आवेदन:- उम्मीदवार साधारण एप्लीकेशन लिखकर पदनाम सहित एवं संबंधीत दस्तावेज निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण एवं शैक्षणिक योग्यता से सभी संबंधित दस्तावेज, सीवी 6230830235 नंबर पर भेज सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक जी-मेल आईडी baddihracs@gmail.com पर भी उम्मीदवार अपना आवेदन भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

यह मिलेगा वेतन इस साक्षात्कार में कंपनी द्वारा चयनित होने वाले उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से 15525 रुपए से 22760 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। और इसके साथ ही कंपनी की ओर से अन्य सुविधाएं प्रोविडेंट फंड, प्रमोशन, ओवरटाइम, कैंटीन सुविधा भी दी जाएगी। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। इन पदों के इच्छुक उम्मीदवारों का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए। उम्मीदवार परीक्षा हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।

इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का दैनिक या यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। कंपनी द्वारा केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार की जानकारी दूरभाष माध्यम द्वारा दी जाएगी। इन पदों के इच्छुक उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन संबंधित दस्तावेज साथ में लाने अनिवार्य है। आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्मतिथि, योग्यता प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, मार्कशीट, संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा, मूल प्रमाण पत्र, हिमाचली पहचान पत्र, एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो साक्षात्कार में लाना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए 6230830235 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

The post हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal-pradesh-2/feed/ 0
हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती : 2 घंटे की होगी परीक्षा निगेटिव मार्किंग भी ; जानें सबकुछ एक क्लिक पर https://www.myhimachalnews.com/latest-news-himachal-pradesh-police-constable-recruitment-exam/ https://www.myhimachalnews.com/latest-news-himachal-pradesh-police-constable-recruitment-exam/#respond Mon, 18 Nov 2024 17:25:45 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7921 ताज़ा खबर में हम आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा का सिलेबस जारी हो गया है। दो घंटे की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को 90 प्रश्नों का जवाब देना होगा। 1,088 पदों के लिए 1.36 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ग्राउंड टेस्ट पास करने वालों की लिखित परीक्षा होगी। […]

The post हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती : 2 घंटे की होगी परीक्षा निगेटिव मार्किंग भी ; जानें सबकुछ एक क्लिक पर appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर में हम आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा का सिलेबस जारी हो गया है। दो घंटे की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को 90 प्रश्नों का जवाब देना होगा। 1,088 पदों के लिए 1.36 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ग्राउंड टेस्ट पास करने वालों की लिखित परीक्षा होगी। ऑफलाइन बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।

पुलिस विभाग में यह भर्ती विशेष कांस्टेबल पदनाम में की जा रही है। चयनित विशेष पुलिस कांस्टेबलों को नशे की रोकथाम का काम दिया जाएगा। भर्ती परीक्षा पास करने वालों का डोप टेस्ट भी होगा। 18 से 25 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र हैं। चयनित विशेष पुलिस कांस्टेबलों को लेवल तीन में 20200-64000 रुपये के पे बैंड में वेतन मिलेगा। शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण से युक्त शारीरिक परीक्षण हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से निर्धारित और संचालित किया जाएगा, जो आयोग को ऊंचाई के लिए दिए गए अंकों के साथ योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रदान करेगा।

ऐसा होगा लिखित परीक्षा का प्रारूप

राज्य लोकसेवा आयोग ने सोमवार को कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए जारी सिलेबस में बताया कि अंग्रेजी के 20, हिंदी के 20, गणित के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन तीनों विषयों के सवाल दसवीं कक्षा के स्तर के होंगे। इसके अलावा रिजनिंग के 10 और सामान्य ज्ञान के 20 अंक तय किए गए हैं।

अब तक सबसे ज्यादा आवेदन

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अब तक सबसे अधिक आवेदन हुए हैं। कांस्टेबल भर्ती में पुरुषों के 708 और महिला कांस्टेबल के 380 पद भरे जाएंगे।

The post हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती : 2 घंटे की होगी परीक्षा निगेटिव मार्किंग भी ; जानें सबकुछ एक क्लिक पर appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/latest-news-himachal-pradesh-police-constable-recruitment-exam/feed/ 0
खुशखबरी! सुक्खू सरकार बिजली बोर्ड में भरने जा रही है 1000 पद https://www.myhimachalnews.com/himachal-electricity-board-1000-posts-will-be-filled/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-electricity-board-1000-posts-will-be-filled/#respond Sat, 07 Sep 2024 17:52:44 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7848 मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में लोगों को क्वालिटी बिजली उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड में फील्ड स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए बिजली बोर्ड जल्द हेल्पर और टी-मेट के 1000 पद भरेगी। ये पद नियमित आधार पर भरे जांएगे। जब तक सरकार इन […]

The post खुशखबरी! सुक्खू सरकार बिजली बोर्ड में भरने जा रही है 1000 पद appeared first on Himachal News.

]]>
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में लोगों को क्वालिटी बिजली उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड में फील्ड स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए बिजली बोर्ड जल्द हेल्पर और टी-मेट के 1000 पद भरेगी। ये पद नियमित आधार पर भरे जांएगे। जब तक सरकार इन पदों को भर नहीं लेती, तब तक आउटसोर्स पर कर्मचारी रखे जाएंगे।

शुक्रवार को विधानसभा में विधायक रणधीर शर्मा (MLA Randhir Sharma) द्वारा नैना देवी (Naina Devi) विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रही बिजली की समस्या को लेकर लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए उन्होंने माना कि प्रदेश में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या एक गंभीर विषय है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार काम कर रही है।

राज्य सरकार प्रदेश में बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सिंगल फेज के कारण लोगों को लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार की RDSS यानि पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना मंजूर हुई, जिसे डी-सेंट्रलाइज करने की जरूरत है।

The post खुशखबरी! सुक्खू सरकार बिजली बोर्ड में भरने जा रही है 1000 पद appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-electricity-board-1000-posts-will-be-filled/feed/ 0
खुशखबरी : करुणामूलक नौकरियों पर CM सुक्खू का बड़ा ऐलान https://www.myhimachalnews.com/breaking-news-for-karunamulak-jobs-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/breaking-news-for-karunamulak-jobs-himachal/#respond Wed, 28 Aug 2024 12:17:04 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7782 करुणामूलक संघ के लिए एक बड़ी खबर है। करुणामूलक (karunamulak) आधार पर नौकरियों के संबंध में Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukhu ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने घोषणा की है कि नौ महीने के भीतर विधवा महिलाओं अथवा उनके बच्चों को करुणामूलक (karunamulak) आधार पर नौकरी प्रदान कर दी जाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित […]

The post खुशखबरी : करुणामूलक नौकरियों पर CM सुक्खू का बड़ा ऐलान appeared first on Himachal News.

]]>
करुणामूलक संघ के लिए एक बड़ी खबर है। करुणामूलक (karunamulak) आधार पर नौकरियों के संबंध में Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukhu ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने घोषणा की है कि नौ महीने के भीतर विधवा महिलाओं अथवा उनके बच्चों को करुणामूलक (karunamulak) आधार पर नौकरी प्रदान कर दी जाएगी।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट सब कमेटी छह महीने में अपनी रिपोर्ट दे देगी, जिसके बाद नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह कमेटी विधायकों से भी सुझाव लेगी।

साथ ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के अच्छे सुझावों को भी रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। मौजूदा कांग्रेस सरकार ने एक साल में अभी तक करुणामूलक आधार पर 180 नौकरियां (180 jobs on karunamulak) प्रदान की हैं।

गौरतलब है कि करुणामूलक संघ अरसे से नौकरियां देने की मांग सरकार से उठाता आया है और कई दफा शिमला में सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखा है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री की घोषणा से जरूर करुणामूलक संघ को राहत मिलेगी।

The post खुशखबरी : करुणामूलक नौकरियों पर CM सुक्खू का बड़ा ऐलान appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/breaking-news-for-karunamulak-jobs-himachal/feed/ 0
खटाखट निकाली 28 हजार नौकरियां डेढ़ साल में, आगे और देंगे : मुख्यमंत्री सुक्खू https://www.myhimachalnews.com/28-thousand-jobs-in-himachal-cm-sukhu/ https://www.myhimachalnews.com/28-thousand-jobs-in-himachal-cm-sukhu/#respond Fri, 05 Jul 2024 18:37:49 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7645 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक स्थानों पर प्रचार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने लगभग अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में 28000 से अधिक सरकारी नौकरियां निकाली हैं, जिनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इनमें शिक्षा विभाग में अध्यापकों के 5291 पद, […]

The post खटाखट निकाली 28 हजार नौकरियां डेढ़ साल में, आगे और देंगे : मुख्यमंत्री सुक्खू appeared first on Himachal News.

]]>
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक स्थानों पर प्रचार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने लगभग अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में 28000 से अधिक सरकारी नौकरियां निकाली हैं, जिनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इनमें शिक्षा विभाग में अध्यापकों के 5291 पद, जल शक्ति विभाग में विभिन्न श्रेणियों में 10 हजार पद, वन विभाग में वन मित्रों के 2061 पद, स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों में 1450 पद, पटवारियों के 874 पद, पुलिस कांस्टेबलों के 1226 पद शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकारी क्षेत्र में और अधिक नौकरियां निकाली जाएंगी तथा भर्तियों में मैरिट एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी अपनी विधायकी से यूं ही इस्तीफा नहीं देता। उन्होंने कहा कि अहंकार और पैसे के लालच में होशियार सिंह ने जनभावनाओं का सौदा कर अपने विधायक पद को बेचा है। सुक्खू ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से ही कांग्रेस सरकार ने राज्य के संसाधनों की लूट को बंद करने के लिए प्रयास किए और एक वर्ष में ही 2200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त किया है।

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु की पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए पैंशन प्रदान की जा रही है और इस योजना के तहत अब तक तीन किस्तों के 4500 रुपए वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गाय का दूध 45 रुपए और भैंस का दूध 55 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदा जा रहा है और प्राकृतिक खेती से पैदा होने वाली गेहूं को 40 रुपए तथा मक्की को 30 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा। इस अवसर पर सीपीएस आशीष बुटेल तथा विधायक भुवनेश्वर गौड़, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जयराम के कार्यकाल में अधिकतर भर्तियां कानूनी दावपेंच में फंसीं

सीएम ने कहा कि जयराम ठाकुर ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में केवल 20000 नौकरियां ही सरकारी क्षेत्र में निकालीं, जिनमें से ज्यादातर कानूनी दावपेंच में फंस गई थीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है और सभी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में एक वर्ष की छूट प्रदान की है।

The post खटाखट निकाली 28 हजार नौकरियां डेढ़ साल में, आगे और देंगे : मुख्यमंत्री सुक्खू appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/28-thousand-jobs-in-himachal-cm-sukhu/feed/ 0
नौकरी चाहिए तो चले आए ITI ऊना में इंटरव्यू 20 को https://www.myhimachalnews.com/interview-escorts-kubota-limited-faridabad-at-iti-una/ https://www.myhimachalnews.com/interview-escorts-kubota-limited-faridabad-at-iti-una/#respond Sat, 18 May 2024 17:03:06 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7445 नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जिसमें आईटीआई ऊना (ITI Una) में एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड फरीदाबाद (Escorts Kubota Limited Faridabad) की तरफ से 20 मई को साक्षात्कार (interview) आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार में फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल आदि ट्रेड के अभियार्थी भाग ले […]

The post नौकरी चाहिए तो चले आए ITI ऊना में इंटरव्यू 20 को appeared first on Himachal News.

]]>
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जिसमें आईटीआई ऊना (ITI Una) में एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड फरीदाबाद (Escorts Kubota Limited Faridabad) की तरफ से 20 मई को साक्षात्कार (interview) आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार में फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल आदि ट्रेड के अभियार्थी भाग ले सकते है। आईटीआई के प्रधानाचार्य ई. अंशुल भारद्वाज ने बताया कि यह साक्षात्कार केवल युवक अभ्यर्थियों भाग ले सकते हैं।

कंपनी प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि जो अभ्यार्थी उपरोक्त ट्रेड्स में आईटीआई कर चुके हैं या कर रहे है और उनकी उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच हैए वे कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी ई. सतीश कुमार ने बताया कि अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित अभियार्थियों को 10,840 रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ-साथ रियायती दरों पर कैंटीन, ड्रेस, सेफ्टी शूज व् ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी।

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यार्थी अपने साथ दसवीं का मूल प्रमाणपत्र, आईटीआई प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आठ पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा साथ लेकर आना अनिवार्य रहेगा।

The post नौकरी चाहिए तो चले आए ITI ऊना में इंटरव्यू 20 को appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/interview-escorts-kubota-limited-faridabad-at-iti-una/feed/ 0
JOA-IT के 479 पद भरने का रास्ता साफ, शेड्यूल जारी https://www.myhimachalnews.com/posts-of-joa-it-junior-office-assistant-it-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/posts-of-joa-it-junior-office-assistant-it-himachal/#respond Wed, 08 May 2024 05:07:52 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7250 ताज़ा खबर में आपको बता दे की लंबी जद्दोजहद के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 के 479 पदों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया की तिथियां घोषित कर दी हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मई से 31 मई तक चलेगी। तिथिवार सूची आयोग की बेवसाइट पर अपलोड कर […]

The post JOA-IT के 479 पद भरने का रास्ता साफ, शेड्यूल जारी appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर में आपको बता दे की लंबी जद्दोजहद के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 के 479 पदों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया की तिथियां घोषित कर दी हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मई से 31 मई तक चलेगी। तिथिवार सूची आयोग की बेवसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थियों को इसके लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी प्रेषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी सालों से चयन की उम्मीद लगाए थे।

आपको बता दे की यह मामला न्यायालय तक में पहुंचा था। आयोग ने उन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया, जिन्होंने पूर्ववर्ती एचपी कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के 14 जुलाई 2021 से 26 अगस्त 2021 और एक फरवरी 2022 से 24 फरवरी और 22 जून 2002 तक आयोजित टाइपिंग स्किल टेस्ट में भाग लिया था।

लिखित टेस्ट जो 21 मार्च 2021 को हुआ था उसमें मेरिट में आए अभ्यर्थियों में से 1375 को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चयनित किया है। इसमें एक सीट पर तीन और चार अभ्यर्थी आ रहे हैं। इन 479 पदों में सामान्य वर्ग के 150, सामान्य ईडब्ल्यू वर्ग के 66, सामान्य (डब्ल्यूएफएफ) के 13, ओबीसी के सामान्य 27 पद, ओबीसी (बीपीएल) के 27, ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) के तीन व एससी सामान्य के 94, एससी बीपीएल के 07 पद और एससी (डब्ल्यूएफएफ) के छह, एसटी सामान्य के 23, एसटी बीपीएल के दो और एसटी (डब्ल्यूएफएफ) का एक पद शामिल है। प्रदेश राज्य चयन आयोग के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने कहा कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817 के 479 पदों के लिए 1375 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन परीक्षा 16 मई से 31 मई के बीच होगी।

कांग्रेस सरकार के प्रयासों से ही वर्षों से अटका जेओए-आईटी का परीक्षा परिणाम घोषित हो पाया है। पिछली भाजपा सरकार की कारगुजारियों के कारण मामला अदालत में पहुंचा। कांग्रेस सरकार ने कोर्ट में नामी वकीलों से पैरवी करवाई। सरकार के इन्हीं प्रयासों से कोर्ट ने परीक्षा परिणाम निकालने को अनुमति दे दी। -संजय अवस्थी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस

वर्ष 2020 में शुरू हुई थी चयन की प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 21 सितंबर 2020 में जेओए पदों के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। 21 अक्तूबर 2020 और 22 जनवरी 2021 को विभिन्न पदों से आ रही मांग के अनुसार 1867 पदों पर भर्ती शुरू की थी। अब 479 पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षा और टाइपिंग परीक्षा के आधार पर 1375 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन परीक्षा के लिए चयनित किया है।

The post JOA-IT के 479 पद भरने का रास्ता साफ, शेड्यूल जारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/posts-of-joa-it-junior-office-assistant-it-himachal/feed/ 0
हिमाचल हाईकोर्ट ने दी JBT बालो के लिए खुशखबरी : पढ़े पूरी खबर एक क्लिक पर https://www.myhimachalnews.com/result-for-jbt-teaching-posts-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/result-for-jbt-teaching-posts-himachal/#respond Fri, 03 May 2024 17:47:30 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7197 हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने 1076 जेबीटी शिक्षण पदों (JBT Teaching posts) के लिए परिणाम घोषित करने को मंजूरी दे दी है। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने राज्य सरकार के अनुरोध पर आदेश जारी किये. अदालत ने अपने पहले के आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि परिणाम घोषित होने के बाद सरकार चाहे तो 1,047 […]

The post हिमाचल हाईकोर्ट ने दी JBT बालो के लिए खुशखबरी : पढ़े पूरी खबर एक क्लिक पर appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने 1076 जेबीटी शिक्षण पदों (JBT Teaching posts) के लिए परिणाम घोषित करने को मंजूरी दे दी है। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने राज्य सरकार के अनुरोध पर आदेश जारी किये. अदालत ने अपने पहले के आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि परिणाम घोषित होने के बाद सरकार चाहे तो 1,047 सफल जेबीटी प्रशिक्षुओं (JBT trainees) को नियुक्ति पत्र जारी कर सकती है।

कोर्ट ने 29 याचिकाकर्त्ताओं द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देने को ध्यान में रखते हुए 29 पदों को रिक्त रखने के आदेश भी दिए। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कोर्ट ने इन बैच वाइज भर्तियों का परिणाम घोषित करने पर रोक नहीं लगाई थी। केवल नियुक्तियां कोर्ट की अनुमति से देने के आदेश पारित किए थे। इस पर सरकार ने कोर्ट को बताया कि कोर्ट में केवल 29 याचिकाकर्त्ताओं ने भर्ती प्रक्रिया को चुनौती दी है।

सरकार का यह भी कहना था कि याचिकाकर्त्ताओं ने न तो 2 वर्षीय जेबीटी डिप्लोमा किया है और न ही एलिमैंट्री एजुकेशन में इनके पास डिप्लोमा है। सरकार ने बताया कि इन भर्तियों के लिए रिजल्ट तैयार है। इसलिए इन 29 पदों को छोड़कर अन्य पदों पर नियुक्तियां करने की इजाजत दी जाए। कोर्ट ने सरकार के आवेदन को स्वीकारते हुए उपरोक्त आदेश जारी किए।

उल्लेखनीय है कि बीएड डिग्री धारक याचिकाकर्त्ताओं ने मांग की है कि उन्हें भी एनसीटीई की अधिसूचना के तहत जेबीटी भर्ती के लिए कंसीडर किया जाए, क्योंकि वे बीएड डिग्रीधारक होने के साथ-साथ टैट उत्तीर्ण भी हैं और एनसीटीई के नियमों के तहत जेबीटी शिक्षक बनने के लिए पात्रता रखते हैं।

The post हिमाचल हाईकोर्ट ने दी JBT बालो के लिए खुशखबरी : पढ़े पूरी खबर एक क्लिक पर appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/result-for-jbt-teaching-posts-himachal/feed/ 0
हिमाचल विधानसभा में सीधी भर्ती से भरे जाएंगे पद https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-legislative-assembly-direct-recruitment/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-legislative-assembly-direct-recruitment/#respond Thu, 18 Apr 2024 17:21:11 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7105 नौकरी की तलाश कर रहे लोगो के लिए अछि खबर है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Legislative Assembly direct recruitment) में सीधी भर्ती से पदों को भरा जाएगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। आपको बता दे की इसमें खाली पदों को भरने के लिए अपनाई जाने वाली […]

The post हिमाचल विधानसभा में सीधी भर्ती से भरे जाएंगे पद appeared first on Himachal News.

]]>
नौकरी की तलाश कर रहे लोगो के लिए अछि खबर है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Legislative Assembly direct recruitment) में सीधी भर्ती से पदों को भरा जाएगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

आपको बता दे की इसमें खाली पदों को भरने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया (रुल ऑफ बिजनैस टू फिल अप द पोस्टस) का हवाला दिया गया है। यह भर्ती ग्रुप-ए, ग्रुप-बी, ग्रुप-सी और ग्रुप-डी सभी श्रेणियों में होने है, जिसमें चयन प्रक्रिया के लिए समिति का गठन किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे जाएंगे।

The post हिमाचल विधानसभा में सीधी भर्ती से भरे जाएंगे पद appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-legislative-assembly-direct-recruitment/feed/ 0
HPPSC HPAS Exam : HPPSC परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 2 मई तक कर सकते हैं अप्लाई https://www.myhimachalnews.com/application-for-hppsc-exam-complete-information-here/ https://www.myhimachalnews.com/application-for-hppsc-exam-complete-information-here/#respond Thu, 11 Apr 2024 18:34:11 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7050 हिमाचल प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आय़ोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 (HPAS) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 2 मई 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा […]

The post HPPSC HPAS Exam : HPPSC परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 2 मई तक कर सकते हैं अप्लाई appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आय़ोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 (HPAS) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 2 मई 2024 तक जारी रहेगी।

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं।

पात्रता एवं मापदंड उसकी पूरी जानकारी यहाँ है

इस भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूतनम आयु 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

कैसे करें आवेदन उसकी पूरी जानकारी यहाँ है

इस भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद आप लॉग इन के माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके बाद आखिर में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

HPPSC HPAS Exam 2024 Application Form- डायरेक्ट लिंक

कब होगी परीक्षा उसकी पूरी जानकारी यहाँ है

आवेदन शुरू होने के साथ ही एचपीपीएससी ने एग्जाम डेट की घोषणा भी कर दी है। यह संभावित शेड्यूल एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पीडीएफ के रूप में साझा किया गया है। इसमें दी जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 30 जून 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। एग्जाम दो सेशन में आयोजित किया जायेगा जिसमें पहले सेशन की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरे सेशन की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।

The post HPPSC HPAS Exam : HPPSC परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 2 मई तक कर सकते हैं अप्लाई appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/application-for-hppsc-exam-complete-information-here/feed/ 0