Kinnaur की सबसे ताज़ा खबर | Kinnaur News in hindi https://www.myhimachalnews.com/category/kinnaur-news/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Thu, 07 Nov 2024 05:38:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Kinnaur की सबसे ताज़ा खबर | Kinnaur News in hindi https://www.myhimachalnews.com/category/kinnaur-news/ 32 32 बच्चों को छोड़कर घर लौट रहे पिता की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/accident-has-happened-in-kinnaur-district-of-himachal-pradesh/ https://www.myhimachalnews.com/accident-has-happened-in-kinnaur-district-of-himachal-pradesh/#respond Thu, 07 Nov 2024 05:38:14 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7898 हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक और हादसा हुआ है. यहां पर एक ऑल्टो गाड़ी नदी में गिर गई और चालक की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. बाद में NDRF की टीम ने कार चालक के शव को मौके से निकाला. फिलहाल, हादसे के कारणों का […]

The post बच्चों को छोड़कर घर लौट रहे पिता की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक और हादसा हुआ है. यहां पर एक ऑल्टो गाड़ी नदी में गिर गई और चालक की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. बाद में NDRF की टीम ने कार चालक के शव को मौके से निकाला. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चला है.

जानकारी के अनुसार, किन्नौर के पुलिस थाना भावानगर क्षेत्र में निगुलसरी के पास यह हादसा पेश आया. बुधवार शाम नेशनल हाईवे से ऑल्टो कार से खाई में जा गिरी. इस हादसे में 50 साल के चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. 50 साल के पदम सिंह अपनी गाड़ी में रामपुर से अपने घर रुशकुलंग जा रहे थे. बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे निगुलसरी के पास गाड़ी हाईवे से 300 फीट नीचे खाई में जा गिरी. निगुलसरी खड्ड तक पहुंचते-पहुंचते कार के परखचे उड़ गए और बाद में गाड़ी की पहचान भी मुश्किल से हो रही थी.

मृतक की पहचान किन्नौर के पूह के रुशकुलंग के 50 वर्षीय पदम सिंह के तौर पर हुई है. पुलिस थाना भावानगर हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी. हादसे के बाद कार में ही शव फंस गया था और उसे निकालने के लिए क्यूआरटी टीम, चौरा बैरियर और रामपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि पदम सिंह अपने बच्चों को रामपुर में छोड़कर अपने गांव लौट रहे थे. किन्नौर के एसपी किन्नौर अभिषेक सिंह ने बताया कि निगुलसरी में कार हादसे का शिकार हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

The post बच्चों को छोड़कर घर लौट रहे पिता की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/accident-has-happened-in-kinnaur-district-of-himachal-pradesh/feed/ 0
अति दर्दनाक : बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त चालक राजू की मौत https://www.myhimachalnews.com/bolero-camper-vehicle-accident-near-leo-pooh-leo-link-road-kinnaur/ https://www.myhimachalnews.com/bolero-camper-vehicle-accident-near-leo-pooh-leo-link-road-kinnaur/#respond Wed, 04 Sep 2024 07:23:42 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7828 हिमाचल के जिला किन्नौर के पूह खंड के पूह लियो संपर्क सड़क मार्ग पर लियो के पास सोमवार देर शाम को एक बेलैरो कैंपर गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान राजू पुत्र लाल सिंह निवासी नेपाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार चालक राजू बेलैरो […]

The post अति दर्दनाक : बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त चालक राजू की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल के जिला किन्नौर के पूह खंड के पूह लियो संपर्क सड़क मार्ग पर लियो के पास सोमवार देर शाम को एक बेलैरो कैंपर गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान राजू पुत्र लाल सिंह निवासी नेपाल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार चालक राजू बेलैरो कैंपर गाड़ी नंबर HP 35 A 2248 को लेकर पूह की तरफ जा रहा था कि लियो के पास एक मोड़ पर वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे स्पीति नदी के किनारे गिर गई जिससे गाड़ी पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. पह शिव कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। एस.एच.ओ. पूह शिव कुमार ने बताया कि इस हादसे में चालक की मौत हो गई है तथा हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले की छानबीन कर रही है।

The post अति दर्दनाक : बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त चालक राजू की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/bolero-camper-vehicle-accident-near-leo-pooh-leo-link-road-kinnaur/feed/ 0
दर्दनाक हादसा : JCB मशीन पर गिरा पत्थर, ऑपरेटर की जान….. https://www.myhimachalnews.com/stone-fell-on-jcb-machine-nigulsari-kinnaur/ https://www.myhimachalnews.com/stone-fell-on-jcb-machine-nigulsari-kinnaur/#respond Wed, 17 Jul 2024 11:35:48 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7685 किन्नौर जिले में बारिश शुरू होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर निगुलसरी के पास खतरे की घंटी बजने लगी. निगुलसरी में दलदल और पहाड़ों से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण यह सड़क मार्ग अवरुद्ध है। ताजा मामले में निगुलसरी के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर काम रही एक जेसीबी पत्थरों की चपेट में आ […]

The post दर्दनाक हादसा : JCB मशीन पर गिरा पत्थर, ऑपरेटर की जान….. appeared first on Himachal News.

]]>
किन्नौर जिले में बारिश शुरू होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर निगुलसरी के पास खतरे की घंटी बजने लगी. निगुलसरी में दलदल और पहाड़ों से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण यह सड़क मार्ग अवरुद्ध है।

ताजा मामले में निगुलसरी के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर काम रही एक जेसीबी पत्थरों की चपेट में आ गई। हालांकि इस दौरान ऑप्रेटर बाल-बाल बच गया। ऑप्रेटर को किसी प्रकार के नुक्सान की सूचना नहीं मिली है।

निगुलसरी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बीते एक वर्ष से वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जैसे ही बरसात शुरू होती है वैसे ही इस जगह पर सफर करना जान जोखिम भरा हो जाता है।

पहाड़ों से चट्टानों के गिरने के चलते

आपको बता दे की पहले भी इस जगह पर पहाड़ों से चट्टानों के गिरने के चलते एक जेसीबी ऑप्रेटर की जान चली गई थी जबकि व एक अन्य जेसीबी ऑप्रेटर घायल हुआ था, वहीं एक जेसीबी ऑप्रेटर ढांक पर फंस गया था। इसके अलावा कई वाहन पत्थरों की चपेट में आ चुके हैं। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर दलदल और भूस्खलन के के चलते सीमांत क्षेत्रों तक सेना व आईटीबापी जवानों व आम जनमानस को आवाजाही में दिक्कते पेश आ रही हैं।

The post दर्दनाक हादसा : JCB मशीन पर गिरा पत्थर, ऑपरेटर की जान….. appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/stone-fell-on-jcb-machine-nigulsari-kinnaur/feed/ 0
अति दुखद : कर्मचारी की विद्युत लाइन में काम करते समय करंट लगने से मौत https://www.myhimachalnews.com/t-mate-death-in-reckong-peo-sharbo-in-kinnaur/ https://www.myhimachalnews.com/t-mate-death-in-reckong-peo-sharbo-in-kinnaur/#respond Wed, 06 Dec 2023 05:40:36 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6508 Reckong Peo News : हिमाचल के जिला किन्नौर के शारबो (Reckong Peo near Sharbo in Kinnaur District of Himachal) के पास विद्युत विभाग सब डिवीजन रिकांगपिओ में टी-मेट पद पर कार्यरत कर्मचारी (T-mate in Electricity Department) की विद्युत लाइन में काम करते समय करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया है। ताज़ा मिली […]

The post अति दुखद : कर्मचारी की विद्युत लाइन में काम करते समय करंट लगने से मौत appeared first on Himachal News.

]]>
Reckong Peo News : हिमाचल के जिला किन्नौर के शारबो (Reckong Peo near Sharbo in Kinnaur District of Himachal) के पास विद्युत विभाग सब डिवीजन रिकांगपिओ में टी-मेट पद पर कार्यरत कर्मचारी (T-mate in Electricity Department) की विद्युत लाइन में काम करते समय करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विद्युत सब डिवीजन रिकांगपिओ में टी-मेट पद पर कार्यरत जिला बिलासपुर के स्वारघाट (Swarghat in Bilaspur district) निवासी अजय कुमार (24) पुत्र राम लाल रिकांगपिओ के पास शारबो में बिजली के पोल पर चढ़ कर HT लाइन की मुरम्मत का कार्य कर रहा था कि अचानक उसे करंट लग गया, जिससे वह पोल से नीचे गिर गया तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही रिकांगपिओ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और टी-मेट के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिकांगपिओ क्षेत्रीय अस्पताल (Reckong Peo Regional Hospital) भेज दिया.

आपको बता दे की SP Kinnaur Vivek Chahal ने बताया कि पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है तथा रिकांगपिओ पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 336, 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह हादसा कैसे हुआ, इसकी गहनता से छानबीन की जा रही है।

The post अति दुखद : कर्मचारी की विद्युत लाइन में काम करते समय करंट लगने से मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/t-mate-death-in-reckong-peo-sharbo-in-kinnaur/feed/ 0
23 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या https://www.myhimachalnews.com/student-of-maharishi-markandeshwar-university-mullana-ended-her-life/ https://www.myhimachalnews.com/student-of-maharishi-markandeshwar-university-mullana-ended-her-life/#respond Mon, 18 Sep 2023 07:05:36 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6102 एमएम डीम्ड यूनिवर्सिटी मुलाना की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले (Kinnaur district of Himachal Pradesh) की रहने वाली आरजू मुल्लाना (23) एक पीजी में रहती थी। वह नर्सिंग के दूसरे वर्ष में पढ़ रही थी. शनिवार देर रात उसका […]

The post 23 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या appeared first on Himachal News.

]]>
एमएम डीम्ड यूनिवर्सिटी मुलाना की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले (Kinnaur district of Himachal Pradesh) की रहने वाली आरजू मुल्लाना (23) एक पीजी में रहती थी। वह नर्सिंग के दूसरे वर्ष में पढ़ रही थी.

शनिवार देर रात उसका शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सोमवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। मुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह (Mullana police station in-charge Surendra Singh) ने बताया कि छात्र के परिजनों के आने के बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्र का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, जो लॉक है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

The post 23 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/student-of-maharishi-markandeshwar-university-mullana-ended-her-life/feed/ 0
बिना अनुमति मणिमहेश-किन्नर कैलाश यात्रा पर गए 21 श्रुद्धालु फंसे, दो श्रद्धालुओं की मौत, https://www.myhimachalnews.com/manimahesh-kinnar-kailash-yatra-without-permission-got-stranded/ https://www.myhimachalnews.com/manimahesh-kinnar-kailash-yatra-without-permission-got-stranded/#respond Tue, 12 Sep 2023 12:38:18 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6011 पंजाब से मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालु की गौरीकुंड (Gauri Kund) में तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई है। मृतक की पहचान जरनैल सिंह पुत्र स्व. मस्त राम निवासी वलसूहा डाकघर जाखोवाड़ी जिला पठानकोट पंजाब (Pathankot Punjab) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने […]

The post बिना अनुमति मणिमहेश-किन्नर कैलाश यात्रा पर गए 21 श्रुद्धालु फंसे, दो श्रद्धालुओं की मौत, appeared first on Himachal News.

]]>
पंजाब से मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालु की गौरीकुंड (Gauri Kund) में तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई है। मृतक की पहचान जरनैल सिंह पुत्र स्व. मस्त राम निवासी वलसूहा डाकघर जाखोवाड़ी जिला पठानकोट पंजाब (Pathankot Punjab) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्तला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार जरनैल सिंह अपने भतीजे हिम्मत चौधरी के साथ मणिमहेश (Manimahesh) के पवित्र डल में डुबकी लगाने के लिए हड़सर से रविवार सुबह निकला था। देर शाम गौरीकुंड पहुंचे और रात को टेंट में रुकने का निर्णय लिया। रात समय करीब 11 बजे अचानक जरनैल सिंह की तबीयत बिगड़ गई। इस पर भतीजे ने तुरंत गौरीकुंड स्थित मेडिकल कैंप में संपर्क किया, जहां तैनात चिकित्सक ने जरनैल सिंह को मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह रेस्क्यू टीम ने शव को गौरीकुंड से भरमौर अस्पताल पहुंचाया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

दिल्ली के एक श्रद्धालु की मौत

वहीं किन्नर कैलाश यात्रा पर गए दिल्ली के एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि अभी भी 21 भक्तों के फंसे होने की सूचना है । मृतक की पहचान चंद्र (24 वर्ष) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। शव व फंसे हुए श्रद्धालुओं को लाने के लिए प्रशासन द्वारा होमगार्ड, पुलिस व एनडीआरएफ जवानों की टीम को भेजा है। जानकारी के अनुसार रविवार को एक भेड़ पालक ने जिला प्रशासन को सूचना दी कि किन्नर कैलाश रास्ते में पार्वती कुंड नामक स्थान पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।

प्रशासन द्वारा रविवार शाम को ही होमगार्ड के 8 , पुलिस के 5 व एनडीआरएफ के 22 जवानों की रेस्क्यू टीम के साथ मेडिकल टीम को पार्वती कुंड भेज दिया है तथा रेस्क्यू टीम के सोमवार शाम तक रिकांगपिओ के पहुंचने की संभावना है। उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस रवीश (Deputy Commissioner Kinnaur Torul S Ravish) ने बताया कि बिना अनुमति के किन्नर कैलाश यात्रा पर गए 22 लोगों के समूह में एक को सांस की दिक्कत होने के कारण युवक की मौत हो गई है। उक्त लोग यात्रा प्रतिबंधित होने के बावजूद भी जिन ट्रैकरों के मदद से यात्रा पर गए है उनके बारे में पूरी छानबीन करके सख्त कार्रवाई अमल में लाए जाएगी।

The post बिना अनुमति मणिमहेश-किन्नर कैलाश यात्रा पर गए 21 श्रुद्धालु फंसे, दो श्रद्धालुओं की मौत, appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/manimahesh-kinnar-kailash-yatra-without-permission-got-stranded/feed/ 0
7 साल तक सरकारी कागजों में जिंदा रहेंगे आपदा में लापता लोग, जून-जुलाई में 29 तो अगस्त में 8 लोग लापता https://www.myhimachalnews.com/people-missing-in-the-disaster-will-remain-alive-in-government-papers/ https://www.myhimachalnews.com/people-missing-in-the-disaster-will-remain-alive-in-government-papers/#respond Wed, 06 Sep 2023 06:03:51 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5878 हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान विभिन्न हादसों में प्रदेश भर के 37 लोग लापता हैं. इनमें से कई लोग बाढ़ में बह गए हैं और कहीं मलबे में दब गए हैं. कई लोग सड़क हादसों का शिकार हो चुके हैं. इन लोगों के जिंदा पाए जाने की संभावना अब न के बराबर है, […]

The post 7 साल तक सरकारी कागजों में जिंदा रहेंगे आपदा में लापता लोग, जून-जुलाई में 29 तो अगस्त में 8 लोग लापता appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान विभिन्न हादसों में प्रदेश भर के 37 लोग लापता हैं. इनमें से कई लोग बाढ़ में बह गए हैं और कहीं मलबे में दब गए हैं. कई लोग सड़क हादसों का शिकार हो चुके हैं. इन लोगों के जिंदा पाए जाने की संभावना अब न के बराबर है, लेकिन सरकारी कागजों में ये लोग सात साल तक जिंदा रहेंगे, यानी सात साल की अवधि के बाद ही इन्हें मृत घोषित कर दिया जाएगा. ऐसे में दुर्घटना में मौत पर परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा भी सात साल बाद दिया जायेगा. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (State Disaster Management Authority) मिली जानकारी के मुताबिक, मानसून सीजन के दौरान लापता हुए कुल 37 लोगों में से 20 लोग बाढ़ में बह गये हैं.

मंडी जिले से 8 लापता

मंडी जिले से आठ लोग लापता हैं. 25 जून को कटौला तहसील के चहल गांव का मणि डूब गया था। इसका शव अभी तक नहीं मिल सका है. इसके अलावा 14 अगस्त को हुई भूस्खलन की घटनाओं में सात लोग लापता हैं। इनमें मसवेड़ा गांव से मीना देवी, दुर्गापुर से कृतिका, संबल पंडोह से मोनिका, रविता और सानिया लापता हैं। बैंसा गांव से बिक्की, हेलन गांव से ममता लापता हैं.

कुल्लू से भागे 19 लोगों का भी कोई पता नहीं

कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से 19 लोग लापता हैं. उनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. इसमें जांस्कर के स्टैनजिन, भामीपुरा गांव के रमनदीप, धनास के विशाल, कानपुर के अमित जाधव, अध्योध्या की नजमा, बहार अली, इश्तेहार और हामेरा और करीना बाढ़ में बह गए। अमेठी के इजाज और कुल्लू बारिश और मानसूनी बाढ़ में बह गए हैं। पटियाला के जगसीर सिंह, राजस्थान के संदीप संगेला, अक्षय कुमावत और नीतीश पंडित बाढ़ में बह गए। कुल्लू के गौर गांव से चमनलाल, देवधार गांव से देवीराम और कोलीबेहड़ से रावतूराम लापता हैं.

शिमला जिले के ननखड़ी से 4 लोग लापता

शिमला जिले के ननखड़ी में 11 जुलाई को हुए सड़क हादसे में चार लोग अभी भी लापता हैं. यह सड़क हादसा बारिश के बीच खनन गांव ननखड़ी में हुआ. इनमें मेहर सिंह पुत्र ईश्वर दास, शीतल पत्नी मेहर सिंह, राजीव पुत्र लायक राम और सुंदला पत्नी लायक राम अभी भी लापता हैं। अभी तक इन लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसके अलावा, चंबा जिले के सुशील कुमार 9 जुलाई को बाढ़ में बह गए थे। अभिषेक कुमार सड़क दुर्घटनाओं में लापता थे और हरबंस सिंह बाढ़ में बह गए थे। किन्नौर जिले से दो लोग लापता हैं. इनमें सड़क हादसे में लापता कलवाड़ा गांव का मोहित और मूरंग गांव का जयवर्धन डूब गए थे। हरियाणा का परगट सिंह लाहुल में लापता हो गया।

The post 7 साल तक सरकारी कागजों में जिंदा रहेंगे आपदा में लापता लोग, जून-जुलाई में 29 तो अगस्त में 8 लोग लापता appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/people-missing-in-the-disaster-will-remain-alive-in-government-papers/feed/ 0
Breaking News : HRTC and private bus Rampur in Shimla Himachal https://www.myhimachalnews.com/hrtc-and-private-bus-rampur-in-shimla-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/hrtc-and-private-bus-rampur-in-shimla-himachal/#respond Mon, 28 Aug 2023 07:59:50 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5714 Breaking news is coming out from Shimla district of Himachal Pradesh where HRTC bus and private bus collided near Mehta stone crusher near Rampur. According to the latest information received, three girls were injured in this accident. It is being told that the HRTC bus was going to Kinnaur. Information about the accident was received, […]

The post Breaking News : HRTC and private bus Rampur in Shimla Himachal appeared first on Himachal News.

]]>
Breaking news is coming out from Shimla district of Himachal Pradesh where HRTC bus and private bus collided near Mehta stone crusher near Rampur.

According to the latest information received, three girls were injured in this accident. It is being told that the HRTC bus was going to Kinnaur.

Information about the accident was received, the police team reached the spot and took the injured to the hospital.

Let us tell you that there were 30 passengers in the private bus and 32 passengers in the HRTC bus. Everyone is safe. Both the buses were damaged due to broken glass.

According to the latest information, the private bus going from Kinnaur to Rampur and HRTC bus from Rampur to Kinnaur suddenly collided with each other near Khaneri. The reasons for the accident could not be ascertained. Police has registered the case and started investigation.

The post Breaking News : HRTC and private bus Rampur in Shimla Himachal appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hrtc-and-private-bus-rampur-in-shimla-himachal/feed/ 0
पिकअप गाडी सतलुज नदी में गिरी, 2 महिलाओं सहित 3 लोग लापता https://www.myhimachalnews.com/vehicle-fell-into-sutlej-tapri-jani-road-in-kinnaur/ https://www.myhimachalnews.com/vehicle-fell-into-sutlej-tapri-jani-road-in-kinnaur/#comments Thu, 27 Jul 2023 03:51:04 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5292 Reckong Peo (Manish Sharma): हिमाचल के जिला किन्नौर के टापरी-जानी संपर्क मार्ग (Tapri-Jani link road in Kinnaur) पर बुधवार देर शाम एक पिकअप वाहन के सतलुज नदी (Sutlej river) में गिर जाने से चालक सहित 2 महिलाओं के लापता होने का मामला सामने आया है जबकि इस हादसे में एक महिला राजकुमारी (53) गंभीर रूप […]

The post पिकअप गाडी सतलुज नदी में गिरी, 2 महिलाओं सहित 3 लोग लापता appeared first on Himachal News.

]]>
Reckong Peo (Manish Sharma): हिमाचल के जिला किन्नौर के टापरी-जानी संपर्क मार्ग (Tapri-Jani link road in Kinnaur) पर बुधवार देर शाम एक पिकअप वाहन के सतलुज नदी (Sutlej river) में गिर जाने से चालक सहित 2 महिलाओं के लापता होने का मामला सामने आया है जबकि इस हादसे में एक महिला राजकुमारी (53) गंभीर रूप से घायल हो गई है।

वाहन में चालक सहित 4 लोग बताए जा रहे हैं जोकि एक ही गांव जानी जिला किन्नौर के हैं, जिनमें से वाहन व उसमें सवार 3 लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है तथा लापता लोगों को ढूंढने के लिए पुलिस, जेएसडब्ल्यू की रैस्क्यू टीम, क्यूआरटी टीम सहित स्थानीय लोगों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार जानी निवासी जीवन सिंह पुत्र राम गोपाल निवासी जानी बुधवार शाम पिकअप गाड़ी (एचपी 26ए-3138) में अपनी पत्नी चम्पा देवी, अन्य महिला अनिता कुमारी पत्नी रणवीर सिंह व राजकुमारी के साथ अपने गांव जानी की तरफ जा रहा था।

टापरी के पास वह अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 300 फुट नीचे सतलुज नदी में जा गिरी। हादसे के दौरान वाहन में सवार राजकुमारी सड़क मार्ग से नीचे खाई में जा गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा उसे रैस्क्यू कर जिंदल अस्पताल शोल्टू ले जाया गया, जबकि चालक जीवन व उसकी पत्नी तथा एक अन्य महिला के वाहन के साथ सतलुज नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस थाना टापरी में दी गई। सूचना मिलते ही एसपी किन्नौर विवेक चहल, डीएसपी हैडक्वार्टर नवीन झालटा, टापरी थाना से थाना प्रभारी तेन सिंह, पुलिस की क्यूआरटी टीम व जेएसडब्ल्यू से बांध सुरक्षा अधिकारी नितिन गुप्ता की अगुवाई में रैस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया। रैस्क्यू टीम द्वारा रस्सियों के सहारे खाई में उतरकर लापता लोगों की तलाश की गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया।

SP Kinnaur Vivek Chahal ने बताया कि इस हादसे में 2 महिलाओं सहित चालक लापता हो गए हैं तथा अंधेरा होने के कारण सर्च ऑप्रेेशन बंद कर दिया गया है उन्होंने यह भी बताया कि लापता लोगों की तलाश करने के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया है तथा वीरवार को सुबह ही फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।

The post पिकअप गाडी सतलुज नदी में गिरी, 2 महिलाओं सहित 3 लोग लापता appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/vehicle-fell-into-sutlej-tapri-jani-road-in-kinnaur/feed/ 1
अति दुखद : हिमाचल के 2 लाल शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर https://www.myhimachalnews.com/two-soldiers-of-himachal-martyred-pramod-negi-and-arvind-kumar/ https://www.myhimachalnews.com/two-soldiers-of-himachal-martyred-pramod-negi-and-arvind-kumar/#comments Fri, 05 May 2023 17:20:02 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4889 हिमाचल प्रदेश से बहुत ही दुखद खबर सामने आई है जिसमें जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले की कोटरंका सब डिवीजन के केसरी हिल इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में हिमाचल प्रदेश के दो जवानों (Himachal Pradesh jawans) Pramod Negi (26) और Arvind Kumar (33) समेत पांच जवान शहीद हो गए। एक मेजर गंभीर रूप से […]

The post अति दुखद : हिमाचल के 2 लाल शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश से बहुत ही दुखद खबर सामने आई है जिसमें जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले की कोटरंका सब डिवीजन के केसरी हिल इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में हिमाचल प्रदेश के दो जवानों (Himachal Pradesh jawans) Pramod Negi (26) और Arvind Kumar (33) समेत पांच जवान शहीद हो गए। एक मेजर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

दरअसल, शुक्रवार सुबह 7:15 से 7:30 के बीच जब जवान आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर केसरी पहाड़ी इलाके में गए तो उनकी मुठभेड़ उन आतंकियों से हुई जो पहले से ही एक प्राकृतिक गुफा में छिपे हुए थे. इसी बीच आतंकियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस में विस्फोट हो गया।

इसकी चपेट में आने से दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए। मेजर समेत चार अन्य घायल जवानों को सेना के हेलिकॉप्टर से उधमपुर स्थित सेना के कमांड अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया, जहां तीन और जवान शहीद हो गए। गंभीर रूप से घायल मेजर का इलाज चल रहा है।

सिरमौर जिले और कांगड़ा जिले के 2 जवान शहीद

घटना में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई (Shillai village in Sirmour district of Himachal Pradesh) गांव के प्रमोद नेगी और कांगड़ा जिले के विकास खंड सुलह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मरूहं के गांव चट्टियाला के (village Panchayat Maruhan under development block Sulah of Kangra) उज्जवल सिंह और निर्मला देवी के घर पैदा हुए अरविंद कुमार (33) शहीद हो गए।

प्रमोद पैराट्रूपर थे, जो 9 पैरा रेजिमेंट में 2017 में भर्ती हुए थे। वह अपने पीछे माता तारा देवी, पिता देवेंद्र नेगी, छोटा भाई नितेश नेगी और बड़ी बहन मनीषा को छोड़ गए हैं। वहीं, अरविंद भारतीय सेना की 9 पैरा रेजीमेंट में पिछले 12 वर्षों से तैनात थे और श्रीनगर के कुपवाड़ा (Kupwara, Srinagar) में सेवाएं दे रहे थे।

अरविंद अपने पीछे दो और चार साल की दो छोटी बेटियां, पत्नी बिंदु और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गए हैं। आतंकी संगठन पीपुल्स अंगेस्ट फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने आतंकी घटना की जिम्मेदारी ली है।

The post अति दुखद : हिमाचल के 2 लाल शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/two-soldiers-of-himachal-martyred-pramod-negi-and-arvind-kumar/feed/ 2