Latest Himachal News in Hindi | HP News Today Hindi https://www.myhimachalnews.com/category/latest-himachal-news/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Thu, 19 Dec 2024 07:08:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Latest Himachal News in Hindi | HP News Today Hindi https://www.myhimachalnews.com/category/latest-himachal-news/ 32 32 हिमाचल के सरकारी स्कूल में शराब पीकर आया टीचर, गुनगनी धूप में कुर्सी पर मारता रहा खरार्टे https://www.myhimachalnews.com/teacher-came-to-himachal-government-school-after-drinking-alcohol/ https://www.myhimachalnews.com/teacher-came-to-himachal-government-school-after-drinking-alcohol/#respond Thu, 19 Dec 2024 06:51:18 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7962 एक तरफ कुछ दूरी पर स्कूली बच्चे बैठे हैं और उनकी क्लास चल रही है. दूसरी तरफ शराब के नशे में टुन गुरुजी कुर्सी पर आराम फरमा रहे हैं. नशा इतना ज्यादा है ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे हैं. सवाल करने पर कुछ बड़बड़ाते हुए जरूर सुनाई देते हैं. मामला हिमाचल प्रदेश […]

The post हिमाचल के सरकारी स्कूल में शराब पीकर आया टीचर, गुनगनी धूप में कुर्सी पर मारता रहा खरार्टे appeared first on Himachal News.

]]>
एक तरफ कुछ दूरी पर स्कूली बच्चे बैठे हैं और उनकी क्लास चल रही है. दूसरी तरफ शराब के नशे में टुन गुरुजी कुर्सी पर आराम फरमा रहे हैं. नशा इतना ज्यादा है ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे हैं. सवाल करने पर कुछ बड़बड़ाते हुए जरूर सुनाई देते हैं. मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का है. यहां पर एक टीचर के शराब पीकर स्कूल आने की वीडियो सामने आई है.

जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के रिवालसर के पास दुर्गापुर के दूसरा खाबू प्राइमरी स्कूल का यह मामला है. 18 दिसंबर को शराब के नशे में टीचर यादवेंद्र सिंह स्कूल पहुंचे थे. इस दौरान एक युवक ने सवाल जवाब के साथ उनकी वीडियो बना ली. युवक नशे में धुत्त टीचर से शिक्षक का वीडियो बना दिया. युवक टीचर से कह रहा है कि वह पहले भी शराब पीकर आए थे और उनकी शिकायत भी हुई थी, लेकिन वह दोबारा शराब पीकर स्कूल आ रहे हैं. इस पर टीचर ने कहा कि वह छुट्टी पर हैं.

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नशे में धुत शिक्षक गुनगुनी धूप में कुर्सी पर सोए हुए हैं और खर्राटे मार रहे हैं. युवक शिक्षक से यह भी पूछता है कि आप ऐसी स्थिति में स्कूल क्यों आए हैं. वहीं, दूसरी तरफ वीडियो में बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं. शिक्षक नशे में इतना धुत था कि वो वीडियो बनाने व्यक्ति को भी सोने के लिए कह रहा था. व्यक्ति यह कहता हुआ भी सुनाई दे रहा है कि वो पहले भी दो बार शिक्षक को वार्निंग दे चुका है फिर भी वह हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

मंडी के प्रारंभिक शिक्षा उप-निदेशक विजय गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और आज खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए स्कूल भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आते ही तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा के मंदिर में ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाशत नहीं किया जाएगा.

The post हिमाचल के सरकारी स्कूल में शराब पीकर आया टीचर, गुनगनी धूप में कुर्सी पर मारता रहा खरार्टे appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/teacher-came-to-himachal-government-school-after-drinking-alcohol/feed/ 0
CM सुक्खू के डिनर की मेन्यू लिस्ट वायरल, जंगली मुर्गा परोसने पर बवाल https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-dinner-menu-serving-wild-chicken/ https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-dinner-menu-serving-wild-chicken/#respond Sat, 14 Dec 2024 05:38:43 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7956 हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है. अब एक और विवाद सामने आया है. इस पर भाजपा नेता भी सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, पूरे विवाद को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खुद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सवाल पूछ रहे हैं. जंगली मुर्गा डिनर में सर्व […]

The post CM सुक्खू के डिनर की मेन्यू लिस्ट वायरल, जंगली मुर्गा परोसने पर बवाल appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है. अब एक और विवाद सामने आया है. इस पर भाजपा नेता भी सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, पूरे विवाद को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खुद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सवाल पूछ रहे हैं. जंगली मुर्गा डिनर में सर्व करने से जुड़ा यह मामला है.

दरअसल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ के तहत शिमला की चौपाल विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाके कुपवी के दौरे पर थे. शुक्रवार को यहां पर सीएम सुक्खू ने कुपवी के टिककर गांव में रात बिताई और स्थानीय लोगों के साथ खाना खाया. सीएम सुक्खू के लिए एक स्थानीय व्यक्ति डिनर का इंतजाम किया गया था. लेकिन सीएम के डिनर के मेन्यू की लिस्ट किसी ने लीक कर दी और सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है.

लोग जहां सीएम के डिनर मेन्यू में जंगली मुर्गा परोसने पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, डिनरे करते हुए सीएम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खुद सीएम ने सवाल उठाया कि जंगली मुर्गा आप कैसे मार सकते हैं. सीएम यह कहते हुए सुने गए कि वो यह मीट नहीं खाते हैं. इस पर खाना सर्व करने वाला शख्स कहता है कि एक पीस ले लिजिये तो सीएम कहते हैं, एक पीस का सवाल नहीं है, वह खाते नहीं हैं. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल भी साथ नजर आ रहे हैं. उधर, भाजपा नेता और विधायक सुधीर शर्मा ने इस पर सवाल उठाए हैं.

सीएम सुक्खू कहते हैं कि वह मीट नहीं खाते

सीएम को डिनर परोसने के दौरान एक शख्स खाना लाता है और इस पर सीएम कहते हैं कि वह मीट नहीं खाते हैं. पहले वह खाते थे लेकिन अब छोड़ दिया है. हालांकि, एक अन्य वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम खुद दूसरों को जंगली मुर्गा खाने के लिए कहते हैं और साथ ही बोलते हैं कि इधर और उधर सर्व किया जाए. उधर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जंगली मुर्गा परोसे जाने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि जनता के घर द्वार जाकर लोगों की समस्याओं के निस्तारण करने की योजना ‘जनमंच’ के फुलके, जिन्हें खल रहे थे, वह आज पिकनिक मना रहे हैं. संरक्षित प्रजाति के जंगली मुर्गा को खाने वालों को जेल होती है, जुर्माना होता है, लेकिन मुख्यमंत्री महोदय मुर्गा खिलाने का पहले मेन्यू छपवाते हैं और अपने मंत्रियों को चटखारे ले लेकर खिलाते हैं.

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जंगली मुर्गा मारने पर पर प्रतिबंध है और वाइल्ड लाइफ एक्ट के अनुसार यह एक अपराध है. हालांकि, इसमें प्रशासन की तरफ से बड़ी चूक सामने नजर आ रही है और सवाल उठ रहा है कि जिस जानवर को मारना अपराध है, उसे सीएम के डिनर के मैन्यू में कैसे शामिल किया गया है.

The post CM सुक्खू के डिनर की मेन्यू लिस्ट वायरल, जंगली मुर्गा परोसने पर बवाल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-dinner-menu-serving-wild-chicken/feed/ 0
CM सुक्खू बोले मेरी अखंड प्रतिज्ञा – हिमाचल की संपदा न तो लुटने दूंगा, न ही लुटाने दूंगा… https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-said-my-unbroken-pledge/ https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-said-my-unbroken-pledge/#respond Fri, 13 Dec 2024 06:23:43 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7953 हिमाचल में सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर चरम पर है। इसके तहत सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। वीरवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जहां पत्रकार वार्ता कर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, वहीं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट […]

The post CM सुक्खू बोले मेरी अखंड प्रतिज्ञा – हिमाचल की संपदा न तो लुटने दूंगा, न ही लुटाने दूंगा… appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर चरम पर है। इसके तहत सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। वीरवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जहां पत्रकार वार्ता कर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, वहीं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट डाल कर पलटवार किया।

जनमत का अपमान करने वालों को न जनता माफ करती है और न ही भगवान मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर डाली एक पोस्ट में लिखा कि हिमाचल की संपदा लुटती रही और जयराम ठाकुर चैन की नींद सोते रहे लेकिन जब तक मैं हूं, हिमाचल की संपदा न तो लुटने दूंगा और न ही लुटाने दूंगा।

यह मेरी अखंड प्रतिज्ञा है, साथ ही सीएम ने एक अन्य पोस्ट में नेता प्रतिपक्ष का जिक्र करते हुए कहा है कि जनता-जनार्दन की सेवा से जो आशीर्वाद मिलता है, वह किसी सिलवाए गए कोट की चमक से कहीं अधिक मूल्यवान होता है। याद रखें कि जनमत का अपमान करने वालों को न जनता माफ करती है और न ही भगवान।

सुक्खू ने केंद्र सरकार को भी लिया आड़े हाथ

एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में लिखा कि आपदा से प्रभावित लोगों की पीड़ा प्रदेश सरकार ने महसूस की और उनकी आखों के आंसू पोंछे। सरकार ने नियमों में बदलाव कर आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचाई लेकिन दुर्भाग्यवश केंद्र सरकार ने उनकी सहायता के तहत एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी।

सरकार ने साहसिक कदम उठाया

मुख्यमंत्री सुक्खू ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि उनकी सरकार ने बेटियों की शादी की न्यूनतम उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने का साहसिक कदम उठाया है। अब बेटियां बेफ्रिक होकर अपने सपनों को पंख दे रही हैं, नई ऊंचाइयां छू रही हैं। सीएम ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालने के साथ ही कुछ वीडियो भी अपलोड किए हैं।

The post CM सुक्खू बोले मेरी अखंड प्रतिज्ञा – हिमाचल की संपदा न तो लुटने दूंगा, न ही लुटाने दूंगा… appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-said-my-unbroken-pledge/feed/ 0
दर्दनाक हादसा: 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया तिलक राज की दर्दनाक मोत https://www.myhimachalnews.com/tractor-accident-in-sihunta-of-bhatiyat-area-chamba-district/ https://www.myhimachalnews.com/tractor-accident-in-sihunta-of-bhatiyat-area-chamba-district/#respond Fri, 13 Dec 2024 06:18:26 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7950 चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र के सिहुंता में ट्रैक्टर हादसे ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया। 4 बच्चों के सिर से जहां पिता का साया उठ गया, वहीं मां की बुढ़ापे की लाठी टूट गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बीते बुधवार को तिलक राज (43) पुत्र बूटा राम निवासी गांव भलेरवासा […]

The post दर्दनाक हादसा: 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया तिलक राज की दर्दनाक मोत appeared first on Himachal News.

]]>
चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र के सिहुंता में ट्रैक्टर हादसे ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया। 4 बच्चों के सिर से जहां पिता का साया उठ गया, वहीं मां की बुढ़ापे की लाठी टूट गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

बीते बुधवार को तिलक राज (43) पुत्र बूटा राम निवासी गांव भलेरवासा अपने घर से 300 मीटर दूर न्याई रोड के ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया। दिन भर अपना कार्य करने के बाद वह शाम को घर की तरफ जा रहा था, लेकिन उसे क्या पता था कि रास्ते में खड़ी मौत उसका इंतजार कर रही है।

तिलक राज घर में कमाने वाला अकेला व्यक्ति था। उसकी 3 बेटियां और एक बेटा है। इस हादसे से पूरे गांव में माहौल गमगीन रहा। अब परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा इसकी भी चिंता सगे संबंधियों को सता रही है।

वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया और उसका अंतिम संस्कार नजदीकी श्मशानघाट में किया गया। तहसीलदार सिहुंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार को प्रशासन द्वारा 25000 रुपए फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है।

The post दर्दनाक हादसा: 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया तिलक राज की दर्दनाक मोत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/tractor-accident-in-sihunta-of-bhatiyat-area-chamba-district/feed/ 0
ताज़ा खबर : पालमपुर में बनेगा हिमाचल का पहला हाईटेक हेलीपोर्ट https://www.myhimachalnews.com/himachal-first-hi-tech-heliport-in-palampur/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-first-hi-tech-heliport-in-palampur/#respond Tue, 10 Dec 2024 18:06:18 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7947 Palampur Kangra News : ताज़ा खबर में आपको बता दे की केंद्रीय उड़ान योजना दो के अंतर्गत जिला कांगड़ा में पालमपुर तथा धर्मशाला के नजदीक रक्कड़ (Palampur in Kangra district and Rakkad near Dharamshala) में जल्द ही दो हैलीपोर्ट बन कर तैयार हो जाएंगे। इन दोनों हैलीपोर्ट के निर्माण को लेकर प्रशासनिक व तकनीकी मंजूरी […]

The post ताज़ा खबर : पालमपुर में बनेगा हिमाचल का पहला हाईटेक हेलीपोर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
Palampur Kangra News : ताज़ा खबर में आपको बता दे की केंद्रीय उड़ान योजना दो के अंतर्गत जिला कांगड़ा में पालमपुर तथा धर्मशाला के नजदीक रक्कड़ (Palampur in Kangra district and Rakkad near Dharamshala) में जल्द ही दो हैलीपोर्ट बन कर तैयार हो जाएंगे। इन दोनों हैलीपोर्ट के निर्माण को लेकर प्रशासनिक व तकनीकी मंजूरी सहित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जिसके लिए दो सप्ताह के भीतर टैंडर प्रक्रिया जारी हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक पालमपुर में बनने वाले हैलीपोर्ट के लिए पहले 9 करोड़ की घोषणा हुई थी परंतु अब इसे पूरी तरह हाईटैक करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा इस परियोजना पर 19 करोड़ 77 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे जबकि धर्मशाला के नजदीक रक्कड़ में बनने वाले हैलीपोर्ट के निर्माण के लिए 8 करोड़ 62 लाख करोड़ खर्च किए जाएंगे।

पालमपुर में कृषि विश्वविद्यालय के पास

आपको बता दे की पालमपुर में कृषि विश्वविद्यालय के नजदीक 84 कनाल भूमि पर बनने वाला प्रदेश का यह पहला बड़ा हाईटैक हैलीपोर्ट होगा। इस हैलीपोर्ट के बन जाने पर यहां एम एम 172 हैलीकॉप्टर भी उतर सकेगा, जिसमें एक साथ 26 यात्री आ सकेंगे। इस बड़े हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल आपदा या वीआईपी मूवमैंट के दौरान होता है। इसके अलावा यहां एचएच 175(20 सीटर)तथा बेल 412 (14 सीटर) हैलीकॉप्टर अपनी सेवाएं देंगे। जानकारी के मुताबिक जरूरत पड़ने पर यहां से एयर एम्बुलैंस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि मैडीकल एमरजैंसी के समय मरीजों को एयरलिफ्ट भी किया जा सके। हैलीपैड स्थल पर 15 मीटर ऊंचा ट्रैफिक कंट्रोल टावर स्थापित होगा।

हैलीपोर्ट में एक साथ कई हैलीकॉप्टर खड़े करने तथा उनके रखरखाव के लिए हैंगर (विशेष शैड) बनाए जाएंगे। इस स्थल पर 500 वर्ग मीटर के दायरे में यात्री टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण व सभी सुविधाओं से सुसज्जित विश्रामगृह कैंटीन की व्यवस्था की जाएगी तथा 50 कारों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की जाएगी। हैलीकॉप्टर स्थल में एक फायर स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा इसके लिए अंडर ग्राऊंड वाटर टैंक का निर्माण किया जाएगा।

अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सर्कल पालमपुर बीएम ठाकुर का कहना है कि पालमपुर तथा धर्मशाला के समीप रक्कड़ में बन रहे हैं दोनों हैलीपोर्ट के निर्माण की प्रशासनिक व तकनीकी मंजूरी सहित सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जिसके लिए दो सप्ताह के भीतर टैंडर प्रक्रिया जारी हो जाएगी। –

The post ताज़ा खबर : पालमपुर में बनेगा हिमाचल का पहला हाईटेक हेलीपोर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-first-hi-tech-heliport-in-palampur/feed/ 0
सड़क हादसे में घायल 12 साल के अभय की दर्दनाक मोत https://www.myhimachalnews.com/road-accident-in-kangra-district/ https://www.myhimachalnews.com/road-accident-in-kangra-district/#respond Tue, 10 Dec 2024 17:59:02 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7944 Kangra News : काँगड़ा जिला के सड़क दुर्घटना में घायल एक बच्चे ने उपचार के दौरान डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ दिया। धीरा पुलिस के अनुसार 2 दिन पूर्व अभय सिंह (12) निवासी रझूं को एक कार चालक ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद उसे टांडा रैफर किया गया था […]

The post सड़क हादसे में घायल 12 साल के अभय की दर्दनाक मोत appeared first on Himachal News.

]]>
Kangra News : काँगड़ा जिला के सड़क दुर्घटना में घायल एक बच्चे ने उपचार के दौरान डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ दिया। धीरा पुलिस के अनुसार 2 दिन पूर्व अभय सिंह (12) निवासी रझूं को एक कार चालक ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद उसे टांडा रैफर किया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिमाचल प्रदेश के धीरा इलाके (Dheera area of ​​​​Himachal Pradesh) में एक दुखद सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, 2 दिन पहले रझूं निवासी अभय सिंह को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। घायल अवस्था में उसे प्राथमिक उपचार के बाद Dr. Rajendra Prasad Medical College in Tanda भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अभय सिंह का इलाज करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि दुर्घटना के बाद उसकी हालत गंभीर थी, और वह बच नहीं पाया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post सड़क हादसे में घायल 12 साल के अभय की दर्दनाक मोत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/road-accident-in-kangra-district/feed/ 0
हिमाचल में बड़ा हादसा, निजी बस हादसे का शिकार, 42 लोग https://www.myhimachalnews.com/major-accident-in-ani-area-of-kullu-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/major-accident-in-ani-area-of-kullu-himachal/#respond Tue, 10 Dec 2024 13:12:46 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7938 हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र के शकेलड़ के पास हुए दर्दनाक निजी बस हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई जबकि 39 यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खड्ड किनारे गिरने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। बस का पुर्जा-पुर्जा दुर्घटनास्थल […]

The post हिमाचल में बड़ा हादसा, निजी बस हादसे का शिकार, 42 लोग appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र के शकेलड़ के पास हुए दर्दनाक निजी बस हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई जबकि 39 यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खड्ड किनारे गिरने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। बस का पुर्जा-पुर्जा दुर्घटनास्थल पर बिखर गया। बस में सवार 41 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में चालक माैके पर ही माैत हो गई गंभीर रूप से घायल 25 से अधिक यात्रियों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।

डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा

बाकि घायल आनी अस्पताल में भर्ती हैं। डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि बस चालक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों के परिजनों को आनी उपमंडल प्रशासन की ओर से 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। इसके अलावा घायलों को 5-5 हजार रुपए की राहत राशि वितरित की गई। तहसीलदार आनी भीमसिंह नेगी की अगुआई में प्रशासन ने राहत राशि बांटी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक निजी बस(एनपीटी) करसोग से वाया छतरी-श्वाड होकर आनी जा रही थी। इसी दाैरान श्वाड-नगान सड़क पर बस शकैलड़ के समीप नीचे खड्ड किनारे गिर गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई । हादसे के दाैरान बस में चालक सहित 42 लोग सवार थे।

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा। राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान में योगदान दिया। सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल आनी लाया गया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। देर शाम 6:00 बजे तक 25 से ज्यादा घायलों को रामपुर अस्पताल और आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। जिन यात्रियों को सामान्य चोटें आई हैं उनका इलाज सिविल अस्पताल आनी में चल रहा है।

Major accident in Ani area of ​​Kullu Himachal pradesh
Major accident in Ani area of ​​Kullu Himachal pradesh

तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी ने कहा

तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी ने कहा कि प्रशासन ने हादसे की सचूना मिलते ही घटनास्थल का रुख किया। सभी विभागों के समन्वय से बस में सवार लोगों को सड़क तक पहुंचाकर अस्पताल रेफर किया गया। हादसे में मारे गए लोगों को फौरी राहत प्रदान की गई है। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि सुबह करीब 11 बजे हादसे के सूचना मिली थी। इसके बाद टीम माैके के लिए रवाना हुई। माैके पर पहुंचने पर अधिकतर घायलों को स्थानीय गाड़ियों से अस्पताल पहुंचा दिया था। बाकि घायलों को एंबुलेंस व अन्य गाड़ियों से अस्पताल भेजा गया। बस सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी।

हादसा किन कारणों से हुआ, इसकी गहनता से जांच की जा रही है। बस में बैठी कुछ सवारियों के मुताबिकचालक श्वाड़ में बस में कुछ खराबी के चलते मरम्मत कार्य करना चाहता था, लेकिन किन्हीं कारणों से श्वाड़ में बस की मरम्मत नहीं हो पाई। ऐसे में कई सवाल खडे़ हो गए हैं कि यदि बस तकनीकी तौर पर दुरुस्त नहीं थी तो इतनी बड़ी लापरवाही क्यों की गई। हालांकि, पुलिस इस बात पर पुष्ट नहीं है, जिसकी तकनीकी जांच भी की जाएगी।

The post हिमाचल में बड़ा हादसा, निजी बस हादसे का शिकार, 42 लोग appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/major-accident-in-ani-area-of-kullu-himachal/feed/ 0
Himachal School News : हिमाचल में बदला स्कूली छुट्टियां का शेड्यूल https://www.myhimachalnews.com/school-holiday-schedule-changed-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/school-holiday-schedule-changed-in-himachal/#respond Mon, 09 Dec 2024 11:52:24 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7935 ताजा खबर में हम आपको बता दें कि हिमाचल में स्कूली छुट्टियों का शेडयूल (schedule of school holidays in Himachal) बदलने वाला है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में टेंटेटिव शेडयूल भी जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन विंटर और समर वेकेशन स्कूल दोनों के लिए जारी हुई है। इसके तहत कुल 52 छुट्टियां दोनों […]

The post Himachal School News : हिमाचल में बदला स्कूली छुट्टियां का शेड्यूल appeared first on Himachal News.

]]>
ताजा खबर में हम आपको बता दें कि हिमाचल में स्कूली छुट्टियों का शेडयूल (schedule of school holidays in Himachal) बदलने वाला है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में टेंटेटिव शेडयूल भी जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन विंटर और समर वेकेशन स्कूल दोनों के लिए जारी हुई है। इसके तहत कुल 52 छुट्टियां दोनों तरह के स्कूलों क लिए जारी की गई हैं और दोनों के लिए अलग-अलग तरह के निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें नया यह है कि 15 से 20 दिन का समर ब्रेक रहेगा और इसका फैसला संबंधित जिला के उपायुक्त करेंगे।

यह जानकारी भी आपको दे दें कि यह छुट्टियां डीसी तय करेंगे। यह छुट्टियां सिचुएशन के हिसाब से दी जाएंगी। बारिश, गर्मी, भीषण ठंंड या प्राकृतिक आपदा के समय ऐसी छुट्टियां उपायुक्त जारी करेंगे।

जारी आधिसूचना के तहत कुल 52 छुट्टियां होंगी। इसमें 40 दिन का समर और मानसून ब्रेक होगा। इसके अलावा 15 से 20 दिन का समर और मानसून ब्रेक डीसी तय करेंगे। समर क्लोजिंग स्कूलों में सात दिन का विंटर ब्रेक होगा। साथ ही फेस्टिवल ब्रेक होगा। इसमें दिवाली से पहले 2 और दीवाली के बाद तीन छुट्टियां होंगी। इसके अलावा रिजल्ट के बाद बच्चों को कोई भी छुट्टी नहीं दी जाएगी। हालांकि इन छुट्टियों के स्टेक होल्डर को 15 दिन का समय दिया गया है, जो इसमें अपने सुझाव देंगे।

The post Himachal School News : हिमाचल में बदला स्कूली छुट्टियां का शेड्यूल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/school-holiday-schedule-changed-in-himachal/feed/ 0
दर्दनाक हादसा : थार गाड़ी खाई में लुढ़क गई रणवीर की दर्दमाक मौत https://www.myhimachalnews.com/pandadhar-under-nankhari-area-of-rampur/ https://www.myhimachalnews.com/pandadhar-under-nankhari-area-of-rampur/#respond Mon, 09 Dec 2024 05:23:32 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7931 शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी क्षेत्र (Pandadhar under Nankhari area of ​​Rampur) के अतंर्गत पांडाधार में एक थार गाड़ी (HP 52-2777) खाई में लुढ़क गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल को Rampur के खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद […]

The post दर्दनाक हादसा : थार गाड़ी खाई में लुढ़क गई रणवीर की दर्दमाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी क्षेत्र (Pandadhar under Nankhari area of ​​Rampur) के अतंर्गत पांडाधार में एक थार गाड़ी (HP 52-2777) खाई में लुढ़क गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल को Rampur के खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद IGMC Shimla रैफर कर दिया गया है।

आपको बता की हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान गाड़ी चालक रणवीर (58) पुत्र शंकरदास निवासी गांव नागाधार, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी व जिला शिमला के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान ज्ञान चंद (62) पुत्र रीदू दास निवासी गांव नागाधार, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी व जिला शिमला के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ननखड़ी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू अभियान शुरू किया और होमगार्ड के जवानों की सहायता से दोनों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

The post दर्दनाक हादसा : थार गाड़ी खाई में लुढ़क गई रणवीर की दर्दमाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/pandadhar-under-nankhari-area-of-rampur/feed/ 0
Kangra News : ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की टक्कर में 22 साल के अक्षय की मौत https://www.myhimachalnews.com/tractor-and-motorcycle-accident-nagrota-bagwan-kangra/ https://www.myhimachalnews.com/tractor-and-motorcycle-accident-nagrota-bagwan-kangra/#respond Thu, 21 Nov 2024 06:32:14 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7928 कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां थाने (Nagrota Bagwan police station of Kangra district) के अंतर्गत बुधवार सुबह एक ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार अक्षय कुमार (22) निवासी मुंदला धार की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक खड्ड से रेत-बजरी निकाल कर सुनेहड़ जा रहा था और मोटरसाइकिल […]

The post Kangra News : ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की टक्कर में 22 साल के अक्षय की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां थाने (Nagrota Bagwan police station of Kangra district) के अंतर्गत बुधवार सुबह एक ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार अक्षय कुमार (22) निवासी मुंदला धार की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक खड्ड से रेत-बजरी निकाल कर सुनेहड़ जा रहा था और मोटरसाइकिल चालक अक्षय अपने घर से खोली जा रहा था।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चलता है कि मोटरसाइकिल वाले ने हैल्मेट नहीं पहना हुआ था। घायल अवस्था में उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है।

The post Kangra News : ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की टक्कर में 22 साल के अक्षय की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/tractor-and-motorcycle-accident-nagrota-bagwan-kangra/feed/ 0