Himachal Latest Una News | ताज़ा समाचार उना | HP Una News https://www.myhimachalnews.com/category/latest-himachal-news/latest-una-news/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Sun, 13 Oct 2024 10:27:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Himachal Latest Una News | ताज़ा समाचार उना | HP Una News https://www.myhimachalnews.com/category/latest-himachal-news/latest-una-news/ 32 32 दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 17 और 18 साल के 2 युवकों की मौत https://www.myhimachalnews.com/tragic-road-accident-on-una-barsar-main-road-in-bangana/ https://www.myhimachalnews.com/tragic-road-accident-on-una-barsar-main-road-in-bangana/#respond Sun, 13 Oct 2024 10:26:52 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7883 ऊना जिला के अंतर्गत आते बंगाणा क्षेत्र में ऊना-बड़सर मुख्य मार्ग पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की जान चली गई। घटना कोटला खास के पास उस समय हुई, जब तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय दिनेश और 18 वर्षीय सागर के रूप […]

The post दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 17 और 18 साल के 2 युवकों की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
ऊना जिला के अंतर्गत आते बंगाणा क्षेत्र में ऊना-बड़सर मुख्य मार्ग पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की जान चली गई। घटना कोटला खास के पास उस समय हुई, जब तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय दिनेश और 18 वर्षीय सागर के रूप में हुई है। दोनों धुंदला गांव के रहने वाले थे। बताया गया है कि दोनों युवक बाइक पर पैट्रोल भरवाने के लिए बंगाणा पैट्रोल पंप जा रहे थे कि इस दौरान हादसे का शिकार हो गए।

वहीं पुलिस ने घटना के प्रत्यक्षदर्शी बलविंद्र कुमार (45) निवासी गांव कोटला के बयान के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बलविंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने मोटरसाइकिल पर बंगाणा की ओर जा रहा था। इस दौरान उसके आगे एक मोटरसाइकिल जा रहा था, जिस पर दिनेश और सागर बैठे हुए थे। बलविंद्र के अनुसार उसने जैसे ही ओवरटेक किया तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (एचपी 67ए-6631) ने दिनेश और सागर के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के दौरान ट्रक चालक संजीव कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव पुन्दर, तहसील बड़सर व जिला हमीरपुर मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने लठियानी के पास काबू कर लिया। एएसआई अतुल कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा दुर्घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बलविंद्र के बयान के आधार पर आरोपी ट्रक चालक संजीव कुमार के खिलाफ बंगाणा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 17 और 18 साल के 2 युवकों की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/tragic-road-accident-on-una-barsar-main-road-in-bangana/feed/ 0
सड़क हादसे में 19 वर्षीय प्रदीप की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/road-accident-near-dreamland-palace-tahliwal-in-una/ https://www.myhimachalnews.com/road-accident-near-dreamland-palace-tahliwal-in-una/#respond Fri, 06 Sep 2024 04:34:26 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7834 ऊना जिला के ड्रीमलैंड पैलेस टाहलीवाल के समीप पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान प्रदीप पुत्र संत राम निवासी चंदपुर के रूप हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप सिंह निवासी […]

The post सड़क हादसे में 19 वर्षीय प्रदीप की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
ऊना जिला के ड्रीमलैंड पैलेस टाहलीवाल के समीप पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान प्रदीप पुत्र संत राम निवासी चंदपुर के रूप हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप सिंह निवासी चंदपुर वीरवार सुबह सब्जी लेने के लिए संतोषगढ़ मंडी गया था। इसी दौरान वापिस लौटते समय ड्रीमलैंड पैलेस टाहलीवाल के समीप कुत्तों को बचाते समय कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

इस टक्कर के दौरान दो कुत्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से प्रदीप सिंह को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत में बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post सड़क हादसे में 19 वर्षीय प्रदीप की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/road-accident-near-dreamland-palace-tahliwal-in-una/feed/ 0
अति दुखद घटना : स्कूटी व बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर https://www.myhimachalnews.com/gondpur-banehra-via-sunkali-in-una-district/ https://www.myhimachalnews.com/gondpur-banehra-via-sunkali-in-una-district/#respond Wed, 04 Sep 2024 16:45:10 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7831 ऊना जिला के गोन्दपुर बनेहड़ा से वाया सुंकाली संपर्क सड़क मार्ग पर रामलीला ग्राउंड नकड़ोह रामनगर पंचायत घर के पास मंगलवार सुबह स्कूटी व बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इससे स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर ले जा रहे दूध के ड्रम भी बिखर गए, जबकि स्कूटी […]

The post अति दुखद घटना : स्कूटी व बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर appeared first on Himachal News.

]]>
ऊना जिला के गोन्दपुर बनेहड़ा से वाया सुंकाली संपर्क सड़क मार्ग पर रामलीला ग्राउंड नकड़ोह रामनगर पंचायत घर के पास मंगलवार सुबह स्कूटी व बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इससे स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर ले जा रहे दूध के ड्रम भी बिखर गए, जबकि स्कूटी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में स्कूटी सवार मां और बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि एक महिला अध्यापक अपने बच्चे के साथ स्कूटी पर जा रही थी। इस दौरान दूसरी दिशा से बाइक पर दूध लेकर जा रहे सवार से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को दौलतपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें ऊना अस्पताल रेफर किया गया।

दुर्घटना के पीछे कारण बाइक पर दूध के बर्तन रखने के लिए बढ़ाकर लगाए गए लोहे के फ्रेम के साथ स्कूटी के टकराने को बताया जा रहा है। मोडिफाइड दोपहिया वाहन सड़कों पर बेलगाम घूम रहे हैं, जिससे पता चलता है कि पुलिस नाकों द्वारा वाहनों की जांच भी धरातल पर कितनी मुस्तैदी से कर रही है।

The post अति दुखद घटना : स्कूटी व बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/gondpur-banehra-via-sunkali-in-una-district/feed/ 0
दर्दनाक हादसा : 10 साल की लड़की को मिली भयानक मौत https://www.myhimachalnews.com/tahliwal-amarali-road-in-haroli-area-of-una/ https://www.myhimachalnews.com/tahliwal-amarali-road-in-haroli-area-of-una/#respond Tue, 03 Sep 2024 11:41:29 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7817 जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के टाहलीवाल-अमराली मार्ग (Tahliwal-Amarali road in Haroli) पर टाहलीवाल के रैस्ट हाऊस (rest house of Tahliwal) के पास हुए एक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक टाहलीवाल से अमराली की दिशा में जा रहा था, जिसकी चपेट में आकर बच्ची […]

The post दर्दनाक हादसा : 10 साल की लड़की को मिली भयानक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के टाहलीवाल-अमराली मार्ग (Tahliwal-Amarali road in Haroli) पर टाहलीवाल के रैस्ट हाऊस (rest house of Tahliwal) के पास हुए एक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक टाहलीवाल से अमराली की दिशा में जा रहा था, जिसकी चपेट में आकर बच्ची की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में एक बाइक सवार की टक्कर अमराली की ओर से आ रहे एक अन्य बाइक सवार से हो गई।

हादसे के दौरान बाइक सवार के पीछे बैठी बच्ची ट्रक की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

आपको बता दे की मृतक बच्ची की पहचान कविता पुत्री जतिंद्र कुमार निवासी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) रूप में की गई है। मौजूदा समय में बच्ची का परिवार फिलहाल पंजाब के जिला रोपड़ के भनाम (Bhanam of Ropar district of Punjab) में रह रहा है। टाहलीवाल पुलिस थाने के सब इंस्पैक्टर अजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

The post दर्दनाक हादसा : 10 साल की लड़की को मिली भयानक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/tahliwal-amarali-road-in-haroli-area-of-una/feed/ 0
एक्टिवा और कार की टक्कर से स्कूटी चालक रोहित की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/baduhi-chowk-under-police-station-bangana-of-una/ https://www.myhimachalnews.com/baduhi-chowk-under-police-station-bangana-of-una/#respond Thu, 08 Aug 2024 12:28:32 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7725 ऊना जिला के पुलिस थाना बंगाणा के तहत बडूही चौक पर कार व एक्टिवा की टक्कर में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि एक्टिवा सवार दूसरा युवक घायल हुआ है। घायल युवक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रैफर कर दिया गया है। बंगाणा पुलिस (Bangana police) ने शव को कब्जे […]

The post एक्टिवा और कार की टक्कर से स्कूटी चालक रोहित की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
ऊना जिला के पुलिस थाना बंगाणा के तहत बडूही चौक पर कार व एक्टिवा की टक्कर में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि एक्टिवा सवार दूसरा युवक घायल हुआ है। घायल युवक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रैफर कर दिया गया है। बंगाणा पुलिस (Bangana police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया। वहीं कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात्रि को रोहित कुमार निवासी डीहर स्कूटी पर मुनीष कुमार निवासी अंबेहड़ा के साथ चौकी मन्यार से अंब की ओर जा रहे थे। इस दौरान बडूही चौक पर एक कार के साथ टक्कर हो गई।

हादसे में घायल रोहित कुमार व मुनीष कुमार को एंबुलेंस में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया जा रहा था कि रास्ते में रोहित कुमार की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल मुनीष कुमार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। मृतक की पहचान रोहित कुमार (35) पुत्र वतन सिंह निवासी डीहर, बंगाणा के रूप में हुई है।

Una Superintendent of Police Rakesh Singh ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना के संदर्भ में कार चालक ऐशले पुरी निवासी अप्पर सलोह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post एक्टिवा और कार की टक्कर से स्कूटी चालक रोहित की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/baduhi-chowk-under-police-station-bangana-of-una/feed/ 0
28 साल का जवान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद https://www.myhimachalnews.com/soldier-dilawar-khan-bangana-una-district/ https://www.myhimachalnews.com/soldier-dilawar-khan-bangana-una-district/#respond Thu, 25 Jul 2024 04:16:49 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7703 ऊना जिला के बंगाणा उपमंडल के तहत गांव घरवासड़ा का जवान दिलावर खान (28) पुत्र करमदीन बुधवार को कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया। दिलावर खान की शहादत पर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। सेना का जवान दिलावर खान (Army soldier Dilawar Khan) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara, Jammu […]

The post 28 साल का जवान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद appeared first on Himachal News.

]]>
ऊना जिला के बंगाणा उपमंडल के तहत गांव घरवासड़ा का जवान दिलावर खान (28) पुत्र करमदीन बुधवार को कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया। दिलावर खान की शहादत पर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। सेना का जवान दिलावर खान (Army soldier Dilawar Khan) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara, Jammu and Kashmir) में तैनात था। वहां पर सेना के सर्च आपरेशन के दौरान उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में वह शहीद हो गया।

सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक एस कालिया ने बताया कि दिलावर खान का पार्थिव शरीर गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे उनके पैतृक गांव लाया जाएगा और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिलावर खान का तीन साल का एक बेटा है।

आपको बता दे की बंगाणा के जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट और कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, उपायुक्त जतिन लाल सहित ऊना जिला के सभी अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।

The post 28 साल का जवान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/soldier-dilawar-khan-bangana-una-district/feed/ 0
टिप्पर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/nangal-dam-chowk-on-nangal-una-main-road/ https://www.myhimachalnews.com/nangal-dam-chowk-on-nangal-una-main-road/#respond Wed, 29 May 2024 03:15:40 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7499 नंगल-ऊना मुख्य मार्ग पर स्थित नंगल डैम चौक पर मंगलवार दोपहर एक टिपर ने दो स्कूटी सवार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 60 वर्षीय बलकार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्कूटी पर सवार एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार अवतार सिंह […]

The post टिप्पर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
नंगल-ऊना मुख्य मार्ग पर स्थित नंगल डैम चौक पर मंगलवार दोपहर एक टिपर ने दो स्कूटी सवार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 60 वर्षीय बलकार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्कूटी पर सवार एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार अवतार सिंह और बलकार सिंह अपनी स्कूटी को नंबर प्लेट लगवाकर नया नंगल की ओर आ रहे थे। इस दौरान नंगल डैम चौक के निकट एक टिपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से बलकार सिंह और अवतार सिंह सड़क के बीचोबीच गिर गए। इसी दौरान टिपर बलकौर सिंह के ऊपर से गुजर गया और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बलकौर और घायल व्यक्ति एनएफएल के कोऑपरेटिव स्टोर में काम करते थे।

इस हादसे के उपरांत चालक टिपर को छोड़ मौके से फरार हो गया। मौके पर पंहुची नया नंगल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टिपर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ASI Gurnaab Singh ने कहा कि टिपर को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

The post टिप्पर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/nangal-dam-chowk-on-nangal-una-main-road/feed/ 0
नौकरी चाहिए तो चले आए ITI ऊना में इंटरव्यू 20 को https://www.myhimachalnews.com/interview-escorts-kubota-limited-faridabad-at-iti-una/ https://www.myhimachalnews.com/interview-escorts-kubota-limited-faridabad-at-iti-una/#respond Sat, 18 May 2024 17:03:06 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7445 नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जिसमें आईटीआई ऊना (ITI Una) में एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड फरीदाबाद (Escorts Kubota Limited Faridabad) की तरफ से 20 मई को साक्षात्कार (interview) आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार में फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल आदि ट्रेड के अभियार्थी भाग ले […]

The post नौकरी चाहिए तो चले आए ITI ऊना में इंटरव्यू 20 को appeared first on Himachal News.

]]>
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जिसमें आईटीआई ऊना (ITI Una) में एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड फरीदाबाद (Escorts Kubota Limited Faridabad) की तरफ से 20 मई को साक्षात्कार (interview) आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार में फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल आदि ट्रेड के अभियार्थी भाग ले सकते है। आईटीआई के प्रधानाचार्य ई. अंशुल भारद्वाज ने बताया कि यह साक्षात्कार केवल युवक अभ्यर्थियों भाग ले सकते हैं।

कंपनी प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि जो अभ्यार्थी उपरोक्त ट्रेड्स में आईटीआई कर चुके हैं या कर रहे है और उनकी उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच हैए वे कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी ई. सतीश कुमार ने बताया कि अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित अभियार्थियों को 10,840 रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ-साथ रियायती दरों पर कैंटीन, ड्रेस, सेफ्टी शूज व् ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी।

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यार्थी अपने साथ दसवीं का मूल प्रमाणपत्र, आईटीआई प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आठ पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा साथ लेकर आना अनिवार्य रहेगा।

The post नौकरी चाहिए तो चले आए ITI ऊना में इंटरव्यू 20 को appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/interview-escorts-kubota-limited-faridabad-at-iti-una/feed/ 0
हिमाचल के इन स्कूलों के टाइम शैड्यूल में बदलाव https://www.myhimachalnews.com/change-in-time-schedule-schools-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/change-in-time-schedule-schools-of-himachal/#respond Fri, 10 May 2024 04:30:37 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7286 हिमाचल के ऊना जिले में बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के शेड्यूल (Time schedule changed in schools Una district of Himachal) में बदलाव किया गया है. जिला मजिस्ट्रेट जतिन लाल ने छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में आदेश जारी किया. इस आदेश के अनुसार, सोमवार, 13 मई से […]

The post हिमाचल के इन स्कूलों के टाइम शैड्यूल में बदलाव appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल के ऊना जिले में बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के शेड्यूल (Time schedule changed in schools Una district of Himachal) में बदलाव किया गया है. जिला मजिस्ट्रेट जतिन लाल ने छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में आदेश जारी किया.

इस आदेश के अनुसार, सोमवार, 13 मई से ऊना जिले के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूल (Public and Private Schools in Una District) सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेंगे कम हुए समय की भरपाई स्कूल में सुबह की प्रार्थना और अर्ध अवकाश के समय को घटाकर की जाएगी। यह आदेश जिले के सभी प्राथमिक, उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों पर लागू होंगे।

ऊना जिले के उच्च और प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशकों की सलाह पर, अगली सूचना तक जिले के सार्वजनिक और निजी स्कूलों के लिए इस टाइम शैड्यूल (public and private schools time schedule) को लागू करने का निर्णय लिया गया है।

The post हिमाचल के इन स्कूलों के टाइम शैड्यूल में बदलाव appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/change-in-time-schedule-schools-of-himachal/feed/ 0
हिमाचल के 19 वर्षीय युवक ने उत्तीर्ण की NDA परीक्षा https://www.myhimachalnews.com/shamsher-singh-from-himachal-passed-nda-exam/ https://www.myhimachalnews.com/shamsher-singh-from-himachal-passed-nda-exam/#respond Fri, 03 May 2024 17:35:13 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7194 ऊना जिले के बसदेहड़ा गांव के 19 वर्षीय युवा ने कड़ी मेहनत और समर्पण से एनडीए परीक्षा (NDA exam) उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बसदेहड़ा गांव के शमशेर सिंह (Shamsher Singh of Basdehra village) ने 18 सर्विस सिलेक्शन बोर्ड प्रयागराज से एनडीए का एसएसबी उर्तीण किया तथा एनडीए मेरिट में देश में […]

The post हिमाचल के 19 वर्षीय युवक ने उत्तीर्ण की NDA परीक्षा appeared first on Himachal News.

]]>
ऊना जिले के बसदेहड़ा गांव के 19 वर्षीय युवा ने कड़ी मेहनत और समर्पण से एनडीए परीक्षा (NDA exam) उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बसदेहड़ा गांव के शमशेर सिंह (Shamsher Singh of Basdehra village) ने 18 सर्विस सिलेक्शन बोर्ड प्रयागराज से एनडीए का एसएसबी उर्तीण किया तथा एनडीए मेरिट में देश में 238 वां स्थान हासिल किया है।

आपको बता दे की शमशेर सिंह वर्तमान में पोस्ट ग्रेजुएट राजकीय कॉलेज चंडीगढ़ से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र है। शमशेर सिंह ने पांच बार एनडीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की। वह कपूरथला,भोपाल व बेंगलुरु सिलेक्शन सेंटर में भी एसएसबी इंटरव्यू के लिए अपीयर हुए थे। बचपन से ही मेधावी शमशेर सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई। इसके बाद उसका चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा (Sainik School Sujanpur Tehra) में हो गया। जहां से उसने दसवीं कक्षा 92 प्रतिशत अंकों के साथ तथा जमा दो कक्षा 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उतीर्ण की।

शमशेर सिंह के पिता बख्तावर सिंह बीएसएफ में एएसआई हैं और मां कुसुम रानी गृहिणी हैं। बचपन से ही सेना अधिकारी बनने का सपना देखने वाले शमशेर सिंह ने इसके लिए कड़ी मेहनत की। वह अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता, शिक्षकों और सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते है।

The post हिमाचल के 19 वर्षीय युवक ने उत्तीर्ण की NDA परीक्षा appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/shamsher-singh-from-himachal-passed-nda-exam/feed/ 0