शिमला की ताज़ा ख़बर | Shimla News In Hindi https://www.myhimachalnews.com/category/latest-himachal-news/shimla-news/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Sat, 14 Dec 2024 06:14:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png शिमला की ताज़ा ख़बर | Shimla News In Hindi https://www.myhimachalnews.com/category/latest-himachal-news/shimla-news/ 32 32 CM सुक्खू के डिनर की मेन्यू लिस्ट वायरल, जंगली मुर्गा परोसने पर बवाल https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-dinner-menu-serving-wild-chicken/ https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-dinner-menu-serving-wild-chicken/#respond Sat, 14 Dec 2024 05:38:43 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7956 हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है. अब एक और विवाद सामने आया है. इस पर भाजपा नेता भी सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, पूरे विवाद को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खुद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सवाल पूछ रहे हैं. जंगली मुर्गा डिनर में सर्व […]

The post CM सुक्खू के डिनर की मेन्यू लिस्ट वायरल, जंगली मुर्गा परोसने पर बवाल appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है. अब एक और विवाद सामने आया है. इस पर भाजपा नेता भी सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, पूरे विवाद को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खुद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सवाल पूछ रहे हैं. जंगली मुर्गा डिनर में सर्व करने से जुड़ा यह मामला है.

दरअसल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ के तहत शिमला की चौपाल विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाके कुपवी के दौरे पर थे. शुक्रवार को यहां पर सीएम सुक्खू ने कुपवी के टिककर गांव में रात बिताई और स्थानीय लोगों के साथ खाना खाया. सीएम सुक्खू के लिए एक स्थानीय व्यक्ति डिनर का इंतजाम किया गया था. लेकिन सीएम के डिनर के मेन्यू की लिस्ट किसी ने लीक कर दी और सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है.

लोग जहां सीएम के डिनर मेन्यू में जंगली मुर्गा परोसने पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, डिनरे करते हुए सीएम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खुद सीएम ने सवाल उठाया कि जंगली मुर्गा आप कैसे मार सकते हैं. सीएम यह कहते हुए सुने गए कि वो यह मीट नहीं खाते हैं. इस पर खाना सर्व करने वाला शख्स कहता है कि एक पीस ले लिजिये तो सीएम कहते हैं, एक पीस का सवाल नहीं है, वह खाते नहीं हैं. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल भी साथ नजर आ रहे हैं. उधर, भाजपा नेता और विधायक सुधीर शर्मा ने इस पर सवाल उठाए हैं.

सीएम सुक्खू कहते हैं कि वह मीट नहीं खाते

सीएम को डिनर परोसने के दौरान एक शख्स खाना लाता है और इस पर सीएम कहते हैं कि वह मीट नहीं खाते हैं. पहले वह खाते थे लेकिन अब छोड़ दिया है. हालांकि, एक अन्य वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम खुद दूसरों को जंगली मुर्गा खाने के लिए कहते हैं और साथ ही बोलते हैं कि इधर और उधर सर्व किया जाए. उधर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जंगली मुर्गा परोसे जाने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि जनता के घर द्वार जाकर लोगों की समस्याओं के निस्तारण करने की योजना ‘जनमंच’ के फुलके, जिन्हें खल रहे थे, वह आज पिकनिक मना रहे हैं. संरक्षित प्रजाति के जंगली मुर्गा को खाने वालों को जेल होती है, जुर्माना होता है, लेकिन मुख्यमंत्री महोदय मुर्गा खिलाने का पहले मेन्यू छपवाते हैं और अपने मंत्रियों को चटखारे ले लेकर खिलाते हैं.

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जंगली मुर्गा मारने पर पर प्रतिबंध है और वाइल्ड लाइफ एक्ट के अनुसार यह एक अपराध है. हालांकि, इसमें प्रशासन की तरफ से बड़ी चूक सामने नजर आ रही है और सवाल उठ रहा है कि जिस जानवर को मारना अपराध है, उसे सीएम के डिनर के मैन्यू में कैसे शामिल किया गया है.

The post CM सुक्खू के डिनर की मेन्यू लिस्ट वायरल, जंगली मुर्गा परोसने पर बवाल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-dinner-menu-serving-wild-chicken/feed/ 0
दर्दनाक हादसा : थार गाड़ी खाई में लुढ़क गई रणवीर की दर्दमाक मौत https://www.myhimachalnews.com/pandadhar-under-nankhari-area-of-rampur/ https://www.myhimachalnews.com/pandadhar-under-nankhari-area-of-rampur/#respond Mon, 09 Dec 2024 05:23:32 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7931 शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी क्षेत्र (Pandadhar under Nankhari area of ​​Rampur) के अतंर्गत पांडाधार में एक थार गाड़ी (HP 52-2777) खाई में लुढ़क गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल को Rampur के खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद […]

The post दर्दनाक हादसा : थार गाड़ी खाई में लुढ़क गई रणवीर की दर्दमाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी क्षेत्र (Pandadhar under Nankhari area of ​​Rampur) के अतंर्गत पांडाधार में एक थार गाड़ी (HP 52-2777) खाई में लुढ़क गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल को Rampur के खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद IGMC Shimla रैफर कर दिया गया है।

आपको बता की हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान गाड़ी चालक रणवीर (58) पुत्र शंकरदास निवासी गांव नागाधार, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी व जिला शिमला के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान ज्ञान चंद (62) पुत्र रीदू दास निवासी गांव नागाधार, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी व जिला शिमला के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ननखड़ी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू अभियान शुरू किया और होमगार्ड के जवानों की सहायता से दोनों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

The post दर्दनाक हादसा : थार गाड़ी खाई में लुढ़क गई रणवीर की दर्दमाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/pandadhar-under-nankhari-area-of-rampur/feed/ 0
हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती : 2 घंटे की होगी परीक्षा निगेटिव मार्किंग भी ; जानें सबकुछ एक क्लिक पर https://www.myhimachalnews.com/latest-news-himachal-pradesh-police-constable-recruitment-exam/ https://www.myhimachalnews.com/latest-news-himachal-pradesh-police-constable-recruitment-exam/#respond Mon, 18 Nov 2024 17:25:45 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7921 ताज़ा खबर में हम आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा का सिलेबस जारी हो गया है। दो घंटे की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को 90 प्रश्नों का जवाब देना होगा। 1,088 पदों के लिए 1.36 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ग्राउंड टेस्ट पास करने वालों की लिखित परीक्षा होगी। […]

The post हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती : 2 घंटे की होगी परीक्षा निगेटिव मार्किंग भी ; जानें सबकुछ एक क्लिक पर appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर में हम आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा का सिलेबस जारी हो गया है। दो घंटे की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को 90 प्रश्नों का जवाब देना होगा। 1,088 पदों के लिए 1.36 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ग्राउंड टेस्ट पास करने वालों की लिखित परीक्षा होगी। ऑफलाइन बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।

पुलिस विभाग में यह भर्ती विशेष कांस्टेबल पदनाम में की जा रही है। चयनित विशेष पुलिस कांस्टेबलों को नशे की रोकथाम का काम दिया जाएगा। भर्ती परीक्षा पास करने वालों का डोप टेस्ट भी होगा। 18 से 25 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र हैं। चयनित विशेष पुलिस कांस्टेबलों को लेवल तीन में 20200-64000 रुपये के पे बैंड में वेतन मिलेगा। शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण से युक्त शारीरिक परीक्षण हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से निर्धारित और संचालित किया जाएगा, जो आयोग को ऊंचाई के लिए दिए गए अंकों के साथ योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रदान करेगा।

ऐसा होगा लिखित परीक्षा का प्रारूप

राज्य लोकसेवा आयोग ने सोमवार को कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए जारी सिलेबस में बताया कि अंग्रेजी के 20, हिंदी के 20, गणित के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन तीनों विषयों के सवाल दसवीं कक्षा के स्तर के होंगे। इसके अलावा रिजनिंग के 10 और सामान्य ज्ञान के 20 अंक तय किए गए हैं।

अब तक सबसे ज्यादा आवेदन

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अब तक सबसे अधिक आवेदन हुए हैं। कांस्टेबल भर्ती में पुरुषों के 708 और महिला कांस्टेबल के 380 पद भरे जाएंगे।

The post हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती : 2 घंटे की होगी परीक्षा निगेटिव मार्किंग भी ; जानें सबकुछ एक क्लिक पर appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/latest-news-himachal-pradesh-police-constable-recruitment-exam/feed/ 0
Himachal Weather : हिमाचल में इस दिन होगी बारिश-बर्फबारी, कोहरे का भी अलर्ट https://www.myhimachalnews.com/rain-and-snowfall-in-himachal-weather/ https://www.myhimachalnews.com/rain-and-snowfall-in-himachal-weather/#respond Thu, 14 Nov 2024 17:04:52 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7914 हिमाचल प्रदेश के मंडी, बिलासपुर और ऊना के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम घना कोहरा पड़ने से परेशानी बढ़ गई है। कई स्थानों पर 200 मीटर तक ही विजिबिलिटी रह गई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान देर रात, सुबह के समय भाखड़ा बांध (बिलासपुर) के जलाशय क्षेत्र […]

The post Himachal Weather : हिमाचल में इस दिन होगी बारिश-बर्फबारी, कोहरे का भी अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के मंडी, बिलासपुर और ऊना के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम घना कोहरा पड़ने से परेशानी बढ़ गई है। कई स्थानों पर 200 मीटर तक ही विजिबिलिटी रह गई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान देर रात, सुबह के समय भाखड़ा बांध (बिलासपुर) के जलाशय क्षेत्र के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

17 और 18 नवंबर को बल्ह घाटी (मंडी), सुजानपुर (हमीरपुर) और ऊना के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश के इन क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में शीतलहर बढ़ गई है। ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शिमला में भी न्यूनतम तापमान गिर गया है।आज आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं।

विभाग के अनुसार 15 और 16 नवंबर को लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।

The post Himachal Weather : हिमाचल में इस दिन होगी बारिश-बर्फबारी, कोहरे का भी अलर्ट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/rain-and-snowfall-in-himachal-weather/feed/ 0
इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना पर बड़ी खबर : एक क्लिक में पढ़े पूरी खबर https://www.myhimachalnews.com/breaking-news-on-indira-gandhi-pyari-behna-yojana/ https://www.myhimachalnews.com/breaking-news-on-indira-gandhi-pyari-behna-yojana/#respond Wed, 25 Sep 2024 04:19:31 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7874 हिमाचल प्रदेश में अब ग्राम सभाओं से इंदिरा गांधी प्यारी बहना महिला सम्मान निधि योजना का सत्यापन होगा। लाभार्थियों सहित योजना में शामिल होने के लिए जमा करवाए आवेदन पंचायतों में भेजे जाएंगे। ग्राम सभा में पात्रता की जांच होगी। इसके आधार पर ही योजना के तहत किस्तें जारी होंगी। आवेदकों के फार्म पूर्व की […]

The post इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना पर बड़ी खबर : एक क्लिक में पढ़े पूरी खबर appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में अब ग्राम सभाओं से इंदिरा गांधी प्यारी बहना महिला सम्मान निधि योजना का सत्यापन होगा। लाभार्थियों सहित योजना में शामिल होने के लिए जमा करवाए आवेदन पंचायतों में भेजे जाएंगे। ग्राम सभा में पात्रता की जांच होगी। इसके आधार पर ही योजना के तहत किस्तें जारी होंगी। आवेदकों के फार्म पूर्व की तरह ही तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा होंगे। इन कार्यालयों से ही जांच के लिए आवेदन पंचायतों में भेजे जाएंगे।

महिला को 1,500 रुपये की सम्मान राशि

योजना के तहत एक परिवार से एक ही महिला को 1,500 रुपये की सम्मान राशि मिलेगी। बीते डेढ़ वर्ष के दौरान योजना के तहत 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की कुल 7,88.784 महिलाओं ने आवेदन किए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में 2,284 लाख रुपये का योजना के तहत प्रावधान किया है। अब तक कुल 28,249 महिलाओं को राशि जारी हो चुकी है। 2,384 आवेदन पात्रता पूरी नहीं होने के चलते रद्द किए गए हैं। अपात्रों को पैसा ना मिले इसलिए जांच में समय लग रहा है। सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रही कुल 2,45,881 महिलाओं को पहले से मिल रही 1,100 और 1,150 रुपये की पेंशन को बढ़ाकर 1,500 रुपये किया है।

हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी हों

18 से 59 वर्ष आयु वर्ग की महिलाएं जो हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी हों तथा जिनके परिवार से कोई व्यक्ति केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारी/पेंशनर, अनुबंध/आउटसोर्स/दैनिक वेतनभोगी/अंशकालिक इत्यादि वर्ग के कर्मचारी, सेवारत/भूतपूर्व सैनिक व सैनिक विधवाएं, मानदेय प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका/आशा वर्कर/मिड-डे मील वर्कर/मल्टी टास्क वर्कर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी, पंचायत राज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारी, केंद्र व राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक उपक्रम/बोर्ड/काउंसिल/एजेंसी में कार्यरत/पेंशनभोगी, वस्तु एवं सेवाकर हेतु पंजीकृत व्यक्ति तथा आयकरदाता नहीं होगा, उन्हें योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

The post इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना पर बड़ी खबर : एक क्लिक में पढ़े पूरी खबर appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/breaking-news-on-indira-gandhi-pyari-behna-yojana/feed/ 0
अति दुखद खबर : कार के खाई में गिरने से शिक्षक की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/road-accident-in-baluganj-area-of-the-shimla/ https://www.myhimachalnews.com/road-accident-in-baluganj-area-of-the-shimla/#respond Fri, 20 Sep 2024 17:22:51 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7863 ताज़ा खबर में आपको बता दे की शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक टीचर की मौत हो गई है। हादसे के दौरान टीचर ही कार चला रहा था। स्कूल से घर लौटते समय कार हादसे का शिकार हुई और शिक्षक की जान चली गई। कार में शिक्षक के दो बेटे भी […]

The post अति दुखद खबर : कार के खाई में गिरने से शिक्षक की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर में आपको बता दे की शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक टीचर की मौत हो गई है। हादसे के दौरान टीचर ही कार चला रहा था। स्कूल से घर लौटते समय कार हादसे का शिकार हुई और शिक्षक की जान चली गई। कार में शिक्षक के दो बेटे भी सवार थे, जो चोटिल हुए हैं।

मृतक की पहचान पवन (42) के रूप में हुई है। वह सोलन जिला के अर्की का मूल निवासी था। पवन गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चनोग में बतौर शास्त्री अध्यापक कार्यरत था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवन शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी के बाद अपनी कार (HP 19-0103) में घर लौट रहा था कि शाम करीब साढ़े चार बजे ग्राम पंचायत चनोग के साथ लगते गांव कफलेट के पास सड़क से फिसलकर कार100 मीटर खाई में जा गिरी। कार में उसके दो बच्चे भी बैठे थे। 

हादसे में पवन को गंभीर चोटें आईं और उन्हें शायरी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। वहीं उसके दो बच्चे घायल हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है। बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

The post अति दुखद खबर : कार के खाई में गिरने से शिक्षक की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/road-accident-in-baluganj-area-of-the-shimla/feed/ 0
कार के खाई में गिरने से 29 साल की काजल की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/car-fell-into-a-ditch-near-nerwa-chaupal-shimla/ https://www.myhimachalnews.com/car-fell-into-a-ditch-near-nerwa-chaupal-shimla/#respond Thu, 19 Sep 2024 05:00:28 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7854 शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के तहत नेरवा के पास एक कार के खाई में गिरने से युवती की मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को चौपाल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी रैफर किया गया, जहां वह उपचाराधीन है, जबकि युवती के शव का पोस्टमार्टम करवा […]

The post कार के खाई में गिरने से 29 साल की काजल की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के तहत नेरवा के पास एक कार के खाई में गिरने से युवती की मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को चौपाल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी रैफर किया गया, जहां वह उपचाराधीन है, जबकि युवती के शव का पोस्टमार्टम करवा देह परिजनों को सौंप दी है।

चौपाल पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट में वीरेंद्र नेगी पुत्र स्व. परस राम निवासी गांव मनकोली डाकघर नेरवा तहसील चौपाल (Post office Nerwa tehsil Chaupal) ने बताया कि वह अपने बगीचे में काम कर रहा था तो उसी समय गाड़ी (HP 08A-1562) लखावटी से नेवटी आ रही थी। जब यह गाड़ी मनकोली पहुंची तो वह सड़क से नीचे गिर गई।

इस हादसे में काजल (29) पुत्री विजय पाल निवासी गांव नेवटी डाकघर नेरवा की मौत हो गई, जबकि चालक उदित पुत्र चंद्र सिंह निवासी गांव नेवटी डाकघर नेरवा को पीठ, गर्दन व बाजू में गहरी चोटें आई हैं। यह हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है और पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post कार के खाई में गिरने से 29 साल की काजल की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/car-fell-into-a-ditch-near-nerwa-chaupal-shimla/feed/ 0
पिकअप बैक करते समय चपेट में आए व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/news-of-kumarsain-police-station-of-shimla/ https://www.myhimachalnews.com/news-of-kumarsain-police-station-of-shimla/#respond Mon, 02 Sep 2024 05:06:25 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7814 पिकअप को बैक करते समय चपेट में आए व्यक्ति की मौत हो गई। खबर में आपको बता दे की शिमला जिला के कुमारसैन (Kumarsain) पुलिस थाना के तहत दर्ज रिपोर्ट में पूर्ण सिंह पुत्र स्व. गोवर्धन दास निवासी शैला डाकघर फरल तहसील कुमारसैन ने बताया कि वह चालक दीपक अपनी गाड़ी नंबर- HP 92 2101 […]

The post पिकअप बैक करते समय चपेट में आए व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
पिकअप को बैक करते समय चपेट में आए व्यक्ति की मौत हो गई। खबर में आपको बता दे की शिमला जिला के कुमारसैन (Kumarsain) पुलिस थाना के तहत दर्ज रिपोर्ट में पूर्ण सिंह पुत्र स्व. गोवर्धन दास निवासी शैला डाकघर फरल तहसील कुमारसैन ने बताया कि वह चालक दीपक अपनी गाड़ी नंबर- HP 92 2101 से शैला में सेब की पेटियां उतार रहा था।

जब चालक ने अपनी गाड़ी पिकअप को बैंक किया तो रणजीत सिंह पुत्र स्व. सुंदर सिंह कटव निवासी शैला वाहन के फ्रेम की चपेट में आ गया और यक्ति की घायल हो गया। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लाए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने चालक दीपक पुत्र शेर सिंह डोगरा निवासी मलोग डाकघर तारा देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post पिकअप बैक करते समय चपेट में आए व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/news-of-kumarsain-police-station-of-shimla/feed/ 0
दर्दनाक हादसा : HRTC बस और कार की टक्कर, कार चालक….. https://www.myhimachalnews.com/road-accident-shimla-chandigarh-national-highway-5-kandaghat/ https://www.myhimachalnews.com/road-accident-shimla-chandigarh-national-highway-5-kandaghat/#respond Fri, 16 Aug 2024 10:22:07 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7738 ताज़ा खबर में आपको बता दे की शिमला-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे-5 पर कंडाघाट के निकट शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना(road accident Shimla-Chandigarh National Highway-5 Kandaghat) हो गई। इस हादसे में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC Bus ) की बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दोनों एयरबैग […]

The post दर्दनाक हादसा : HRTC बस और कार की टक्कर, कार चालक….. appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा खबर में आपको बता दे की शिमला-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे-5 पर कंडाघाट के निकट शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना(road accident Shimla-Chandigarh National Highway-5 Kandaghat) हो गई। इस हादसे में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC Bus ) की बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए।

road accident Shimla-Chandigarh National Highway-5 Kandaghat

आपको बता दे की इस दुर्घटना में कार चालक को गंभीर चोटें आईं, जिसे पहले कंडाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे IGMC Shimla Hospital के लिए रैफर कर दिया है।

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिस पर कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

The post दर्दनाक हादसा : HRTC बस और कार की टक्कर, कार चालक….. appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/road-accident-shimla-chandigarh-national-highway-5-kandaghat/feed/ 0
हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा; प्रेम बस पलटी ब्यास नदी में गिरी https://www.myhimachalnews.com/major-road-accident-in-himachal-prem-bus/ https://www.myhimachalnews.com/major-road-accident-in-himachal-prem-bus/#respond Fri, 26 Jul 2024 05:16:34 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7710 हिमाचल प्रदेश में मनाली से पठानकोट जा रही एक निजी बस (Private Bus) के दुर्घटनाग्रस्त (Accident) होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में करीब 10 लोगों को चोटें आई हैं। फिलहाल किसी भी यात्री की जान जाने (No Casualty) की खबर नहीं है। यह हादसा उस समय हुआ जब प्रेम […]

The post हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा; प्रेम बस पलटी ब्यास नदी में गिरी appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में मनाली से पठानकोट जा रही एक निजी बस (Private Bus) के दुर्घटनाग्रस्त (Accident) होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में करीब 10 लोगों को चोटें आई हैं। फिलहाल किसी भी यात्री की जान जाने (No Casualty) की खबर नहीं है।

यह हादसा उस समय हुआ जब प्रेम सर्विस ट्रांसपोर्ट कि यह बस मनाली से पठानकोट की तरफ निकली थी और इस दौरान बाहनु नामक स्थान के पास यह बस अनियंत्रित होकर व्यास नदी के किनारे जाकर अटक गई। जिस कारण बस में सवार 10 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मनाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा जा रहा है। जानकारी है कि हादसे के वक्त बस ने एक वाहन को भी क्षति पहुंचाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। व्यास नदी (Beas River) में जलस्तर अधिक नहीं था, संभवत इसी वजह से बड़ा हादसा टल गया है। यह भी बताया जा रहा है कि सड़क का हिस्सा धंसने की वजह से बस बेकाबू होकर नदी की तरफ लुढ़क गई।

दुर्घटना के तुरंत बाद, राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहा है और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की विस्तृत जांच जारी है और विस्तृत जानकारी मिलने पर ही हादसे के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने भी घायलों की मदद के लिए आगे आकर सराहनीय कार्य किया है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उजागर कर दिया है और संबंधित अधिकारियों से उचित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

उधर,मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि बस हादसे की जानकारी मिली है जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है जो राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के सही कारणों की जांच करने में जुट गई है।

The post हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा; प्रेम बस पलटी ब्यास नदी में गिरी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/major-road-accident-in-himachal-prem-bus/feed/ 0