Religion and Culture News | धर्म-संस्कृति की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.myhimachalnews.com/category/religious-culture/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Wed, 13 Sep 2023 16:51:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Religion and Culture News | धर्म-संस्कृति की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.myhimachalnews.com/category/religious-culture/ 32 32 संत नहीं बन सकते तो संतोषी बन जाओ : श्री मुकेश शर्मा https://www.myhimachalnews.com/shrimad-bhagwat-katha-gyan-yagya/ https://www.myhimachalnews.com/shrimad-bhagwat-katha-gyan-yagya/#respond Wed, 13 Sep 2023 16:51:17 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6047 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन श्रीकृष्ण भक्त एवं बाल सखा सुदामा के चरित्र का वर्णन, श्रीमद्भागवत तथा श्रीव्यास पूजन किया। मनुष्य स्वंय को भगवान बनाने के बजाय प्रभु का दास बनने का प्रयास करें, क्योंकि भक्ति भाव देख कर जब प्रभु में वात्सल्य जागता है तो वे सब कुछ छोड़ कर अपने […]

The post संत नहीं बन सकते तो संतोषी बन जाओ : श्री मुकेश शर्मा appeared first on Himachal News.

]]>
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन श्रीकृष्ण भक्त एवं बाल सखा सुदामा के चरित्र का वर्णन, श्रीमद्भागवत तथा श्रीव्यास पूजन किया।

मनुष्य स्वंय को भगवान बनाने के बजाय प्रभु का दास बनने का प्रयास करें, क्योंकि भक्ति भाव देख कर जब प्रभु में वात्सल्य जागता है तो वे सब कुछ छोड़ कर अपने भक्तरूपी संतान के पास दौड़े चले आते हैं। गृहस्थ जीवन में मनुष्य तनाव में जीता है, जब कि संत सद्भाव में जीता है। यदि संत नहीं बन सकते तो संतोषी बन जाओ। संतोष सबसे बड़ा धन है। जिला हमीरपुर के उप मंडल भोरंज की ग्राम पंचायत पपलाह के गांव खरिंगन मैं श्री रतन चंद्र शर्मा जी के पवित्र निवास में चली श्रीमद् भागवत कथा के सातवे व अन्तिम दिन की कथा मे वेदव्यास श्री मुकेश शर्मा ने संगीतमय भागवत कथा का रसपान कराया।उन्होंने सात दिवसीय भागवत कथा के समापन पर व्यास पीठ से यह बातें कहीं।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ समापन

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन श्रीकृष्ण भक्त एवं बाल सखा सुदामा के चरित्र का वर्णन, श्रीमद्भागवत तथा श्रीव्यास पूजन किया। कथावाचक श्री मुकेश शर्मा ने कथा के दौरान श्रीकृष्ण एवं सुदामा की मित्रता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुदामा के आने की खबर पाकर किस प्रकार श्रीकृष्ण दौड़ते हुए दरवाजे तक गए थे। “पानी परात को हाथ छूवो नाहीं, नैनन के जल से पग धोये।” श्रीकृष्ण जी अपने बाल सखा सुदामा की आवभगत में इतने विभोर हो गए के द्वारका के नाथ हाथ जोड़कर और अंग लिपटाकर जल भरे नेत्रों से सुदामा का हालचाल पूछने लगे। उन्होंने बताया कि इस प्रसंग से हमें यह शिक्षा मिलती है कि मित्रता में कभी धन दौलत आड़े नहीं आती।

मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

व्यासपीठ से सुदामा चरित्र की कथा का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री मुकेश शर्मा ने कहा कि ‘स्व दामा यस्य स: सुदामा’ अर्थात अपनी इंद्रियों का दमन कर ले वही सुदामा है। सुदामा की मित्रता भगवान के साथ नि:स्वार्थ थी, उन्होने कभी उनसे सुख साधन या आर्थिक लाभ प्राप्त करने की कामना नहीं की, लेकिन सुदामा की पत्नी द्वारा पोटली में भेजे गए, चावलों में भगवान श्री कृष्ण से सारी हकीकत कह दी और प्रभु ने बिन मांगे ही सुदामा को सब कुछ प्रदान कर दिया। भागवत ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन कथा मे सुदामा चरित्र का वाचन हुआ तो मौजूद श्रद्धालुओं के आखों से अश्रु बहने लगे। उन्होंने कहा श्री कृष्ण भक्त वत्सल हैं सभी के दिलों में विहार करते हैं जरूरत है तो सिर्फ शुद्ध ह्रदय से उन्हें पहचानने की।

The post संत नहीं बन सकते तो संतोषी बन जाओ : श्री मुकेश शर्मा appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/shrimad-bhagwat-katha-gyan-yagya/feed/ 0
कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 या 31 अगस्त को : यहाँ जानें पूरी जानकारी https://www.myhimachalnews.com/time-of-raksha-bandhan-on-30-or-31-august/ https://www.myhimachalnews.com/time-of-raksha-bandhan-on-30-or-31-august/#respond Sun, 27 Aug 2023 07:52:08 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5702 रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भाई-बहन का त्योहार है, जिसे भारत में बहुत पवित्र माना जाता है। इस वर्ष यह त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। हालांकि, अधिक मास के कारण रक्षा बंधन समेत कई व्रत और त्योहार कुछ देरी से शुरू हो रहे हैं। हम आपको बता दे की हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष रक्षाबंधन […]

The post कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 या 31 अगस्त को : यहाँ जानें पूरी जानकारी appeared first on Himachal News.

]]>
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भाई-बहन का त्योहार है, जिसे भारत में बहुत पवित्र माना जाता है। इस वर्ष यह त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। हालांकि, अधिक मास के कारण रक्षा बंधन समेत कई व्रत और त्योहार कुछ देरी से शुरू हो रहे हैं।

हम आपको बता दे की हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार सावन पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहनों के आपसी प्रेम का प्रतीक है।

भाईयों की कलाई पर रक्षाबंधन बांधती है। मुहूर्त शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार हमेशा भद्रा रहित काल में मनाना शुभ होता है। अगर रक्षाबंधन के दिन भद्रा होती है तो ऐसे में बहनों को अपने भाईयों की कलाई में राखी नहीं बांधनी चाहिए। भद्रा की समाप्ति के बाद ही राखी बांधना चाहिए। इस बार रक्षा बंधन की तारीख को लेकर कुछ मतभेद है।

दरअसल, इस वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर भद्रा का साया रहने के कारण रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त को मनाने को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त 2023 को सुबह 10:58 मिनट पर होगी। जबकि पूर्णिमा तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 7:05 पर होगा।

शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार हमेशा बिना भद्रा काल में मनाना शुभ होता है। अगर रक्षाबंधन के दिन भद्रा रहे तो इस दौरान राखी नहीं बांधनी चाहिए। लेकिन इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा।

हिंदू पंचांग के अनुसार 30 अगस्त को सुबह श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ यानी 10:58 से भद्रा लग जाएगी। जो रात को 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगी। इस साल भद्रा रक्षाबंधन के दिन पृथ्वी पर वास करेगी जिस कारण से भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं रहेगा।

रक्षाबंधन भद्रकाल में मनाना अशुभ

रक्षाबंधन का त्यौहार भद्राकाल में अशुभ माना गया है। इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा, जिस कारण राखी के त्यौहार को लेकर मतभेद बना हुआ है। हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण पूर्णिमा तिथि लगते ही भद्रा शुरू हो जाएगी। भद्रा का समापन 30 अगस्त की रात को 9 बजकर 01 मिनट पर होगा।

The post कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 या 31 अगस्त को : यहाँ जानें पूरी जानकारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/time-of-raksha-bandhan-on-30-or-31-august/feed/ 0
मुकेश अग्निहोत्री : चिंतपूर्णी की तरह प्रदेश के अन्य मंदिरों में भी पैसे देकर दर्शन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू https://www.myhimachalnews.com/the-process-of-darshan-will-start-by-giving-money/ https://www.myhimachalnews.com/the-process-of-darshan-will-start-by-giving-money/#respond Fri, 25 Aug 2023 11:40:07 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5641 सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चिंतपूर्णी में दर्शन की प्रक्रिया पायलट तौर पर शुरू कर दी है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं और आय भी हो रही है। यह प्रक्रिया हिमाचल के अन्य मंदिरों में भी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री मुकेश […]

The post मुकेश अग्निहोत्री : चिंतपूर्णी की तरह प्रदेश के अन्य मंदिरों में भी पैसे देकर दर्शन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू appeared first on Himachal News.

]]>
सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चिंतपूर्णी में दर्शन की प्रक्रिया पायलट तौर पर शुरू कर दी है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं और आय भी हो रही है। यह प्रक्रिया हिमाचल के अन्य मंदिरों में भी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को 2000 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। इस दौरान वाटर पंपों को भारी नुकसान हुआ है लेकिन इसके बावजूद विभाग ने राज्य भर में टैंकरों के माध्यम से साफ पानी उपलब्ध करवाया है।

एचआरटीसी में किराए को लेकर फैलाई गईं अफवाहें

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी में किराए को लेकर अफवाहें फैलाई गईं कि लैपटॉप ले जाने पर किराया लगेगा लेकिन ऐसा नहीं है। विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है। विपक्ष को इस तरह के मामलों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। वहीं साथ ही उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Darshan will start by giving money in Himachal temples
Darshan will start by giving money in Himachal temples

The post मुकेश अग्निहोत्री : चिंतपूर्णी की तरह प्रदेश के अन्य मंदिरों में भी पैसे देकर दर्शन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/the-process-of-darshan-will-start-by-giving-money/feed/ 0
1,100 रुपये देकर करवा सकेंगे बाबा बालक नाथ मंदिर में हवन, हफ्ते में दो दिन ऑनलाइन बुकिंग https://www.myhimachalnews.com/havan-in-baba-balak-nath-temple-by-paying-rs-1100/ https://www.myhimachalnews.com/havan-in-baba-balak-nath-temple-by-paying-rs-1100/#respond Thu, 10 Aug 2023 05:36:29 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5413 भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर (Siddhapeeth Baba Balak Nath Temple) में श्रद्धालु अब 1100 रुपये में हवन करा सकते हैं। हवन करवाने के लिए मंदिर ट्रस्ट की अधिकारिक वेबसाइट (official website www.bababalaknathdeothsidh.com) पर ऑनलाइन बुकिंग (Online booking) की जा सकेगी। आपको बता दे की हफ्ते में दो दिन बुकिंग होगी, जबकि हवन […]

The post 1,100 रुपये देकर करवा सकेंगे बाबा बालक नाथ मंदिर में हवन, हफ्ते में दो दिन ऑनलाइन बुकिंग appeared first on Himachal News.

]]>
भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर (Siddhapeeth Baba Balak Nath Temple) में श्रद्धालु अब 1100 रुपये में हवन करा सकते हैं। हवन करवाने के लिए मंदिर ट्रस्ट की अधिकारिक वेबसाइट (official website www.bababalaknathdeothsidh.com) पर ऑनलाइन बुकिंग (Online booking) की जा सकेगी।

आपको बता दे की हफ्ते में दो दिन बुकिंग होगी, जबकि हवन रविवार को होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की इस पहल से पारदर्शिता आएगी।

जानकारी आपको बता दे की अभी तक मंदिर में हवन के लिए कोई शुल्क नहीं था। ऊंची पहुंच रखने वाले श्रद्धालु पुजारी के माध्यम से हवन करवाते रहते थे। अब कोई भी व्यक्ति निर्धारित शुल्क चुकाकर हवन करवा सकता है।

इससे मंदिर न्यास का राजस्व बढ़ेगा। मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी का कहना है कि श्रद्धालु ऑनलाइन क्यूआर कोड या फिर नकद 1,100 रुपये शुल्क अदा कर हवन के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।

The post 1,100 रुपये देकर करवा सकेंगे बाबा बालक नाथ मंदिर में हवन, हफ्ते में दो दिन ऑनलाइन बुकिंग appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/havan-in-baba-balak-nath-temple-by-paying-rs-1100/feed/ 0
मानसून में कम हो जाती है इम्यूनिटी : इम्यूनिटी कैसे बड़ाये इसकी सारी जानकारी यहाँ है https://www.myhimachalnews.com/mmunity-decreases-in-monsoon-increase-immunity/ https://www.myhimachalnews.com/mmunity-decreases-in-monsoon-increase-immunity/#respond Thu, 13 Jul 2023 04:46:38 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5246 बरसात के मौसम में बीमार पड़ने के दो मुख्य कारण होते हैं। सबसे पहले, बैक्टीरिया और वायरस की संख्या बढ़ जाती है। दूसरा, शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है। अगर आप अपनी डाइट में थोड़ा बदलाव करें और शरीर को मजबूत बनाने वाली चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें […]

The post मानसून में कम हो जाती है इम्यूनिटी : इम्यूनिटी कैसे बड़ाये इसकी सारी जानकारी यहाँ है appeared first on Himachal News.

]]>
बरसात के मौसम में बीमार पड़ने के दो मुख्य कारण होते हैं। सबसे पहले, बैक्टीरिया और वायरस की संख्या बढ़ जाती है। दूसरा, शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है। अगर आप अपनी डाइट में थोड़ा बदलाव करें और शरीर को मजबूत बनाने वाली चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें तो बीमारियों से लड़ने की क्षमता थोड़ी बढ़ जाएगी। इसका मतलब है कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।

आचार्य श्री बालकृष्ण, आयुर्वेदाचार्य, पतंजलि योगपीठ, आयुर्वेदाचार्य श्रेय शर्मा से जानते हैं किस तरह हम आयुर्वेद को अपनाकर खुद को हेल्दी रख सकते हैं। बार-बार बीमार होने से बच सकते हैं…

सवाल: इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए मार्केट में कई दवाईयां मिलती हैं, ऐसे में अब लोग आयुर्वेद ट्रीटमेंट क्यों करवाना चाहते हैं?

जवाब: लाइफस्टाइल में बदलाव कर लोग एक हद तक आलसी बन गए हैं। इस वजह से पहले से ज्यादा बीमार होने लगे हैं।

WHO की रिसर्च के मुताबिक दुनिया की तीन चौथाई मौत की वजह लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां हैं। हर 2 सेकेंड में एक व्यक्ति लाइफस्टाइल डिजीज से जान गंवा रहा है।

दर्द कम करने के लिए लोग तरह-तरह की दवाइयां और केमिकल यूज करते हैं। जिनसे किडनी और लिवर पर बुरा असर पड़ता है।

आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी और उपाय शरीर के किसी भी अंग को नुकसान नहीं पहुंचाते, यही वजह है कि आजकल लोग नेचुरल प्रोडक्ट की तरफ शिफ्ट हुए हैं। एलोपैथिक डॉक्टर भी इसके फायदे से इनकार नहीं कर सकते।

इम्यूनिटी बूस्ट करने वाली जड़ी-बूटियों के बारे में एक-एक करके समझते हैं-

  1. अश्वगंधा

सवाल: अश्वगंधा क्या होता है?
जवाब: अश्वगंधा एक जड़ी-बूटी है। इसे ‘असंगध’ एवं ‘बाराहरकर्णी’ भी कहते हैं। नेचुरल तरीके से बीमारियों को ठीक करने के लिए इसे यूज किया जाता है।

इसकी जड़, बीज, डाल और फल सभी की मेडिसिनल वैल्यू है। नीचे लगे क्रिएटिव से अश्वगंधा के फायदे जानते हैं।

सवाल: अश्वगंधा क्या हर कोई खा सकता है?
जवाब: नहीं। कुछ खास बीमारी और परिस्थिति में अश्वगंधा नुकसान पहुंचाता है। इसलिए सिर्फ पढ़कर या दूसरों की सलाह से ही इसे न खाएं। अपने शहर के किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से ही इस लें।

  1. नीम

सवाल: नीम के आयुर्वेदिक गुण क्या है?

जवाब: नीम की पत्तियां जितनी कड़वी होती है, उतना ही शरीर के लिए फायदेमंद। आयुर्वेद में इसे एक शक्तिशाली जड़ी-बूटियों में गिना जाता है। नीम के फल, फूल, पत्ते, छाल व टहनियां सब में रोग से लड़ने की क्षमता है।

यह एंटीबैक्टीरियल, एंटीकार्सिनोजेनिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीसेप्टिक, एंटीमाइरियल, एंटी- माइक्रोबियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर है।

सवाल: इसे कैसे यूज करना चाहिए?
जवाब: दांत साफ कर रहे हैं तो दातुन के रूप में टहनी चबाकर इसे यूज करें।

इसके पत्ते चबाकर कई रोगों से बच सकते हैं।

बारिश के मौसम में अगर स्किन से जुड़ी कोई प्रॉब्लम हो गई है तो इसकी पत्तियां को पानी में उबालकर नहाएं या फिर त्वचा पर इसका पानी लगाएं।

सवाल: क्या नीम की पत्तियां हर कोई खा सकता है?
जवाब: वैसे तो इसे खाने से कोई प्रॉब्लम नहीं होती। इसके बावजूद कुछ लोगों को इसे न खाने की सलाह दी जाती है। जैसे-

प्रेग्‍नेंट महिलाएं, बहुत छोटे बच्चे
अगर कोई पुरुष या महिला प्रेग्नेंसी प्लान कर रहा है तो वो इसे न खाएं।
लिवर या किडनी से जुड़ी कोई समस्या है तो बिना डॉक्टरी सलाह इसे न खाएं।
नोट: दूसरों की सलाह से इसे न खाएं। अपने शहर के किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह भी जरूर लें।

  1. तुलसी

सवाल: तुलसी के गुण बताएं?

जवाब: रेगुलर तुलसी खाने से आप कम बीमार पड़ते हैं। माैसमी बीमारी का खतरा कम रहता है। इसकी पत्तियों को आप ऐसे ही चबा सकते हैं। चाहे तो इसकी चाय भी पी सकते हैं। तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता, जो शरीर को वायरस से बचाता है।

इसके साथ ही इसके पत्तों में विटामिन ए, विटामिन के, कैल्शियम, आयरन, मैंगनीज, मैग्नीशियम, जिंक और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

सवाल: तुलसी क्या हर कोई खा सकता है?

जवाब: हां। इसे खाने से कोई परेशानी नहीं होती।

सवाल: घर पर तुलसी का काढ़ा कैसे बनाएं?

जवाब: तुलसी का काढ़ा घर पर बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए दो कप पानी में तुलसी की कुछ पत्तियां डालकर 10-15 मिनट तक पानी उबालें या फिर इसे तब तक उबालें जब तक पानी एक चौथाई ना बच जाए। इसके बाद इसे छानकर हल्का गुनगुना होने पर पिएं। यह काढ़ा इम्यूनिटी बढ़ाने, सर्दी-जुकाम दूर करने और कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव में मददगार है।

  1. गिलोय

सवाल: गिलोय क्या होता है?

जवाब: गिलोय को ही गडुची कहते हैं। मौसमी फ्लू से बचाता है। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण की वजह यह सांसों से संबंधित रोगों से आराम दिलाता है। कफ कंट्रोल कर इम्यूनिटी बढ़ाता है। अस्थमा और खांसी से बचाव कर फेफड़े स्वस्थ इससे रहते हैं।

गिलोय मेंं गिलोइन, टीनोस्पोरिन, टीनोस्पोरिक एसिड, आयरन, पामेरियन, फास्फोरस, कॉपर, कैल्शियम और जिंक जैसे पोषक तत्त्व होते हैं।

सवाल: क्या गिलोय हर कोई खा सकता है?

जवाब: जिन लोगों को लो ब्लड प्रेशर की शिकायत है और प्रेग्नेंट महिला या बच्चे को दूध पिलाती महिलाओं को गिलोय नहीं खाना चाहिए।

ये सब तो हुई मौसमी बीमारी से बचने के आयुर्वेदिक उपाय। इन्हें रेगुलर लेने के साथ-साथ आपको मानसून में अपने खानपान पर भी खास ध्यान रखना चाहिए।

मानसून में क्या न खाएं-पिएं

  • पत्तेदार सब्जियां जैसे पत्तागोभी, पालक और फूलगोभी खाने से बचें।
  • ज्यादा चाय या कॉफी न पिएं।
  • बाहर का खाना अवॉयड करें।
  • नॉनवेज खाने से परहेज करें।
  • प्रोसेस्ड ड्रिंक न पिएं

The post मानसून में कम हो जाती है इम्यूनिटी : इम्यूनिटी कैसे बड़ाये इसकी सारी जानकारी यहाँ है appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/mmunity-decreases-in-monsoon-increase-immunity/feed/ 0
शिमला की ठंडी वादियों से सोनू सूद ने दिया ये प्यारा संदेश https://www.myhimachalnews.com/bollywood-actor-sonu-sood-is-in-shimla-workout/ https://www.myhimachalnews.com/bollywood-actor-sonu-sood-is-in-shimla-workout/#respond Tue, 04 Jul 2023 02:02:40 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5189 बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद इन दिनों शिमला (Bollywood actor Sonu Sood is in Shimla) में हैं। वे अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते हैं। शिमला में बारिश (rains in Shimla) के चलते इन दिनों मौसम ठंडा बना है, इसके बावजूद वे सुबह-सुबह ही एक्सरसाइज करने उठ जाते हैं। आपको बता दे की भट्ठाकुफर में […]

The post शिमला की ठंडी वादियों से सोनू सूद ने दिया ये प्यारा संदेश appeared first on Himachal News.

]]>
बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद इन दिनों शिमला (Bollywood actor Sonu Sood is in Shimla) में हैं। वे अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते हैं। शिमला में बारिश (rains in Shimla) के चलते इन दिनों मौसम ठंडा बना है, इसके बावजूद वे सुबह-सुबह ही एक्सरसाइज करने उठ जाते हैं।

आपको बता दे की भट्ठाकुफर में एक होटल (hotel in Bhattakuphar) में रुके सोनू सूद सोमवार को सुबह ठंड में एक्सरसाइज करते नजर आए। इसके माध्यम से उन्होंने फिटनेस का संदेश दिया।

बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद शिमला पहुंचे हैं। शिमला पहुंचने के बाद वह यहां की खूबसूरत वादियों के बीच घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं। सोमवार को सुबह भट्टाकुफ्फर स्थित निजी होटल परिसर में उन्होंने वर्कआऊट किया।

इसके बाद वह शिमला व आसपास के स्थानों की सैर पर निकल गए। सोनू सूद बीते कई दिनों से हिमाचल में हैं और इससे पहले वह मनाली की ओर गए थे और वहां से अब वह शिमला पहुंचे हैं। अपने हिमाचल भ्रमण की तस्वीरें व वीडियो सोनू सूद लगातार सोशल नैटवर्किंग साइट्स पर अपलोड कर रहे हैं।

शिमला के समीप उन्होंने एक दुकानदार से बातचीत भी की और उन्हें कप में चाय डालकर दी और बोले कि तुम्हें पहली बार ग्राहक ने चाय कप में डालकर दी होगी। कुछ देर उनसे बातचीत करने के बाद वह अन्य स्थानों पर सैर के लिए निकल गए।

The post शिमला की ठंडी वादियों से सोनू सूद ने दिया ये प्यारा संदेश appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/bollywood-actor-sonu-sood-is-in-shimla-workout/feed/ 0
जया किशोरी कब कर रही है शादी… बताया कैसा चाहिए लड़का? https://www.myhimachalnews.com/when-jaya-kishori-getting-married/ https://www.myhimachalnews.com/when-jaya-kishori-getting-married/#respond Fri, 10 Feb 2023 19:48:25 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4008 आज हम आपके लिए ताजा खबर ले के आए हैं Jaya Kishori जी की मोटिवेशन स्पीकर और हमेशा अपने भजनों को लेकर चर्चा में रहने वाली प्रसिद्ध कथा वाचिका 27 साल की जया किशोरी की पर्सनल लाइफ को लेकर हर कोई उत्सुर रहता है। ऐसे में Jaya Kishori ने पहली बार अपनी शादी को लेकर […]

The post जया किशोरी कब कर रही है शादी… बताया कैसा चाहिए लड़का? appeared first on Himachal News.

]]>
आज हम आपके लिए ताजा खबर ले के आए हैं Jaya Kishori जी की मोटिवेशन स्पीकर और हमेशा अपने भजनों को लेकर चर्चा में रहने वाली प्रसिद्ध कथा वाचिका 27 साल की जया किशोरी की पर्सनल लाइफ को लेकर हर कोई उत्सुर रहता है। ऐसे में Jaya Kishori ने पहली बार अपनी शादी को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

खबर हम आपको बता दें कि, Madhya Pradesh के Nagda में Bhagwat Mahapuran Katha करने पहुंची Jaya Kishori ने मीडिया से रूबरू होते हुए विवाह को अहम संस्कार बताया। इस दौरान जया ने कहा कि जीवनसाथी अगर समझदार हो तो जीवन का अकेलापन दूर हो सकता है।

बड़ी खबर अब हम आपको बता दें कि इस दौरान शादी करने के सवाल पर Jaya Kishori ने कहा कि वह Kolkata में रहने वाले शख्स से ही शादी करेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जया का मानना है कि वह अपने माता-पिता से अलग नहीं होना चाहती और अगर लड़का किसी और शहर का हुआ तो लिहाजा उन्हें अपने माता पिता से दूर होना पड़ेगा। उनका कहना है कि अगर शादी दूसरे शहर में हुई तो वह अपने माता-पिता को भी वहां ले जाएंगी।

The post जया किशोरी कब कर रही है शादी… बताया कैसा चाहिए लड़का? appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/when-jaya-kishori-getting-married/feed/ 0