The post T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह appeared first on Himachal News.
]]>रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
वहीं, टी20 विश्व कप के कारण इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान टी20ई के लिए आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ से चूक जाएंगे। इंग्लैंड ने पहले ही संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में आगामी टी20 विश्व कप के लिए यात्रा करने के लिए अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है, और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह भी खुलासा किया है कि जो लोग इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं ( आईपीएल) 2024, वापस यात्रा करेंगे और टूर्नामेंट के बाद के चरणों से चूक जाएंगे।
The post T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह appeared first on Himachal News.
]]>The post इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाडी त्रियुंड सहित मैक्लोडगंज में घूमे appeared first on Himachal News.
]]>त्रियुंड की ट्रैकिंग के उपरांत टीम के खिलाड़ियों ने मैक्लोडगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में घूमने का आनंद लिया। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलने के बाद भारत की टीम तो वापस अपने-अपने गंतव्यों को लौट गई थी, लेकिन इंगलैंड की टीम यहीं पर है।
इंगलैंड टीम मंगलवार को विशेष विमान से धर्मशाला से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी। सोमवार को इंगलैंड के खिलाड़ियों ने मैक्लोडगंज के त्रियुंड का भ्रमण किया। सोमवार सुबह इंगलैंड के खिलाड़ी त्रियुंड के लिए रवाना हुए थे। इन्होंने त्रियुंड में ट्रैकिंग करते हुए सुंदर दृश्यों काे कैमरे में कैद किया।
The post इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाडी त्रियुंड सहित मैक्लोडगंज में घूमे appeared first on Himachal News.
]]>The post इंग्लैंड क्रिकेटर Jonny Bairstow ने धर्मशाला की पिच को सबसे अच्छी पिच बताया है और यह मैच 7 मार्च को खेला जाना है। appeared first on Himachal News.
]]>भारत और इंग्लैंड (India and England Test match Dharamshala Stadium) के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। यह प्रतियोगिता 7 मार्च से शुरू हो रही है. यह इस श्रृंखला का अंतिम गेम है। भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से आगे चल रहा है, इंग्लैंड भी श्रृंखला का अंतिम गेम जीतकर श्रृंखला से सम्मानजनक विदाई लेने की उम्मीद कर रहा है ।
इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (England player Jonny Bairstow) ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया और कहा कि इंग्लैंड और अधिक प्रयास करेगा। मैच को लेकर उन्होंने कहा कि वह अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे हैं. जब उन्होंने बचपन में क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उनका लक्ष्य अपना 100वां टेस्ट मैच खेलना था। लेकिन अब ये सपना सच हो रहा है.
टेस्ट क्रिकेट के दौरान उन्होंने ये कहा कि भारत-न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मैच उन्हें हमेशा ही यादगार रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि परिवार के साथ भारत घूमने के लिए एक बेहतरीन देश है। वही, धर्मशाला मैदान को लेकर जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि धर्मशाला मैदान में आउटफील्ड और विकेट को बेहतर बनाया गया है।
वही, विश्व कप के मैचों के बाद रणजी के मैच खेले गए हैं। उससे भी पिच बेहतर हुई है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि पीछे और आउटफील्ड दोनों ही टीमों के लिए मददगार होगी। उन्होंने कहा कि आईसीसी विश्व कप के दौरान आउटफील्ड की स्थिति में अब सुधार हुआ है और मैच खेलने का आनंद आएगा।
The post इंग्लैंड क्रिकेटर Jonny Bairstow ने धर्मशाला की पिच को सबसे अच्छी पिच बताया है और यह मैच 7 मार्च को खेला जाना है। appeared first on Himachal News.
]]>The post Important news for Himachali cricket lovers, India-England Test match will be played in Dharamshala. appeared first on Himachal News.
]]>We would like to inform you that the fifth match of England’s Test series in India will be played at the Dharamshala Stadium from March 7 to 12. Indian Premier League (IPL) Chairman Arun Dhumal has expressed his happiness over Dharamshala being chosen as the venue for this important Test match. He said we are happy that Dharamshala is hosting the fifth Test match between India and England.
The HPCA Stadium Dharamshala provides a spectacular setting for this exciting cricket test match, showing the world the beauty of the game and the field.
The post Important news for Himachali cricket lovers, India-England Test match will be played in Dharamshala. appeared first on Himachal News.
]]>The post Cricket World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए टिकट की कीमतें तय, सबसे महंगे टिकट की कीमत 30,000 रुपये appeared first on Himachal News.
]]>धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड विश्व कप मैच देखने (India-New Zealand World Cup match Dharamshala Cricket Stadium) के लिए क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 1,500 रुपये और 2,000 रुपये की कीमत वाले सस्ते टिकटों वाले नौ बूथ आरक्षित हैं। इनमें से चार स्टैंड 1,500 रुपये में टिकट बेचते हैं, जबकि पांच 2,000 रुपये में टिकट बेचते हैं। आईसीसी ने 22 अक्टूबर को भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए सभी स्टैंडों के लिए टिकट की कीमतें तय कर दी हैं। सबसे सस्ते टिकट की कीमत 1,500 रुपये है, और सबसे महंगे की कीमत 30,000 रुपये है।
धर्मशाला में कॉरपोरेट बॉक्स (Dharamshala corporate box) को छोड़कर 14 स्टैंड हैं। इनके दाम 1,500, 2,000, 3,500, 7,500, 10,000, 15,000 और 30 हजार तय हैं। क्लब लॉज मैन पेवेलियन के टिकट के दाम 15 हजार रुपये है। पेवेलियन टैरेस में टिकट के दाम 10 हजार होंगे।
HPCA सचिव अवनीश परमार ने बताया कि धर्मशाला में 22 अक्तूबर को होने भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों के दाम तय कर दिए हैं। एक-दो दिन में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग होगी। यहां पर विश्वकप के कुल पांच मुकाबले (Five World Cup matches Dharamshala ) खेले जाएंगे।
स्टैंड का नाम दाम (रुपये में)
कॉरपोरेट बॉक्स 30,000
क्लब लॉज 15,000
पेवेलियन टैरेस 10,000
नॉर्थ पवेलियन स्टैंड 7,500
ईस्ट स्टैंड-3 7,500
वेस्ट स्टैंड -1 3,500
वेस्ट स्टैंड-2 2,000
नाॅर्थ वेस्ट स्टैंड 2,000
नॉर्थ 1 स्टैंड 2,000
नॉर्थ 2 स्टैंड 2,000
ईस्ट स्टैंड-2 2,000
वेस्ट स्टैंड-3 1,500
नॉर्थ स्टैंड-1 1,500
नॉर्थ स्टैंड-2 1,500
ईस्ट स्टैंड-1 1,500
The post Cricket World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए टिकट की कीमतें तय, सबसे महंगे टिकट की कीमत 30,000 रुपये appeared first on Himachal News.
]]>The post हिमाचल के धर्मशाला में होने वाले मैचों के लिए 25 से टिकटों की बुकिंग शुरू appeared first on Himachal News.
]]>धर्मशाला में अक्तूबर में होने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप (ICC ODI World Cup matches to be held in Dharamshala) के मैचों की टिकटें बुक माई शो पर बुक करवा सकते हैं। 25 अगस्त से आईसीसी की ओर से बुक माई शो पर टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जाएगी। क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम के मैच को छोड़कर अन्य टीमों के मैचों की टिकटें ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए टिकटों की बुकिंग आईसीसी की ओर एक सितंबर से शुरू की जाएगी।
टिकटों के रेट आईसीसी की ओर से अगले दो दिन में जारी किए जाएंगे। आईसीसी की ओर से देश में होने वाले वनडे विश्व कप के मैचों की टिकटों की ब्रिकी का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था। वहीं, धर्मशाला में होने वाले भारतीय टीम के मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग मुंबई और लखनऊ के साथ एक सितंबर से होगी।
धर्मशाला स्टेडियम में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप (ICC ODI Cricket World Cup Dharamshala Stadium) के पांच मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें पहला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Bangladesh and Afghanistan) के बीच 7 अक्तूबर को खेल जाएगा। बांग्लादेश और इंग्लैंड का 10 को, दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड 17 को, भारत-न्यूजीलैंड 22 को और न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया 28 को होगा ।
The post हिमाचल के धर्मशाला में होने वाले मैचों के लिए 25 से टिकटों की बुकिंग शुरू appeared first on Himachal News.
]]>The post शिमला की ठंडी वादियों से सोनू सूद ने दिया ये प्यारा संदेश appeared first on Himachal News.
]]>आपको बता दे की भट्ठाकुफर में एक होटल (hotel in Bhattakuphar) में रुके सोनू सूद सोमवार को सुबह ठंड में एक्सरसाइज करते नजर आए। इसके माध्यम से उन्होंने फिटनेस का संदेश दिया।
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद शिमला पहुंचे हैं। शिमला पहुंचने के बाद वह यहां की खूबसूरत वादियों के बीच घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं। सोमवार को सुबह भट्टाकुफ्फर स्थित निजी होटल परिसर में उन्होंने वर्कआऊट किया।
इसके बाद वह शिमला व आसपास के स्थानों की सैर पर निकल गए। सोनू सूद बीते कई दिनों से हिमाचल में हैं और इससे पहले वह मनाली की ओर गए थे और वहां से अब वह शिमला पहुंचे हैं। अपने हिमाचल भ्रमण की तस्वीरें व वीडियो सोनू सूद लगातार सोशल नैटवर्किंग साइट्स पर अपलोड कर रहे हैं।
शिमला के समीप उन्होंने एक दुकानदार से बातचीत भी की और उन्हें कप में चाय डालकर दी और बोले कि तुम्हें पहली बार ग्राहक ने चाय कप में डालकर दी होगी। कुछ देर उनसे बातचीत करने के बाद वह अन्य स्थानों पर सैर के लिए निकल गए।
The post शिमला की ठंडी वादियों से सोनू सूद ने दिया ये प्यारा संदेश appeared first on Himachal News.
]]>The post धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे World Cup 2023 के 5 मैच appeared first on Himachal News.
]]>वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्तूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ होगा। आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (five matches of the World Cup 2023 International Cricket Stadium Dharamshala) में वर्ल्ड कप 2023 के पांच मैच खेले जाएंगे।
आपको सूचित कर दें कि धर्मशाला स्टेडियम (First match of the World Cup in Dharamshala Stadium) में वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला शनिवार 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 10 अक्तूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगा। तीसरा मुकाबल साउथ अफ्रीका और क्वालीफायर वन टीम के बीच होगा।
धर्मशाला में वर्ल्ड कप (World Cup in Dharamsala India and New Zealand 22 October) का चौथा मुकाबला रविवार 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच होगा और पांचवा मुकाबला 28 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia and New Zealand on 28 October) की टीमों के बीच खेला जाएगा।
The post धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे World Cup 2023 के 5 मैच appeared first on Himachal News.
]]>The post क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी; धर्मशाला में सोमवार से फिर बिकेंगे ऑनलाइन टिकट appeared first on Himachal News.
]]>टिकट विक्रेता कंपनियां सोमवार से मंगलवार तक धर्मशाला काउंटर खोलेगी। इस दौरान आरक्षित टिकटों की मुद्रित प्रतियां ऑनलाइन उपलब्ध हैं और शेष टिकट विभिन्न स्टेडियम स्थानों पर खरीदे जा सकते हैं। अलग से पेटीएम ऑनलाइन के माध्यम से टिकट बेचने के लिए एक पोर्टल भी खोलेगा, लेकिन वर्तमान में पोर्टल के ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से टिकट नहीं बेचे जाते हैं।
यह भी पढ़े : यहां जाने हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम ; बारिश अंधड़ की चेतावनी
वहीं पेटीएम स्टेडियम की साज-सज्जा का काम भी 11 मई से शुरू हो जाएगा। इस दौरान क्रिकेट मैदान के आसपास विज्ञापन एलईडी लगाई जाएंगी और कारोबार से जुड़े अन्य काम शुरू होंगे। गौरतलब है कि धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों के टिकटों की बुकिंग फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से नहीं होती है, जिससे कई क्रिकेट प्रशंसक निराश हैं. इस बीच, अगले सप्ताह पंजीकरण और पंजीकरण पोर्टल खुलने पर क्रिकेट प्रशंसकों ने राहत की सांस ली होगी।
यह भी पढ़े : हिमाचल वालों के लिए खुशखबरी, धर्मशाला में होंगे IPL के मैच
कंपनी की ओर से आईपीएल मैचों के लिए सोमवार से धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम (HPCA Stadium in Dharamshala) में टिकट काउंटर स्थापित किए जाएंगे। इस दौरान क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन टिकटों की प्रिंटेड कॉपी के अलावा मैच के टिकट भी खरीद सकते हैं। टिकट बिक्री कंपनी के अधिकारी धर्मशाला में प्रवेश कर चुके हैं और अगले सप्ताह से काम शुरू कर देंगे। Avneesh Parmar, Secretary, HPCA Dharamshala.
The post क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी; धर्मशाला में सोमवार से फिर बिकेंगे ऑनलाइन टिकट appeared first on Himachal News.
]]>The post धर्मशाला में IPL मुकाबलों के लिए Online टिकटों की बिक्री शुरू appeared first on Himachal News.
]]>जानकारी आपको दें दें कि मैचों के लिए फ्रैंचाइची पंजाब किंग्स (franchisee Punjab King) ने ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू कर दी है। इस बार सबसे महंगा टिकट 2,250 रुपये का होगा। शुक्रवार को शाम 5:00 बजे पेटीएम पर धर्मशाला में होने वाले दोनों आईपीएल मैच की ऑनलाइन टिकट (Online ticket sales for IPL matches in Dharamshala started on Paytm) बिक्री शुरू हो गई।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले क्रिकेट प्रेमियों को मैच से पहले स्टेडियम के बाहर लगे टिकट काउंटर पर इसकी हार्ड कॉपी लेनी होगी। मैचों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन टिकट बिक्री में सबसे सस्ता टिकट 750 रुपये को होगा। इसके मैदान में दो स्टैंड होंगे। इसके बाद 850 रुपये के भी दो स्टैंड होंगे। एक हजार वाले टिकट के तीन स्टैंड, 1,200 रुपये वाले टिकट के चार और 2,250 रुपये वाले टिकट के दो स्टैंड होंगे।
किस स्टैंड में कितने का होगा टिकट
स्टैंडों के नाम टिकट की कीमत
वेस्ट स्टैंड-3 750 रुपये
ईस्ट स्टैंड-1 750 रुपये
नॉर्थ-1 (लेवल-1) 850 रुपये
नाॅर्थ -2 (लेवल-1) 850 रुपये
वेस्ट स्टैंड-2 1,000 रुपये
नॉर्थ वेस्ट स्टैंड 1,000 रुपये
ईस्ट स्टैंड-2 1,000 रुपये
वेस्ट स्टैंड-1 1,200 रुपये
नाॅर्थ-1 स्टैंड 1,200 रुपये
नॉर्थ-2 स्टैंड 1,200 रुपये
ईस्ट स्टैंड-3 1,200 रुपये
पवेलियन टैरेस 2,250 रुपये
नॉर्थ पवेलियन स्टैंड 2,250 रुपये
HPCA secretary Avneesh Parmar ने कहा कि तकनीकी कारणों के चलते 15 अप्रैल से धर्मशाला मैचों की टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हो पाई थी। शुक्रवार शाम को 5:00 बजे से बिक्री शुरू हो गई है।
क्रिकेट प्रेमी 17 और 19 मई को होने वाले मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट खरीद सकते है। मई में स्टेडियम के बाहर भी टिकट काउंटर स्थापित किए जाएंगे। जहां पर टिकटों के साथ ऑनलाइन बुक की गई टिकटों की हार्ड कॉपी ले सकते हैंं।
The post धर्मशाला में IPL मुकाबलों के लिए Online टिकटों की बिक्री शुरू appeared first on Himachal News.
]]>