Delhi Hindi Samachar | Latest Delhi News In Hindi https://www.myhimachalnews.com/category/states/delhi-news/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Thu, 02 May 2024 06:30:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Delhi Hindi Samachar | Latest Delhi News In Hindi https://www.myhimachalnews.com/category/states/delhi-news/ 32 32 दिल्ली में 223 कर्मचारी हटाए गए, उपराज्यपाल ने दिया आदेश https://www.myhimachalnews.com/employees-removed-in-delhi-women-commission/ https://www.myhimachalnews.com/employees-removed-in-delhi-women-commission/#respond Thu, 02 May 2024 06:26:31 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7177 दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission employees) के कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना के आदेश पर दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया. आरोप है कि तत्कालीन दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल […]

The post दिल्ली में 223 कर्मचारी हटाए गए, उपराज्यपाल ने दिया आदेश appeared first on Himachal News.

]]>
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission employees) के कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना के आदेश पर दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया. आरोप है कि तत्कालीन दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति के उनकी नियुक्ति की थी.

दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश पर DCW एक्ट का हवाला दिया गया है। बताया जाता है कि इनमें से केवल 40 पदों को ही आयोग से मंजूरी मिली थी. DCW के पास ठेके पर कर्मचारी रखने का अधिकार नहीं है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली महिला आयोग डिपार्टमेंट के एडिशनल डायरेक्टर की तरफ से जारी इस आदेश में ये भी कहा गया है कि नई नियुक्तियों से पहले जरूरी पदों का कोई मूल्यांकन नहीं हुआ था और न ही अतिरिक्त वित्तीय बोझ की अनुमति ली गई थी।

आपको बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की तत्कालीन अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (Delhi Women Commission, Swati Maliwal) आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं। इसी साल 5 जनवरी को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था।

The post दिल्ली में 223 कर्मचारी हटाए गए, उपराज्यपाल ने दिया आदेश appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/employees-removed-in-delhi-women-commission/feed/ 0
आग लगने से 14 और 12 साल की दो बहनों की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/two-sisters-died-in-fire-sadar-bazar-area-of-delhi/ https://www.myhimachalnews.com/two-sisters-died-in-fire-sadar-bazar-area-of-delhi/#respond Tue, 02 Apr 2024 18:32:30 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6970 उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके (Sadar Bazar area of North Delhi) में मंगलवार शाम उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया ।जब एक घर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरे मकान को अपनी जद में ले लिया।आग लगने के कारण पूरे घर में धुआं भर गया वहीं आग लगने […]

The post आग लगने से 14 और 12 साल की दो बहनों की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके (Sadar Bazar area of North Delhi) में मंगलवार शाम उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया ।जब एक घर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरे मकान को अपनी जद में ले लिया।आग लगने के कारण पूरे घर में धुआं भर गया वहीं आग लगने से दो बच्चियां बाथरूम में फंस गईं। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को घर में बाहर निकाला जा सका ।

आग से सब कुछ जलकर हुआ राख..

हादसे के वक्त दो लड़कियां गुलशना (14) और अनाया (12) पहली मंजिल के बाथरूम के अंदर फंसी हुई थीं।अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि बाथरूम में फंसी दो लड़कियों को दरवाजा तोड़कर बचाया गया और अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर उन्हें बचाने में सफल नहीं रहे।आग की इस घटना पर पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि ने कहा कि क्राइम टीम घटना स्थल पर पंहुची। मौके पर 4 दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।

सदर बाजार इलाके में लगी आग..

उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके की एक बिल्डिंग में अचानक से मंगलवार को आग लग गई। आग लगने के बाद धुएं का गुबार उठने से दो सगी बहनों की मौत हो गई।हादसे में जान गंवाने वाली बड़ी बहन 14 साल की थी, वहीं छोटी की उम्र 12 साल थी।अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोपहर में करीब 2 बजे आग लगने की सूचना ऑफिस को मिली। इसके बाद पांच दमकल की गाडियों को घटना स्थल पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू।

The post आग लगने से 14 और 12 साल की दो बहनों की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/two-sisters-died-in-fire-sadar-bazar-area-of-delhi/feed/ 0
विभिन्न पदों पर हो रही भर्ती, 10वीं-12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई ; जल्दी करें https://www.myhimachalnews.com/government-job-dsssb-recruitment-various-posts/ https://www.myhimachalnews.com/government-job-dsssb-recruitment-various-posts/#respond Sun, 31 Mar 2024 18:05:00 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6952 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) की ओर से दिल्ली जिला न्यायालय में प्रॉसेस सर्वर, चपरासी, ड्राइवर, चौकीदार समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जो 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है। ऐसे अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि […]

The post विभिन्न पदों पर हो रही भर्ती, 10वीं-12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई ; जल्दी करें appeared first on Himachal News.

]]>
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) की ओर से दिल्ली जिला न्यायालय में प्रॉसेस सर्वर, चपरासी, ड्राइवर, चौकीदार समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जो 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है। ऐसे अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।

कैसे करें अप्लाई उसकी फुल जानकारी यहाँ है

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब नए पोर्टल पर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क कितना है फुल जानकारी यहाँ है

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अन्य सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ एक्स सर्विसमैन/ महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

पूरा भर्ती विवरण यहाँ है

इस भर्ती के माध्यम से दिल्ली जिला न्यायालय में कुल 142 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से प्रॉसेस सर्वर के लिए 03 पद, चपरासी/ अर्दली/ डाक चपरासी के लिए 99 पद, चालक/ स्टाफ कार चालक के लिए 12 पद, चौकीदार के लिए 13 पद, स्वीपर/ सफाई कर्मचारी के लिए 12 पद, तथ्य दाखिला प्रचालक के लिए 02 पद एवं बुक बाइंडर के लिए 01 पद आरक्षित है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

The post विभिन्न पदों पर हो रही भर्ती, 10वीं-12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई ; जल्दी करें appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/government-job-dsssb-recruitment-various-posts/feed/ 0
NH पर HRTC बस और कार में जबरदस्त टक्कर, चालक की मौत https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-and-alto-car-accident-nauni-on-bilaspur-chandigarh-nh/ https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-and-alto-car-accident-nauni-on-bilaspur-chandigarh-nh/#respond Thu, 28 Dec 2023 17:05:29 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6629 हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है एक नया हादसा हुआ है जिसमें बिलासपुर-चंडीगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नौणी के पास HRTC की बस व एक आल्टो कार की (HRTC bus and Alto car accident Nauni on Bilaspur-Chandigarh NH ) हुई टक्कर में कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश कुमार […]

The post NH पर HRTC बस और कार में जबरदस्त टक्कर, चालक की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है एक नया हादसा हुआ है जिसमें बिलासपुर-चंडीगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नौणी के पास HRTC की बस व एक आल्टो कार की (HRTC bus and Alto car accident Nauni on Bilaspur-Chandigarh NH ) हुई टक्कर में कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश कुमार (31) निवासी गांव तलसरी जिला बिलासपुर (Talsri district Bilaspur) के रूप में हुई है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी (HRTC bus Sarkaghat-Delhi route) की यह बस सरकाघाट-दिल्ली रूट पर जा रही थी। जब यह बस पडगल-नौणी (Padgal-Nauni) के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही आल्टो कार से इसकी टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार चालक बुरी तरह घायल हो गया।

आपको बता दे की कार चालक को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी मुख्यालय शिव चौधरी ने बताया कि सदर पुलिस थाना में इस दुर्घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है व आगामी कार्रवाई जारी है

The post NH पर HRTC बस और कार में जबरदस्त टक्कर, चालक की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hrtc-bus-and-alto-car-accident-nauni-on-bilaspur-chandigarh-nh/feed/ 0
भारत के इन राज्यों में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से शुरू हो रहे Winter Vacations https://www.myhimachalnews.com/winter-holidays-announced-in-schools/ https://www.myhimachalnews.com/winter-holidays-announced-in-schools/#respond Sat, 23 Dec 2023 17:29:54 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6609 पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विंटर वेकेशन इस लेख में हम स्कूलों में होने वाली सर्दियों की छुट्टियों के बारे में बात करेंगे, देशभर में शुरू हुई भीषण ठंड के कारण स्कूली बच्चों के लिए राहत की खबर है। बढ़ती ठंड के कारण पंजाब के सभी सरकारी और निजी स्कूल 24 से […]

The post भारत के इन राज्यों में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से शुरू हो रहे Winter Vacations appeared first on Himachal News.

]]>
पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विंटर वेकेशन

इस लेख में हम स्कूलों में होने वाली सर्दियों की छुट्टियों के बारे में बात करेंगे, देशभर में शुरू हुई भीषण ठंड के कारण स्कूली बच्चों के लिए राहत की खबर है। बढ़ती ठंड के कारण पंजाब के सभी सरकारी और निजी स्कूल 24 से 31 दिसंबर तक छुट्टी (Winter vacation government and private schools of Punjab) पर रहेंगे. पंजाब सरकार ने आदेश जारी किया है.

उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विंटर वेकेशन

इस बीच यूपी में भी जल्द ही सर्दियों की छुट्टियां (Winter holidays UP Schools) आने वाली हैं. इस मामले की जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने दी. मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 31 दिसंबर से छुट्टियां घोषित (Winter holidays declared in government schools of Uttar Pradesh) कर दी जाएंगी. 30 दिसंबर को स्कूल लगेगा और अगले दिन 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे.

झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विंटर वेकेशन

इसके अलावा, शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए झारखंड सरकार ने कक्षा 1 से 9 और 11वीं तक के सभी स्कूलों को फिलहाल बंद करने का फैसला किया है. ये स्कूल 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि, कक्षा 10 और 12 की पढ़ाई जारी रहेगी।

दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विंटर वेकेशन

उधर, दिल्ली में भी तापमान गिर रहा है. यहां सुबह के समय तेज ठंडी हवा चलती है। दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां जनवरी 2024 की शुरुआत में शुरू होंगी। प्राप्त अपडेट के अनुसार, दिल्ली के स्कूल (schools in Delhi Winter vacation) 1 जनवरी से 6 जनवरी तक बंद रहेंगे। सात जनवरी को रविवार होने के कारण आठ जनवरी से राजधानी के सभी स्कूलों में फिर से नियमित कक्षाएं लगेंगी.

The post भारत के इन राज्यों में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से शुरू हो रहे Winter Vacations appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/winter-holidays-announced-in-schools/feed/ 0
हिमाचल के रितेश शर्मा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वर्ण मेडल से सम्मानित किया https://www.myhimachalnews.com/himachal-ritesh-sharma-honored-with-gold-medal-by-president-draupadi-murmu/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-ritesh-sharma-honored-with-gold-medal-by-president-draupadi-murmu/#respond Thu, 07 Dec 2023 17:09:59 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6533 हिमाचल के शिमला जिले के रामपुर (Rampur in Shimla district of Himachal) के कंछीण घोड़ी इलाके एक छोटे से गांव नेहरा के रितेश शर्मा ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। श्री लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में रितेश शर्मा को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) व देश के […]

The post हिमाचल के रितेश शर्मा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वर्ण मेडल से सम्मानित किया appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल के शिमला जिले के रामपुर (Rampur in Shimla district of Himachal) के कंछीण घोड़ी इलाके एक छोटे से गांव नेहरा के रितेश शर्मा ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।

श्री लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में रितेश शर्मा को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) व देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार रितेश शर्मा ने फलित ज्योतिष शास्त्र में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

वह मूल रूप से रामपुर नेहरा गांव का रहने वाला है। उन्होंने 10वीं कक्षा की पढ़ाई वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहली से की। । इसके बाद उन्होंने सोलन के संस्कृत कॉलेज में शास्त्री की पढ़ाई की।

आचार्य, एमफिल व पीएचडी की शिक्षा श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली से की। रितेश को इस उपलब्धि पर पिता रण सिंह शर्मा और माता सरोजना देवी ने खुशी जताई है।

The post हिमाचल के रितेश शर्मा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वर्ण मेडल से सम्मानित किया appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-ritesh-sharma-honored-with-gold-medal-by-president-draupadi-murmu/feed/ 0
हिमाचल में देह व्यापार का भंडाफोड़, विदेशी लड़किया भी रेस्क्यू https://www.myhimachalnews.com/prostitution-business-in-parwanoo-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/prostitution-business-in-parwanoo-himachal/#respond Wed, 06 Dec 2023 17:46:30 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6521 हिमाचल प्रदेश के परवाणु में देह व्यापार (Prostitution business in Parwanoo Himachal) के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस को निजी होटलों में बड़े पैमाने पर जुआ और देह व्यापार की गोपनीय सूचना मिली थी. परवाणु पुलिस ने देर रात चक्की मोड़ भोजनगर संपर्क मार्ग (Private hotel Chakki Mod Bhojangar link road Parwanoo) पर एक […]

The post हिमाचल में देह व्यापार का भंडाफोड़, विदेशी लड़किया भी रेस्क्यू appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के परवाणु में देह व्यापार (Prostitution business in Parwanoo Himachal) के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस को निजी होटलों में बड़े पैमाने पर जुआ और देह व्यापार की गोपनीय सूचना मिली थी. परवाणु पुलिस ने देर रात चक्की मोड़ भोजनगर संपर्क मार्ग (Private hotel Chakki Mod Bhojangar link road Parwanoo) पर एक निजी होटल में छापेमारी की.

इस दौरान दिल्ली, हरियाणा, सिक्किम और पंजाब (Delhi, Haryana, Sikkim and Punjab girls in private hotels) की लड़कियां निजी होटल में पाई गई । इसमें उज्बेकिस्तान और नेपाल (girls from Uzbekistan and Nepal) की दो लड़कियां भी शामिल थीं। संदिग्ध अवस्था में मिलीं लड़कियों की पहचान उनके आईडी कार्ड से की गई. छापेमारी के दौरान होटल में हरियाणा और पंजाब (Haryana and Punjab) के पुरुष भी पाए गए।

जांच में पता चला कि होटल मैनेजर ने बुक में कोई एंट्री नहीं की थी। जबकि लड़का-लड़कियों ने अपना कमरा बुक करवाए हुए थे । पुलिस ने बुधवार शाम मामले का खुलासा करते हुए कहा कि जांच अभी भी जारी है।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इलाके के सभी निजी होटलों और रेस्तरां पर कड़ी नजर रख रही है। अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले होटल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

The post हिमाचल में देह व्यापार का भंडाफोड़, विदेशी लड़किया भी रेस्क्यू appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/prostitution-business-in-parwanoo-himachal/feed/ 0
अति दर्दनाक : 30 साल के वकील शिवम की खीरगंगा ट्रैक में मौत https://www.myhimachalnews.com/lawyer-shivam-died-in-kheerganga-track/ https://www.myhimachalnews.com/lawyer-shivam-died-in-kheerganga-track/#respond Thu, 09 Nov 2023 04:45:07 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6410 हिमाचल प्रदेश में ट्रैकिंग (Trekking in Himachal Pradesh) के दौरान लोगों की मौत हो जाती है. ताजा मामले में दिल्ली (Delhi) के एक 30 साल के वकील की मौत हो गई. कुल्लू जिले के खीरगंगा में ट्रैकिंग (Trekking in Kheerganga of Kullu district) के दौरान एक युवक फिसलकर पार्वती नदी में गिर गया। अब किशोर […]

The post अति दर्दनाक : 30 साल के वकील शिवम की खीरगंगा ट्रैक में मौत appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में ट्रैकिंग (Trekking in Himachal Pradesh) के दौरान लोगों की मौत हो जाती है. ताजा मामले में दिल्ली (Delhi) के एक 30 साल के वकील की मौत हो गई. कुल्लू जिले के खीरगंगा में ट्रैकिंग (Trekking in Kheerganga of Kullu district) के दौरान एक युवक फिसलकर पार्वती नदी में गिर गया। अब किशोर का शव मिल गया है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से सटे नोएडा के विवेक विहार (Vivek Vihar area of Noida, Delhi NCR) इलाके के रहने वाले शिवम रॉय (Shivam Roy) सप्ताहांत में हिमाचल के कुल्लू (Kullu in Himachal) गए थे। इस दौरान वह खीरगंगा होते हुए मान तलाई झील तक पहुंचे. यहां से बरसैनी लौटते समय पुतलाघाट के पास शिवम का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। यहीं पर पुलिस और प्रशासन को उसके लापता होने का पता चला. बचाव दल ने खोजबीन की और तीन दिन बाद मंगलवार को शव मिला। हालांकि, बचाव दल अभी तक शव को लेकर मणिकर्ण नहीं पहुंचा है, जिसके बुधवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है।

पार्वती वैली में कई रेस्क्यू चला चुका छापे राम इस ऑपरेशन को मॉनिटर कर रहे हैं. वहीं, कुल्लू प्रशासन शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपेगा. शिवम का परिवार मामले की सूचना मिलने के बाद रविवार को पार्वती वैली पहुंचा था.

Kullu SP Sakshi Verma ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मणिकर्ण घाटी के मान तलाई ट्रैक पर दिल्ली का युवक शिवम रॉय के खाई गिरने के बाद लापता हो गया था. 4 नवंबर को खीर गंगा से मानतलाई के बीच पटराघाट के पास अचानक पैर फिसलने से शिवम पार्वती नदी में गिर गया था. नेगिज सर्च एंड रेस्क्यू टीम और पुलिस ने शिवम रॉय के शव को खोज लिया है और शव को बुधवार शाम तक मणिकर्ण लाया जा रहा है.

खीरगंगा और मानतलाई झील ट्रैक खतरनाक है, गिरे तो सीधे मौत के मुंह में जाएंगे

खीरगंगा और मानतलाई झील ट्रैक (Kheerganga and Mantalai Lake track) काफी जोखिम भरा है. यहां पर 7 किमी की पैदल ट्रैकिंग के बाद खीरगंगा पहुंचते हैं. उसके बाद मान तलाई के लिए खीरगंगा से ट्रैकिंग शुरू होती है. बरसैणी से पैदल यात्रा शुरू होती है. एक रास्ता तोष गांव और दूसरा, खीरगंगा के लिए जाता है. बरसैणी में यहां पर नदी पर बांध भी बनाया गया है. खीरगंगा तक रास्ते के साथ नदी बहती है. यहां पर नदी काफी संकरी होने के चलते पानी का बहाव काफी तेज रहता है. ट्रैकिंग के दौरान यदि कोई अनहोनी हो जाए तो सीधे नदी में गिरते हैं. ट्रैक के दौरान नदी में उतने के लिए काफी कम रास्ते हैं. फिलहाल, शिवम का शव घटनास्थल से दो किमी दूर मिला है.

The post अति दर्दनाक : 30 साल के वकील शिवम की खीरगंगा ट्रैक में मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/lawyer-shivam-died-in-kheerganga-track/feed/ 0
प्रदूषण के चलते स्कूलों को लेकर Delhi सरकार के बड़े फैसले के बाद नई गाइडलाइंस जारी https://www.myhimachalnews.com/big-decision-delhi-schools-holidays-due-to-pollution/ https://www.myhimachalnews.com/big-decision-delhi-schools-holidays-due-to-pollution/#respond Wed, 08 Nov 2023 14:48:56 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6398 राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi) लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते अरविंद केजरीवाल सरकार को एक अहम फैसला लेना पड़ा है। दरअसल, बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली (Delhi schools holidays ) के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि सर्दियों की छुट्टियां (Winter holidays Delhi […]

The post प्रदूषण के चलते स्कूलों को लेकर Delhi सरकार के बड़े फैसले के बाद नई गाइडलाइंस जारी appeared first on Himachal News.

]]>
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi) लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते अरविंद केजरीवाल सरकार को एक अहम फैसला लेना पड़ा है। दरअसल, बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली (Delhi schools holidays ) के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि सर्दियों की छुट्टियां (Winter holidays Delhi schools) 18 नवंबर तक जारी रहेंगी और इस बार सभी स्कूल बंद (Schools will remain closed in Delhi ) रहेंगे क्योंकि प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। चूंकि 19 नवंबर, 2023 को रविवार है, इसलिए स्कूल की छुट्टियां 19 नवंबर तक रहेंगी। इस संबंध में आदेश जारी किया गया.

दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार, दिल्ली में AQI 900 का आंकड़ा पार कर गया है, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है। इसके चलते दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद (Close all the schools of Delhi) करने का आदेश दिया गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के कारण, दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों के लिए प्रारंभिक शीतकालीन छुट्टियों (Delhi government announced winter holidays for schools) की घोषणा की है।

आपको बताना चाहेंगे कि दिल्ली में स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां (Winter holidays of schools in Delhi) आमतौर पर दिसंबर और जनवरी के महीने में घोषित की जाती हैं। इस बार प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने जल्द ही स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है. नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली के सभी स्कूल 18 नवंबर 2023 तक बंद रहेंगे.

वायु गुणवत्ता फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई दिल्ली एनसीआर में

दिल्ली सरकार ने कनॉट प्लेस में लगे उसे ‘स्मॉग टावर’ का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को एक टीम भेजी, जिसे दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अध्यक्ष अश्वनी कुमार के ‘एकतरफा’ निर्देशों के बाद बंद कर दिया गया था। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को स्मॉग टावर को चालू करने का निर्देश दिया था। दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को सुबह वायु गुणवत्ता फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से फैल रहा धुआं राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण में एक-तिहाई योगदान दे रहा है। दिल्ली में मंगलवार को शाम चार बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 395 से और ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच गया तथा 421 दर्ज किया गया था।

दिल्ली सरकार ने कनॉट प्लेस में लगे उसे ‘स्मॉग टावर’ का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को एक टीम भेजी, जिसे दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अध्यक्ष अश्वनी कुमार के ‘एकतरफा’ निर्देशों के बाद बंद कर दिया गया था। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को स्मॉग टावर को चालू करने का निर्देश दिया था। दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को सुबह वायु गुणवत्ता फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से फैल रहा धुआं राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण में एक-तिहाई योगदान दे रहा है। दिल्ली में मंगलवार को शाम चार बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 395 से और ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच गया तथा 421 दर्ज किया गया था।

एक अधिकारी ने बताया, ”दिल्ली सरकार के अधिकारियों की एक टीम को स्मॉग टावर के निरीक्षण के लिए भेजा गया है, जो सुनिश्चित करेगी कि टावर फिर से, तत्काल काम करे।” इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दावा किया था कि दिसंबर में डीपीसीसी के अध्यक्ष का प्रभार संभालने वाले कुमार ने स्मॉग टावर परियोजना पर काम कर रही आईआईटी-बॉम्बे और दूसरी एजेंसियों को दी जाने वाली धन राशि पर सरकार को सूचित किए बिना रोक लगा दी थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 अगस्त, 2021 को कनॉट प्लेस में 24 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया था। राज्य सरकार ने अगले दो वर्षों तक इसके प्रभाव का अध्ययन करने के लिए आईआईटी-बॉम्बे के विशेषज्ञों की एक टीम बनाई थी।

दिल्ली में स्मॉग-रोधी टावर बंद कराने के खिलाफ कार्रवाई

राय ने स्मॉग टॉवर के आंकड़ों को साझा करते हुए कहा था कि पिछले साल इस वायु शोधक ने 50 मीटर के दायरे में वायु प्रदूषण को 70 से 80 प्रतिशत तक और 300 मीटर दायरे में वायु प्रदूषण को 15 से 20 प्रतिशत तक कम कर दिया था। अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि 20 करोड़ रुपये की लागत से बना यह स्मॉग टावर करीब एक हजार क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की दर से एक किलोमीटर के दायरे में हवा को शुद्ध कर सकता है। सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण स्रोतों को पता लगाने के लिए किए जा रहे अध्ययन को रोकने और एक स्मॉग-रोधी टावर बंद कराने के आरोप में डीपीसीसी के अध्यक्ष अश्वनी कुमार को निलंबित करने की उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से सिफारिश की है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली सरकार में प्रधान सचिव (गृह) कुमार के निलंबन की सिफारिश करने वाली फाइल सक्सेना को भेज दी गई है।

The post प्रदूषण के चलते स्कूलों को लेकर Delhi सरकार के बड़े फैसले के बाद नई गाइडलाइंस जारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/big-decision-delhi-schools-holidays-due-to-pollution/feed/ 0
Delhi School News : दिल्ली में स्कूलो पर बड़ा फैसला बंद रहेंगे इतने दिन स्कूल https://www.myhimachalnews.com/delhi-school-remain-closed-due-to-pollution/ https://www.myhimachalnews.com/delhi-school-remain-closed-due-to-pollution/#respond Sun, 05 Nov 2023 07:04:15 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6383 नमस्कार दोस्तों! दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को दिल्ली के स्कूलों (Delhi Schools closed till November) को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के कारण सभी प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को ऑनलाइन पाठ का विकल्प […]

The post Delhi School News : दिल्ली में स्कूलो पर बड़ा फैसला बंद रहेंगे इतने दिन स्कूल appeared first on Himachal News.

]]>
नमस्कार दोस्तों! दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को दिल्ली के स्कूलों (Delhi Schools closed till November) को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के कारण सभी प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को ऑनलाइन पाठ का विकल्प दिया गया था। आतिशी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा, ”बहुत अधिक प्रदूषण स्तर के कारण, दिल्ली में प्राथमिक विद्यालय 10 नवंबर तक बंद रहेंगे।” स्कूलों को छठी से 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का विकल्प दिया गया है।

दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं

दिल्ली में रविवार को लगातार छठे दिन जहरीली और घनी धुंध छाई रही और प्रतिकूल हवा की स्थिति, खासकर रात में हवा की कम गति के कारण प्रदूषण का स्तर फिर से “बहुत गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक शनिवार शाम 4 बजे 415 से बढ़कर रविवार सुबह 7 बजे 460 हो गया। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक स्कूल (Private primary schools in Delhi will remain closed) 3 और 4 नवंबर को बंद रहेंगे।

The post Delhi School News : दिल्ली में स्कूलो पर बड़ा फैसला बंद रहेंगे इतने दिन स्कूल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/delhi-school-remain-closed-due-to-pollution/feed/ 0