Uncategorized | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/category/uncategorized/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Sat, 17 Aug 2024 06:31:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Uncategorized | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/category/uncategorized/ 32 32 सड़क हादसा : कार हादसे 2 लोगों की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/road-accident-nankhari-of-rampur-shimla/ https://www.myhimachalnews.com/road-accident-nankhari-of-rampur-shimla/#respond Sat, 17 Aug 2024 06:31:45 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7748 हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच शुक्रवार देर रात सड़क हादसा (Shimla Car Accident) हुआ है. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और शिमला पुलिस (Shimla Police) हादसे की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, शिमला के रामपुर […]

The post सड़क हादसा : कार हादसे 2 लोगों की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच शुक्रवार देर रात सड़क हादसा (Shimla Car Accident) हुआ है. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और शिमला पुलिस (Shimla Police) हादसे की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, शिमला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी (Nankhari of Rampur of Shimla) में यह हादसा पेश आया है. पुलिस थाना ननखड़ी से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कार शोली से गडासू की ओर जा रही थी. इस दौरान गडासू जीरो प्वाइंट (Gadasu Zero Point) के पास कार हादसे का शिकार हो गई. कार में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है. घायलों को उपचार के लिए बेलू अस्पताल ले जाया गया है.

आपको बता दे की हादसे में गाड़ी चालक प्रदीप कुमार (33) स्पुत्र राधा सिंह, कपिल देव (35) पुत्र स्व. कृष्ण लाल और लोकेश कुमार (27) पुत्र प्रताप सिंह घायल हुए हैं. ये तीनों गांव नोटी, डाकघर, शोली, तहसील ननखडी के रहने वाले हैं. वहीं, मृतकों की पहचान भजन लाल (32) पुत्र स्व. शेर सिंह गांव नोटी, देव राज (41) पुत्र कमला नन्द गांव दनावली के रूप में हुई है. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस पड़ताल कर रही है.

The post सड़क हादसा : कार हादसे 2 लोगों की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/road-accident-nankhari-of-rampur-shimla/feed/ 0
18 वर्षीय युवक निखिल खेत में बिजाई कर रहा था अचानक पलट गया ट्रैक्टर – दर्दनाक मोत https://www.myhimachalnews.com/tractor-overturned-nikhil-death-bangana-una-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/tractor-overturned-nikhil-death-bangana-una-himachal/#respond Tue, 24 Oct 2023 19:39:28 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6239 हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले (Una district of Himachal Pradesh) से बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिसमें पुलिस थाना बंगाणा (Bangana police station) के तहत मंदली में ट्रैक्टर पलटने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान निखिल कुमार (Nikhil Kumar) पुत्र बलवंत सिंह निवासी डोहक, तहसील बंगाणा (Tehsil […]

The post 18 वर्षीय युवक निखिल खेत में बिजाई कर रहा था अचानक पलट गया ट्रैक्टर – दर्दनाक मोत appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले (Una district of Himachal Pradesh) से बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिसमें पुलिस थाना बंगाणा (Bangana police station) के तहत मंदली में ट्रैक्टर पलटने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान निखिल कुमार (Nikhil Kumar) पुत्र बलवंत सिंह निवासी डोहक, तहसील बंगाणा (Tehsil Bangana) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una regional hospital) भेज दिया है।

जो भी जानकारी है अभी मिली है उसके अनुसार निखिल कुमार निवासी डोहक मंगलवार सुबह घर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर ट्रैक्टर से खेतों की बिजाई कर रहा था। इस दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया। वहीं, मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post 18 वर्षीय युवक निखिल खेत में बिजाई कर रहा था अचानक पलट गया ट्रैक्टर – दर्दनाक मोत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/tractor-overturned-nikhil-death-bangana-una-himachal/feed/ 0
23 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या https://www.myhimachalnews.com/student-of-maharishi-markandeshwar-university-mullana-ended-her-life/ https://www.myhimachalnews.com/student-of-maharishi-markandeshwar-university-mullana-ended-her-life/#respond Mon, 18 Sep 2023 07:05:36 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6102 एमएम डीम्ड यूनिवर्सिटी मुलाना की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले (Kinnaur district of Himachal Pradesh) की रहने वाली आरजू मुल्लाना (23) एक पीजी में रहती थी। वह नर्सिंग के दूसरे वर्ष में पढ़ रही थी. शनिवार देर रात उसका […]

The post 23 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या appeared first on Himachal News.

]]>
एमएम डीम्ड यूनिवर्सिटी मुलाना की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले (Kinnaur district of Himachal Pradesh) की रहने वाली आरजू मुल्लाना (23) एक पीजी में रहती थी। वह नर्सिंग के दूसरे वर्ष में पढ़ रही थी.

शनिवार देर रात उसका शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सोमवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। मुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह (Mullana police station in-charge Surendra Singh) ने बताया कि छात्र के परिजनों के आने के बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्र का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, जो लॉक है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

The post 23 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/student-of-maharishi-markandeshwar-university-mullana-ended-her-life/feed/ 0
हिमाचल कैबिनेट आज की बैठक में बरसात से हुए नुकसान पर होगी चर्चा https://www.myhimachalnews.com/himachal-cabinet-today-meeting/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-cabinet-today-meeting/#respond Tue, 22 Aug 2023 05:52:39 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5538 हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल (Himachal Pradesh cabinet meeting) की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंगलवार को बुलाई गई है। इसमें हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान के बारे में चर्चा होगी। राहत कार्यों पर भी चर्चा होगी। प्रदेश में भवनों के निर्माण की प्रक्रिया को राज्य सरकार सख्त करने जा रही है। आगामी दिनों […]

The post हिमाचल कैबिनेट आज की बैठक में बरसात से हुए नुकसान पर होगी चर्चा appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल (Himachal Pradesh cabinet meeting) की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंगलवार को बुलाई गई है। इसमें हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान के बारे में चर्चा होगी। राहत कार्यों पर भी चर्चा होगी। प्रदेश में भवनों के निर्माण की प्रक्रिया को राज्य सरकार सख्त करने जा रही है।

आगामी दिनों में प्रस्तावित राज्य विधानसभा के मानसून सत्र की तिथियों पर भी चर्चा हो सकती है।अब भूगर्भीय रिपोर्ट को लेना जरूरी किया जा रहा है। इसके लिए नगर नियोजन अधिनियम को और सख्त किया जाएगा। इस संबंध में भी राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा हो सकती है।

Himachal cabinet today meeting
Himachal cabinet today meeting

The post हिमाचल कैबिनेट आज की बैठक में बरसात से हुए नुकसान पर होगी चर्चा appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-cabinet-today-meeting/feed/ 0
आंगनवाड़ी वर्कर व सहायिका के भरे जाएंगे पद, Interview 30 मई को https://www.myhimachalnews.com/anganwadi-workers-and-assistants-interviews-in-tauni-devi-of-hamirpur/ https://www.myhimachalnews.com/anganwadi-workers-and-assistants-interviews-in-tauni-devi-of-hamirpur/#respond Wed, 26 Apr 2023 19:01:25 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4829 हमीरपुर जिले के बाल विकास परियोजना टौणी देवी (Tauni Devi of Hamirpur) के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi workers and assistants interviews ) में रिक्त पदों के लिए 30 मई को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। कहां-कहां पद भरे जाने हैं उसकी जानकारी नीचे दी है बाल विकास […]

The post आंगनवाड़ी वर्कर व सहायिका के भरे जाएंगे पद, Interview 30 मई को appeared first on Himachal News.

]]>
हमीरपुर जिले के बाल विकास परियोजना टौणी देवी (Tauni Devi of Hamirpur) के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi workers and assistants interviews ) में रिक्त पदों के लिए 30 मई को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।

कहां-कहां पद भरे जाने हैं उसकी जानकारी नीचे दी है

बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने बताया कि ग्राम पंचायत दिम्मी के आंगनबाड़ी केंद्र दिम्मी-1 और ग्राम पंचायत बजड़ोह के आंगनबाड़ी केंद्र बड़ोह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 1-1 पद भरा जाएगा जबकि ग्राम पंचायत बारीं के आंगनबाड़ी केंद्र झनिक्कर, ग्राम पंचायत कालेअम्ब के आंगनबाड़ी केंद्र गाहरा, ग्राम पंचायत बफड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र थाना-लुहारा, ग्राम पंचायत भरनांग के आंगनबाड़ी केंद्र भरनांग व ब्रह्वाणी, ग्राम पंचायत पौहंज के आंगनबाड़ी केंद्र पौहंज, ग्राम पंचायत समीरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र मतलाना और ग्राम पंचायत स्वाहल के आंगनबाड़ी केंद्र स्वाहल में आंगनबाड़ी सहायिका का 1-1 पद भरा जाना है।

क्या उम्र चाहिए नीचे पढ़िए

इन पदों के लिए 21-45 वर्ष आयु वर्ग की महिलाएं अभ्यर्थी सादे कागज पर आवेदन कर सकती हैं। ये आवेदन साक्षात्कार शुरू होने से एक घंटा पहले तक स्वीकार किए जाएंगे। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को अलग से पत्र नहीं भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़े : हिमाचल किसानों को बड़ा झटका, खरीफ फसलों के बीजों की कीमतें बढ़ाईं

सुकन्या कुमारी ने बताया कि Anganwadi worker के पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और सहायिका के पद के लिए 8वीं पास रखी गई है। सहायिका के पद के लिए अगर कम से कम 8वीं पास कोई भी महिला उपलब्ध नहीं होगी तो 5वीं पास महिला का साक्षात्कार भी लिया जा सकता है।

यह भी पढ़े : SHO समेत 3 जवान मिले शराब के नशे में ; SP ने किये सस्पेंड

अंत में यह जानकारी भी आपको दे दे की CDPO ने बताया कि जनवरी, 2023 की पारिवारिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी के परिवार के मुखिया के नाम जारी आय प्रमाण-पत्र के अनुसार परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी संबंधित Anganwadi center के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए।

The post आंगनवाड़ी वर्कर व सहायिका के भरे जाएंगे पद, Interview 30 मई को appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/anganwadi-workers-and-assistants-interviews-in-tauni-devi-of-hamirpur/feed/ 0
हिमाचल प्रदेश में नौकरी पाने का सुनहरा मौका ; आज जमा करें https://www.myhimachalnews.com/opportunity-to-get-private-job-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/opportunity-to-get-private-job-in-himachal/#respond Mon, 24 Apr 2023 06:13:28 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4811 Application Fee Deposit Today LAST DATE उम्मीदवार आज जमा करें आवेदन शुल्क HPUSSAL Ltd.(HP Govt. Industries Department/ M.S M. E. Central Govt Of India Affiliated. NGO’S /AGENCY) . Total Post:- (321). Last Date Application Fee Submission:- 24/04/2023.Till 05:00 P.M. Notification No. 334413-_//-DF//- 6793.//- Advertisement No.. 77524. HP//Rectt…. 2023. Shimla. उम्मीदवार ध्यान से पढ़ें ! इंटरव्यू […]

The post हिमाचल प्रदेश में नौकरी पाने का सुनहरा मौका ; आज जमा करें appeared first on Himachal News.

]]>
Application Fee Deposit Today LAST DATE उम्मीदवार आज जमा करें आवेदन शुल्क HPUSSAL Ltd.(HP Govt. Industries Department/ M.S M. E. Central Govt Of India Affiliated. NGO’S /AGENCY) . Total Post:- (321). Last Date Application Fee Submission:- 24/04/2023.Till 05:00 P.M. Notification No. 334413-_//-DF//- 6793.//- Advertisement No.. 77524. HP//Rectt…. 2023. Shimla.

उम्मीदवार ध्यान से पढ़ें !

इंटरव्यू हेतु सूचना:- हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवारों के प्रार्थना पत्र को ध्यान में रखते हुए एनजीओ/ एजेंसी ने रविवार को अवकाश के चलते आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आज शाम 5:00 P.M बजे तक निर्धारित की है. ऐसे उम्मीदवार जो पिछले कल (Yesterday Holiday) (अवकाश होने के कारण) रविवार को किन्ही कारण वश अपना आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं ,वह आज अंतिम तिथि 24/04/2023 को शाम 5:00 P.M बजे तक अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं . इसके उपरांत आवेदन शुल्क की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी. उम्मीदवार जिन्होंने (321)पदों को भरने के लिए एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर (98164-37434) पर ऑनलाइन इंटरव्यू हेतु आवेदन किया था,

वह उम्मीदवार आज दिनांक 24/04/2023 को अपना इंटरव्यू / आवेदन शुल्क 2075/- रुपए शुल्क जमा करें. यह आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल ,एससी, एसटी ,ओबीसी, एपीएल, बीपीएल, दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी, पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाति वर्गों के लिए निर्धारित किया गया है .जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा . सभी उम्मीदवारों की इंटरव्यू प्रक्रिया एनजीओ/ एजेंसी द्वारा 26 अप्रैल, 27 अप्रैल, 28 अप्रैल 2023 को टेलिफोनिकली ऑनलाइन ही ली जाएगी. उम्मीदवार आज जमा करें आवेदन शुल्क 2075/- (Two Thousand Seventy Five Only).

दिनांक 24/04/2023 को 10:00 A.M बजे से लेकर शाम 05:00 P.M बजे तक उम्मीदवार अपना निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. यह सूचना केवल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों पर ही भेजी जा रही है. उम्मीदवार यहां जमा करें आवेदन शुल्क :-

अकाउंट नंबर :- 7490000100020807 (अविनाश) आईएफएससी कोड:- PUNB0749000. शाखा सुंदरनगर जिला- मंडी हिमाचल प्रदेश में जमा करें, एवं गूगल पे नंबर 98164-37434 एवं क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन शुल्क भेज सकते हैं. जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा.

आवेदन शुल्क Successfullly / सक्सेसफुली होने पर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का रिकॉर्ड /स्क्रीनशॉट/ फोटो/ प्रूफ एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा. यह सूचना केवल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही भेजी जा रही है .

इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 30 अप्रैल 2023 को एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in एवं अन्य मीडिया वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा. चुने गए उम्मीदवारों की सूची 30 अप्रैल 2023 को शाम 5:00 P.M बजे एजेंसी की ऑफिशियल/ अधिकारीक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.

यह सभी पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा. सभी चुने गए उम्मीदवारों को 08/05/2023 अप्रैल 2023 को जॉइनिंग आर्डर जारी किए जाएंगे.

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है. यह सभी पद विभिन्न विभागों/ स्टेट रूरल कॉरपोरेशन लिमिटेड /स्टेट पावर कॉरपोरेशन /मारुति/ हीरो हौंडा/ हिमाचल स्टेट हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन, आउटसोर्स एजेंसी/ मेडिकल कॉलेज/ हॉस्पिटल/ गैर सरकारी संगठनों /बैंकों एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में भरे जाएंगे.

Application Fee यहां जाने

चुने गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में जॉइनिंग दी जा सकती है. इलेक्ट्रीशियन के (10) पद जिला कांगड़ा (Kangra) के लिए आरक्षित किए गए हैं. सभी उम्मीदवार अपना (Application Fee) आवेदन शुल्क 2075/- आज 5:00 P.M बजे तक भेजें. उसके उपरांत मिलने वाले आवेदन पत्र आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा.

पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया में हिमाचल सामान्य ज्ञान / कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट / एवरीडे साइंस से संबंधित (20) प्रश्न पूछे जाएंगे. नोट :-उम्मीदवार को इंटरव्यू प्रक्रिया में (12) क्रमांक लेना अनिवार्य किया गया है, तभी उम्मीदवार इंटरव्यू में सफल माना जाएगा. इंटरव्यू प्रक्रिया में पारदर्शिता दिखाने के लिए उम्मीदवारों की ऑडियो/ वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड (Record Maintains) हेतु मुख्य कार्यालय शिमला में रखी जाएगी.

जिसको भविष्य में आवेदनकरता/ उम्मीदवार स्पष्टता जानने के लिए “सूचना का अधिकार” (RTI) लेकर प्राप्त कर सकता है. चुने गए उम्मीदवारों का फाइनल परिणाम 30 अप्रैल 2023 को शाम 5:00 P.M बजे उम्मीदवारों के नाम एवं इनरोलमेंट नंबर सहित घोषित किया जाएगा. इनरोलमेंट नंबर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.

उम्मीदवारों को इंटरव्यू के प्रश्न पूछने के लिए एक प्रश्न के लिए आधे मिनट 1/2 का समय दिया जाएगा . सभी चुने गए उम्मीदवारों की सूची हिमाचल सरकार के ऑडिट विभाग/ संबंधित रोजगार कार्यालयों को भी प्रेषित कर दी जाएगी. सभी चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र /जॉइनिंग ऑर्डर /भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवार की जी-मेल आईडी एवं व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.

कितनी मिलेगी सैलरी जान ले

(Selected Candidates) सभी नियुक्त/ चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रेड- पे 11,500/- से लेकर ₹30,740/- रुपए ग्रेड- पे दिया जाएगा . सभी चुने गए उम्मीदवारों को 12/05/2023 अप्रैल 2023 को जॉइनिंग देनी होगी. नोट:- यदि कोई उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल नहीं होता है , उसके उपरांत एजेंसी असफल उम्मीदवार को फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट नियुक्त करेगी. जिसका कार्य रोजगार कार्यालय/ पंचायती राज विभाग/ नगर परिषद/ बल्लभ डिग्री कॉलेज/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निजी संस्थान से ही रहेगा.

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने (POLICE CHARACTER CERTIFICATE LATEST) पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र/ (SP) पुलिस अधीक्षक/ पुलिस स्टेशन/SHO एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट (EXECUTIVE MAGISTRATE) द्वारा जारी लेटेस्ट चरित्र प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है, वह सोमवार को 5:00 P.M बजे तक अपना पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र उपरोक्त एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर पर अवश्य भेजें. जिनका मासिक वेतनमान 14500/- सीटीसी ग्रेड पे रहेगा. इस सूचना की अधिकारिक पुष्टि की गई है. SD/- HPUSSA ltd, Vinit kumar , Secretary, Shimla HP…..

The post हिमाचल प्रदेश में नौकरी पाने का सुनहरा मौका ; आज जमा करें appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/opportunity-to-get-private-job-in-himachal/feed/ 0
हिमाचल का 28 साल का जवान पवन कुमार आतंकी मुठभेड़ में शहीद https://www.myhimachalnews.com/himachal-soldier-pawan-kumar-martyred-in-terrorist-encounter-kashmir/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-soldier-pawan-kumar-martyred-in-terrorist-encounter-kashmir/#respond Wed, 01 Mar 2023 04:28:46 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4399 एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है जिसमें हिमाचल प्रदेश का 28 साल का जवान कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गया. 28 वर्षीय पवन कुमार आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. शहीद जवान हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल […]

The post हिमाचल का 28 साल का जवान पवन कुमार आतंकी मुठभेड़ में शहीद appeared first on Himachal News.

]]>
एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है जिसमें हिमाचल प्रदेश का 28 साल का जवान कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गया. 28 वर्षीय पवन कुमार आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. शहीद जवान हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल का रहने वाला था.

जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार, पुलवामा ज़िले के पदगामपोरा (Padgampora of Pulwama district) में आंतकियों ने एक कश्मीरी पंड़ित (Kashmiri Pandit) को मार दिया था. इसके बाद 12 घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या की साजिश में शामिल आतंकी आकिब मुश्ताक़ भट और एजाज अहमद भट्ट को मार गिराया था. इसी मुठभेड़ में जवान पवन शहीद हो गए. शहीद जवान पवन Rampur sub-division की Panchayat Kinnu के पिथ्वी गांव से थे.

यह भी पढ़े : आम जनता पर फिर महंगाई का झटका; गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी

शहीद पवन के पार्थिव शरीर श्रीनगर से बुधवार को शिमला और उसके बाद पैतृक गांव पिथ्वी लाया जाएगा. यहां राजकीय सम्मान के साथ पवन का अंतिम संस्कार होगा. पवन अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. उनकी बहन की शादी हो चुकी है और ज्यूरी के बधाल में बहन का ससुराल है. वहीं, पिता शिशुपाल लोक निर्माण विभाग में चालक हैं और माता भजन दासी गृहिणी हैं.

मुख्यमंत्री CM Sukhu ने जताया शोक

अंत में आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में हुई आतंकी मुठभेड़ में शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के पिथ्वी गांव से संबंध रखने वाले 55 आरआर ग्रेनेडियर्स के सिपाही पवन कुमार की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

यह भी पढ़े : सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला: ADM और SDM के साथ नियुक्त PSO हटाने के निर्देश

मुख्यमंत्री CM Sukhu ने कर्तव्यपरायण जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि शहीद पवन कुमार की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा.

The post हिमाचल का 28 साल का जवान पवन कुमार आतंकी मुठभेड़ में शहीद appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-soldier-pawan-kumar-martyred-in-terrorist-encounter-kashmir/feed/ 0
बड़ी भयानक घटना : ट्रैवलर में लगी आग, 8 सवारियों की जान… https://www.myhimachalnews.com/tempo-traveler-manali-latest-news/ https://www.myhimachalnews.com/tempo-traveler-manali-latest-news/#respond Tue, 27 Dec 2022 19:21:41 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3700 Manali Latest News : खबर आपको बता दे की विश्वविख्यात पर्यटन नगरी Manali में Delhi से Manali घूमने आए सैलानियों को क्या पता था कि वाहन में अचानक आग लग जाएगी। मंगलवार को Vashishtha Chowk से Old Manali की ओर tempo traveler जा रही थी कि अचानक गाड़ी में आग लग गई। हिमाचल और देश-दुनिया […]

The post बड़ी भयानक घटना : ट्रैवलर में लगी आग, 8 सवारियों की जान… appeared first on Himachal News.

]]>
Manali Latest News : खबर आपको बता दे की विश्वविख्यात पर्यटन नगरी Manali में Delhi से Manali घूमने आए सैलानियों को क्या पता था कि वाहन में अचानक आग लग जाएगी। मंगलवार को Vashishtha Chowk से Old Manali की ओर tempo traveler जा रही थी कि अचानक गाड़ी में आग लग गई।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की गाड़ी (DL IVC-2756) चालक जर्नेश पुत्र काली चरन north west Delhi का रहने वाला है। वाहन के अंदर 8 सवारियां थीं। गाड़ी के चालक ने बड़ी सूझबूझ से गाड़ी में बैठी सवारियों को बाहर निकाला और वाहन देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गया।

यह भी पढ़े : युवाओं को झटका : कर्मचारी चयन आयोग की 2500 भर्तियां पर खतरा

बता दे की वाहन में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग मनाली को भी दी गई। इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर गाड़ी के 3 टायर और तेल टैंक को जलने से बचा लिया। गाड़ी के चालक ने बताया कि इस घटना में उसकी 20 हजार नकदी, सवारियों की 10 हजार नकदी और आई फोन 12 जलकर राख हो गया है।

यह भी पढ़े : हिमाचल की 28 साल की युवती से चंडीगढ़ में गैंगरेप, Job के लिए आई थी युवती

आपको बता दे की आग की भेंट चढ़ी गाड़ी दिल्ली निवासी रवि चौहान पुत्र सुलतान सिंह हाऊस नबर 241 गांव डाकघर बकोली की है। अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन हेम राज, वेद प्रकाश, गृहरक्षक प्रशामक, नील चंद, रोशन लाल व गृहरक्षक चालक रमेश चंद ने यह जानकारी दी।

The post बड़ी भयानक घटना : ट्रैवलर में लगी आग, 8 सवारियों की जान… appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/tempo-traveler-manali-latest-news/feed/ 0
बड़ी भयानक घटना : ट्रैवलर में लगी आग, 8 सवारियों की जान… https://www.myhimachalnews.com/tempo-traveler-manali-latest-news-2/ https://www.myhimachalnews.com/tempo-traveler-manali-latest-news-2/#respond Tue, 27 Dec 2022 19:21:41 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3700 Manali Latest News : खबर आपको बता दे की विश्वविख्यात पर्यटन नगरी Manali में Delhi से Manali घूमने आए सैलानियों को क्या पता था कि वाहन में अचानक आग लग जाएगी। मंगलवार को Vashishtha Chowk से Old Manali की ओर tempo traveler जा रही थी कि अचानक गाड़ी में आग लग गई। हिमाचल और देश-दुनिया […]

The post बड़ी भयानक घटना : ट्रैवलर में लगी आग, 8 सवारियों की जान… appeared first on Himachal News.

]]>
Manali Latest News : खबर आपको बता दे की विश्वविख्यात पर्यटन नगरी Manali में Delhi से Manali घूमने आए सैलानियों को क्या पता था कि वाहन में अचानक आग लग जाएगी। मंगलवार को Vashishtha Chowk से Old Manali की ओर tempo traveler जा रही थी कि अचानक गाड़ी में आग लग गई।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की गाड़ी (DL IVC-2756) चालक जर्नेश पुत्र काली चरन north west Delhi का रहने वाला है। वाहन के अंदर 8 सवारियां थीं। गाड़ी के चालक ने बड़ी सूझबूझ से गाड़ी में बैठी सवारियों को बाहर निकाला और वाहन देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गया।

यह भी पढ़े : युवाओं को झटका : कर्मचारी चयन आयोग की 2500 भर्तियां पर खतरा

बता दे की वाहन में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग मनाली को भी दी गई। इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर गाड़ी के 3 टायर और तेल टैंक को जलने से बचा लिया। गाड़ी के चालक ने बताया कि इस घटना में उसकी 20 हजार नकदी, सवारियों की 10 हजार नकदी और आई फोन 12 जलकर राख हो गया है।

यह भी पढ़े : हिमाचल की 28 साल की युवती से चंडीगढ़ में गैंगरेप, Job के लिए आई थी युवती

आपको बता दे की आग की भेंट चढ़ी गाड़ी दिल्ली निवासी रवि चौहान पुत्र सुलतान सिंह हाऊस नबर 241 गांव डाकघर बकोली की है। अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन हेम राज, वेद प्रकाश, गृहरक्षक प्रशामक, नील चंद, रोशन लाल व गृहरक्षक चालक रमेश चंद ने यह जानकारी दी।

The post बड़ी भयानक घटना : ट्रैवलर में लगी आग, 8 सवारियों की जान… appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/tempo-traveler-manali-latest-news-2/feed/ 0
कांग्रेस को नहीं EVM पर भरोसा, स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू गाड़ कर रहे पहरा https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-votes-counting-on-december-8/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-votes-counting-on-december-8/#respond Mon, 21 Nov 2022 18:43:01 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3158 Himachal Pradesh votes counting on December 8 Shimla Latest News । आपको पता ही होगा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। ताज़ा खबर यह है की कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार ईवीएम स्ट्रांग रूमों के बाहर तंबू लगाकर पहरेदारी कर रहे हैं। You must be aware […]

The post कांग्रेस को नहीं EVM पर भरोसा, स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू गाड़ कर रहे पहरा appeared first on Himachal News.

]]>
Himachal Pradesh votes counting on December 8

Shimla Latest News आपको पता ही होगा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। ताज़ा खबर यह है की कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार ईवीएम स्ट्रांग रूमों के बाहर तंबू लगाकर पहरेदारी कर रहे हैं।

You must be aware that the counting of votes for the Himachal Pradesh Legislative Assembly held on November 12 will take place on December 8. The latest news is that some Congress candidates are keeping watch outside the EVM strong rooms by putting up tents.

जनजातीय जिलों सहित हिमाचल प्रदेश में एक चरण में संपन्न हुए मतदान में कहीं से भी हिंसा की कोई वारदात सामने नहीं आई। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया।

मतदान के बाद EVM हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बने स्ट्रांग रूम में कैद हैं, लेकिन कांग्रेस के कुछ प्रत्याशी ईवीएम से छेड़छाड़ करके और हेराफेरी को लेकर आशंकित हैं।

यही वजह है कि वह स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगाकर पहरा दे रहे हैं, जिसकी चर्चा प्रदेश में चारों ओर हो रही है।

आपको बता दे की ऊना, हमीरपुर, कुल्लू, बिलासपुर और अन्य जिलों में कांग्रेस नेताओं ने तंबू गाड़ कर पहरेदारी शुरू की है।
Let us tell you that in Una, Hamirpur, Kullu, Bilaspur and other districts, Congress leaders have started vigil by pitching tents.

आपको बता दे की कई नेता ईवीएम पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ते रहे हैं, जो चुनाव जीतता है, उसके लिए ईवीएम सबसे सुरक्षित, सबसे विश्वसनीय और आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक युग का अवतार बन जाती है, लेकिन यदि हार गए तो यही ईवीएम खलनायक, अविश्वसनीय और असुरक्षित कही जाने लगती है।

हिमाचल प्रदेश के सभी 68 हलकों में पड़े वोट ईवीएम में कैद हैं। पिछले सप्ताह से ये ईवीएम तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में कैद हैं। जिला एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी तय मापदंडों के मुताबिक ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं।

इतना ही नही स्ट्रांग रूमों में बंद सभी ईवीएम तीसरी आंख (CCTV) कैमरों की नजर में भी है। ऐसे में इनके हैक होने, चोरी होने व हेराफेरी का डर सता रहा है।

दरअसल, कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार ईवीएम स्ट्रांग रूमों के बाहर तंबू लगाकर पहरेदारी कर रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए तेजी से लाबिंग हो रही है।
In fact, some Congress candidates are standing guard outside the EVM strong rooms by putting up tents. On the one hand, lobbying is going on fast in the Congress for the post of Chief Minister.

नेता दिल्ली से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के निजी आवास हॉली लॉज में गोटियां फिट करने के लिए दौड़ लगा रहे है तो कुछ नेता अनजाने डर या फिर एक दूसरे की देखा-देखी के होड़ में आकर ईवीएम स्ट्रांग रूमों के बाहर तंबू लगाकर कार्यकर्ताओं के साथ पहरा दे रहे हैं, जिससे लग रहा है कि हार से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को ईवीएम में हेराफेरी का डर सता रहा है।

The post कांग्रेस को नहीं EVM पर भरोसा, स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू गाड़ कर रहे पहरा appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-votes-counting-on-december-8/feed/ 0