Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsमहंगाई का झटका : हिमाचल में घर बनाना हुआ और भी महंगा,...

महंगाई का झटका : हिमाचल में घर बनाना हुआ और भी महंगा, सीमेंट हुआ महंगा

In Himachal Pradesh, the price of cement has increased for the second time within four months. Cement companies have now increased the rate of cement by Rs 25 to 30 per bag across the state on Tuesday. After an increase of Rs 25 to 30, the retail sellers in the market are reaching Rs 455 to 460 per bag. The profit of the retail sellers will be extra at this price. Earlier the price of cement in Lower Himachal was Rs 435 per bag, while in Upper Himachal it was Rs 440 per bag.

Cement becomes more expensive in Himachal

हिमाचल प्रदेश में चार माह के भीतर Cement के दाम दूसरी बार बढ़ गए। सीमेंट कंपनियों ने अब मंगलवार को प्रदेश भर में Cement के रेट 25 से 30 रुपये रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं। 25 से 30 रुपये वृद्धि के बाद बाजार में परचून विक्रेताओं के पास 455 से 460 रुपये प्रति बैग पहुंच रहा है। इस दाम पर परचून विक्रेताओं का लाभ अतिरिक्त रहेगा। निचले हिमाचल में पूर्व में Cement के दाम 435 रुपये प्रति बैग, जबकि ऊपरी हिमाचल में 440 रुपये प्रति बैग था।

ACC and Ambuja समेत अन्य सीमेंट कंपनियों ने इसी साल जनवरी में भी प्रति बैग दाम में 10 रुपये की वृद्धि की थी। अगर बात अक्तूबर 2017 की करें तो उस समय हिमाचल प्रदेश में सीमेंट का दाम 350 रुपये प्रति बैग था। तब से लेकर अब तक 105 रुपये से 110 रुपये तक दाम बढ़ चुके हैं। अब निचले हिमाचल में करीब 455 और ऊपरी हिमाचल में 460 रुपये तक सीमेंट का बैग मिलेगा। एसीसी सीमेंट के अधिकारियों अमिताभ सिंह और सुनील चंदेल ने कहा कि कोयला और डीजल के दाम में वृद्धि के कारण सीमेंट के दाम बढ़े हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular