Cement becomes more expensive in Himachal
हिमाचल प्रदेश में चार माह के भीतर Cement के दाम दूसरी बार बढ़ गए। सीमेंट कंपनियों ने अब मंगलवार को प्रदेश भर में Cement के रेट 25 से 30 रुपये रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं। 25 से 30 रुपये वृद्धि के बाद बाजार में परचून विक्रेताओं के पास 455 से 460 रुपये प्रति बैग पहुंच रहा है। इस दाम पर परचून विक्रेताओं का लाभ अतिरिक्त रहेगा। निचले हिमाचल में पूर्व में Cement के दाम 435 रुपये प्रति बैग, जबकि ऊपरी हिमाचल में 440 रुपये प्रति बैग था।
ACC and Ambuja समेत अन्य सीमेंट कंपनियों ने इसी साल जनवरी में भी प्रति बैग दाम में 10 रुपये की वृद्धि की थी। अगर बात अक्तूबर 2017 की करें तो उस समय हिमाचल प्रदेश में सीमेंट का दाम 350 रुपये प्रति बैग था। तब से लेकर अब तक 105 रुपये से 110 रुपये तक दाम बढ़ चुके हैं। अब निचले हिमाचल में करीब 455 और ऊपरी हिमाचल में 460 रुपये तक सीमेंट का बैग मिलेगा। एसीसी सीमेंट के अधिकारियों अमिताभ सिंह और सुनील चंदेल ने कहा कि कोयला और डीजल के दाम में वृद्धि के कारण सीमेंट के दाम बढ़े हैं।