Saturday, January 11, 2025
HomeHimachal Newsएक और झटका : हिमाचल में फिर बढ़े Cement के दाम

एक और झटका : हिमाचल में फिर बढ़े Cement के दाम

The impact of the coal crisis in India is starting to show. Due to this, cement production in Himachal has also been affected. A few days ago, the price of cement had increased by Rs 10, now again its prices have increased by Rs 10. UltraTech Cement Company has increased the prices by Rs 10 per bag. In view of this, ACC and Ambuja cement industry can also increase the price because till now it has been seen that as soon as the price of one cement industry is increased, other industries are also increasing the prices.

एक और झटका : हिमाचल में फिर बढ़े सीमेंट के दाम (Cement prices increased again in Himachal)

भारत में कोयला संकट का असर दिखना शुरू हो गया है। इस कारण Himachal में सीमैंट उत्पादन भी प्रभावित हो गया है। कुछ दिन पूर्व ही सीमैंट के दाम 10 रुपए बढ़े थे, अब फिर से इसकी कीमतों में 10 रुपए की बढ़ौतरी हो गई है। अल्ट्राटैक सीमैंट कंपनी ने 10 रुपए प्रति बैग के हिसाब से कीमतों में वृद्धि की है। इसकी देखादेखी में ACC and Ambuja cement उद्योग भी दाम बढ़ा सकते हैं क्योंकि अभी तक देखा गया है कि एक सीमैंट उद्योग के दाम बढ़ाते ही दूसरे उद्योग भी कीमतों को बढ़ा रहे हैं।

ये भी पढ़े : दर्दनाक : कार ने को मारी टक्कर, चालक फरार

सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में सीमैंट के दामों में और बढ़ौतरी हो सकती है। इस बारे में सीमैंट कंपनियों ने अपने डीलरों को संकेत भी दे दिए हैं। कोयला ही नहीं बल्कि पैट्रोल व डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के कारण भी सीमैंट की निर्माण लागत लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यही बनी रही तो यह दाम भले ही किस्तों में ही सही 50 रुपए प्रति बैग तक बढ़ाए जा सकते हैं।

ये भी पढ़े : हिमाचल: HRTC बस की ब्रेक फेल, टला बड़ा हादसा

सोलन में ही सीमैंट 420 रुपए प्रति बैग हो गया है जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में 450 रुपए प्रति बैग से लेकर 500 रुपए प्रति बैग के बीच कीमत हो गई है। हैरानी की बात यह है कि प्रदेश में 3 सीमैंट उद्योग स्थापित हैं। इसके बावजूद पड़ोसी राज्यों की तुलना में यहां सीमैंट काफी महंगा है। पिछले एक वर्ष में ही प्रदेश में सीमैंट के 100 रुपए प्रति बैग दाम बढ़ गए हैं।

ये भी पढ़े : आपके काम की बात : Smartphone के बारे में वो झूठी बातें, जिसे अधिकतर लोग मानते हैं सच

RELATED ARTICLES

Most Popular