हिमाचल प्रदेश के जिले में गुरुवार को स्कूली बच्चों को ले जा रही गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. चंबा-सराहन-भाला मार्ग पर चलनेरा में यह हादसा हुआ. हादसे में तीन साल के दिव्यांश की मौत हो गई. गुरुवार शाम करीब चार बजे स्कूली बच्चों को घर छोड़ने जा रही निजी बोलेरो जीप 150 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई. बच्चे होली हिमालयन स्कूल के छात्र थे.
तीन साल का मासूम दिव्यांश केजी में पढ़ता था. दिव्यांश मात्र 25 दिन ही स्कूल जा पाया. वहीं, हादसे को लेकर डीसी चंबा ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. मेडिकल कॉलेज चंबा में प्राथमिक उपचार के बाद चालक सुदर्शन, बच्चे सात्विक, आराध्या और उमंग को टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी होने के बाद इस गाड़ी में सवार होकर बच्चे अपने घर जा रहे थे. उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने बताया कि एक बोलेरो गाड़ी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी. जो सराहन के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें 9 बच्चे सवार थे. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए इसके मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने भी हादसे को लेकर दुख जताया है