Friday, October 18, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल के स्कूलों की बदली टाइमिंग, अधिक गर्मी के कारण हुआ बदलाव

हिमाचल के स्कूलों की बदली टाइमिंग, अधिक गर्मी के कारण हुआ बदलाव

It is getting hot all over the country these days. Due to this, the lives of people have become difficult and from children to old people, it is difficult to get out of the house. In the midst of all this, in view of the current situation, the Jai Ram government of Himachal Pradesh has made changes in the timings of the schools.

पूरे देश में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। इसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल हो रखा है और बच्चे से लेकर बूढों तक को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। इस सब के बीच मौजूदा हालत को देखते हुए Himachal Pradesh की जयराम सरकार ने schools timings में बदलाव किया है।

सरकार द्वारा तय की गई नई टाइमिंग के अनुसार अब से सूबे में स्कूल सुबह 7 बजे खुलेंगे और दोपहर साढ़े 12 बजे बंद कर दिए जाएंगे। आपको बता दें, प्रदेश सरकार ने सूबे में बढ़ रही गर्मी और लू के प्रकोप के बीच प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है, जिसकी वजह से बच्चों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

RELATED ARTICLES

Most Popular