Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल न्यूज़ : चरस की बड़ी खेप संग पकड़े तीन लोग; महिला...

हिमाचल न्यूज़ : चरस की बड़ी खेप संग पकड़े तीन लोग; महिला भी शामिल

Jogindernagar News । मंडी जिले के चौंतड़ा पुलिस (Chauntra police of Mandi district) द्वारा 414 ग्राम चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार घट्टा पुलिस चौकी द्वारा चौंतड़ा की ओर से आ रही मारुति कार को जांच के लिए रोका, तो कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो व्यक्ति अगली सीट पर बैठे थे तथा एक महिला पीछे वाली सीट पर थी।

आपको बता दे की जब पुलिस द्वारा गाड़ी का डैशबोर्ड खोला, तो उसमें से एक पैकेट नीचे मैट पर गिरा। पुलिस द्वारा उस पैकेट को खोला गया, तो उसमें से 414 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस द्वारा इस मामले में चालक सुनील कुमार 46 वर्ष गांव दराटी पोस्ट आफिस लाहला तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा (Tehsil, Palampur district, Kangra), प्रदीप कुमार 32 वर्ष गांव व डाकखाना लाहला तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा (Tehsil, Palampur district, Kangra) तथा राम प्यारी उम्र 45 वर्ष गांव डाढ तहसील नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा (Nagrota Bagwan district Kangra) को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी यह है की पुलिस ने तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular