Friday, October 18, 2024
HomeHimachal Newsजयराम ठाकुर : पूरे देश में कांग्रेस खत्म, पार्टी छोड़कर भाग रहे...

जयराम ठाकुर : पूरे देश में कांग्रेस खत्म, पार्टी छोड़कर भाग रहे नेता

In Himachal Pradesh, the talk of changing the government after every 5 years has become obsolete. Just as Yogi came after Yogi in Uttar Pradesh, Dhami came after Dhami in Uttarakhand in the same way BJP government will be formed again after BJP in Himachal Pradesh. Chief Minister Jai Ram Thakur said this in a public meeting organized in Chamba Chaugan. He said that the people of the opposition jump like a spring in the assembly, but now this jump will stop. CM said that Congress has ended in the whole country. The future of such a party is now over. All this happened because of familism. Congress leaders are running away from the party.

हिमाचल प्रदेश में हर 5 साल बाद सरकार बदलने की बातें अब पुरानी हो गई हैं। विधानसभा चुनावों में जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में योगी के बाद फिर योगी, उत्तराखंड में धामी के बाद धामी आ गए उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में भाजपा के बाद फिर से भाजपा की ही सरकार बनेगी।

यह बात Chief Minister Jai Ram Thakur ने Chamba Chaugan में आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के लोग स्प्रिंग की तरह उछलते हैं लेकिन अब यह उछल-कूद बंद हो जाएगी। सीएम ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस खत्म हो गई है। ऐसी पार्टी का भविष्य अब समाप्त है। यह सब परिवारवाद की वजह से हुआ है। Congress leaders are running away from the party।

वहीं भाजपा की देशभर के 18 राज्यों में सरकारें हैं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनती थी तो 4 महीने के कार्यकाल में ही गंभीर आरोप लगना शुरू हो जाते थे। करोड़ों के घोटाले होते थे। भाजपा के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में किसी को उंगली उठाने की हिम्मत नहीं हुई। Jai Ram Thakur said कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पंजाब में चन्नी साहब दोनों जगह निपट गए। एक नेता ताली बजाने में बहुत प्रसिद्ध थे वह ताली बजाते-बजाते ही रह गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular