Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal NewsDharamshala Newsदर्दनाक हादसा : बस की चपेट में आने से 1 साल के...

दर्दनाक हादसा : बस की चपेट में आने से 1 साल के बच्चे की मौत

Dharamshala News : बड़ी ही दुखद खबर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala Himachal Pradesh) में एचआरटीसी वर्कशॉप (HRTC workshop) के समीप बस की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत जबकि उसकी दादी घायल हो गई। मृतक बच्चे की पहचान विनोद वर्मा (1 साल) पुत्र राज कुमार जबकि घायल महिला प्रेमबाई वर्मा (65) पत्नी ब्रहरमन वर्मा निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में की गई है।

यह भी पढ़े : बाइक अनियंत्रित होकर रावी में गिरी दो लड़को की मौत

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बीते सोमवार को प्रवासी महिला अपने पोते को गोद में उठाए हुए जा रही थी कि इस दौरान HRTC workshop में बस पार्क करते समय बस चालक की तरफ का टायर महिला की टांग पर चढ़ गया। हादसे में जहां महिला की टांग टूट गई, वहीं गोद में उठाए बच्चे की पीठ पर भी खरोंचें आईं।

यह भी पढ़े : अति दर्दनाक : खड़े ट्रक से टकराई कार, महिला की मौत

हादसे के बाद घायलों को Zonal Hospital Dharamshala लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टीएमसी रैफर कर दिया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई जबकि उसकी दादी को पीजीआई रैफर कर दिया गया है। इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular