Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल में जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने पकड़ी 3 महिलाएं

हिमाचल में जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने पकड़ी 3 महिलाएं

Chintpurni Police in Una district of Himachal Pradesh has exposed the business of sexual intercourse in the religious city. Police arrested a person running this illegal business, including three women, by raiding a private hotel under the leadership of SDPO Amb Ilma Afroz and Chintpurni police station in-charge Rohini Thakur late on Wednesday night.

Chintpurni Police in Una exposed Sex Racket

Himachal Pradesh के जिला Una में Chintpurni Police ने धार्मिक नगरी में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बुधवार देर रात एसडीपीओ अंब इलमा अफरोज और Chintpurni police station प्रभारी रोहिणी ठाकुर की अगवाई में एक निजी होटल में दबिश देकर तीन महिलाओं समेत इस अवैध धंधे को चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

इन चारों को पुलिस ने नए बस अड्डे के समीप एक निजी होटल से पकड़ा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है और अन्य राज्यों से महिलाएं पहुंची हैं और इनकी गतिविधियां भी संदिग्ध हैं।.

ऐसे में पुलिस ने होटल में दबिश दी, जहां तीन महिलाएं मौजूद थीं। पुलिस चारों आरोपियों को थाने ले आई और यहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़ी गई महिलाएं पंजाब से संबंधित बताई जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular