Tuesday, January 21, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल : 10वीं कक्षा की छात्रा की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या

हिमाचल : 10वीं कक्षा की छात्रा की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या

On Monday, a 15-year-old student of class 10 of DAV was murdered by slitting her throat, alone in her house, in Pratapnagar of Amb's Una district of Himachal Pradesh. The parents of the girl student are government employees who were on duty. The mother, who returned from duty at 3.30 pm, saw the blood-soaked body of her daughter. Police have started investigation by taking the body in possession. In this blind murder, the police is proceeding with the investigation keeping in mind all the aspects. According to the police, Prachi Thakur's daughter Ajay Kumar was a student of class X in DAV Ambota School. Her mother is a school spokesperson in Amb's Lohar while her father is an Anganwadi supervisor in Paragpur. All of them live in a house built in Pratapnagar of Amb. The couple left for their respective offices at 9.30 am, leaving the younger daughter at school.

Class 10 student murdered Pratapnagar of Amb Una Himachal

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब के प्रतापनगर में सोमवार को घर में अकेली डीएवी की 10वीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा का गला रेतकर हत्या कर दी। छात्रा के माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं जो ड्यूटी पर गए हुए थे। दोपहर साढ़े तीन बजे ड्यूटी से लौटी मां ने बेटी का खून से लथपथ शव देखा।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस ब्लाइंड मर्डर में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस के अनुसार प्राची ठाकुर पुत्री अजय कुमार डीएवी अंबोटा स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। उसकी मां अंब के लोहार में स्कूल प्रवक्ता है जबकि पिता परागपुर में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर हैं। सभी अंब के प्रतापनगर में बनाए मकान में रहते हैं। दंपती छोटी बेटी को स्कूल छोड़ सुबह 9.30 बजे ही अपने-अपने दफ्तरों के लिए निकल गए।

यह भी पढ़ें : खुद की जान गवांकर 38 अनमोल जीवन बचा गया HRTC ड्राइवर नंद किशोर

परीक्षा के कारण प्राची घर पर अकेली ही थी। बताया जा रहा है कि मां ने प्राची को सुबह 11 बजे फोन भी किया था, लेकिन उसने नहीं उठाया। मंगलवार दोपहर 3.30 बजे प्राची की मां जब घर पहुंची तो उसने पाया कि किचन के सामने लॉबी में बेटी का शव खून से लथपथ पड़ा है। मां के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना बारे में सूचित किया।

यह भी पढ़ें : पुरानी पेंशन हमारी खड़ी की हुई समस्या नहीं : जयराम ठाकुर

पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने भी घटनास्थल का दौरा किया। मामले में एफएसएल की टीम को भी बुलाया जा रहा है। परिवार जिला कांगड़ा के देहरा के बीहण नंगल का मूल निवासी है। उधर, एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम हर पहलू से जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular