Thursday, October 17, 2024
HomeHimachal Newsकुल्लू में फिर बादल फटा, घर छोड़ भागने को मजबूर हुए लोग

कुल्लू में फिर बादल फटा, घर छोड़ भागने को मजबूर हुए लोग

Kullu News : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी के जाबन (Ani village of Kullu district of Himachal) में शुक्रवार रात्रि अचानक बादल फटने की सूचना मिली है। बादल फटने (cloudburst) के चलते देहूरी खड्ड (Dehuri Khad) का जलस्तर बढ़ गया।

आपको बता दे की इसके चलते आनी में स्थित कियार कालोनी (Kiar Colony located in Ani) सहित देहूरी खड्ड के किनारे रहने वाले दर्जनों घरों के लोग अपने-अपने घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए।

बता दें कि बीते वर्ष भी देहूरी खड्ड में बाढ़ आने से भारी नुक्सान हुआ था। डीसी कुल्लू (DC Kullu) ने देहूरी खड्ड के आसपास रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है।

वहीं पुलिस थाना आनी ने सायरन बजाकर सभी लोगों को आगाह कर दिया है। अंधेरा होने के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच हुई है। खड्ड किनारे रहने वालों को दुर्गा माता मंदिर आनी (Durga Mata Mandir Ani) में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular