Tuesday, December 3, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में बादल फटा, 3 लापता; स्कूल-आंगनबाड़ी सब बंद

हिमाचल में बादल फटा, 3 लापता; स्कूल-आंगनबाड़ी सब बंद

Very heavy to very heavy rain is likely in some areas of Chamba, Kangra, Shimla, Kullu, Mandi, Bilaspur, Solan and Sirmaur districts during next 24 to 48 hours. At the same time, there is a possibility of heavy rains in Una, Hamirpur, Kinnaur and Lahaul districts.

हिमाचल प्रदेश ने भारी बारिश के कारण चार दिनों के लिए येलो व ऑरेंज चेतावनी जारी की है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 जुलाई को बहुत भारी बारिश की ऑरेंज चेतावनी जारी की है. ऑरेंज चेतावनी 23 से 25 जुलाई तक है।

इस बीच, शिमला के रोहड़ू में छौहारा विकास खंड की कलोटी खड्ड में बादल फट गया। चिड़गांव तहसील के लैला में तीन लोगों के मलबे में दबने की खबर है। जगोटी गांव के रोशन लाल और उनकी धर्म पत्नी भागा देवी लैला में ढाबा चलाते थे।

बीती रात उनका पोता कार्तिक भी उनके साथ लैला में ही था। लैला खड्ड में आए भारी फ्लड में ढाबा बह गया। जिसके बाद तीनों लापता हैं। पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ जेसीबी की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

वहीं, चंबा जिले के भरमौर और भटियात उपमंडल के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद (all schools and Anganwadi centers of Bharmour and Bhatiyat sub-divisions of Chamba district will remain closed today) रहेंगे। जिला प्रशासन ने स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश (keep schools, Anganwadi centers closed) जारी किए हैं। जिले में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते यह फैसला लिया गया है।

चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में चल रही वर्षा गतिविधि में आज से अगले 48 घंटों के लिए वृद्धि होने की संभावना है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिले के कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं, ऊना, हमीरपुर, किन्नौर और लाहौल जिले में भारी बारिश (heavy rains in Una, Hamirpur, Kinnaur and Lahaul districts) की संभावना है।

यह भी पढ़े : अति दर्दनाक हादसा : पहाड़ी से गाड़ी पर गिरा पत्थर, एक की मौत

इस अवधि के दौरान प्रदेश के निचले और मध्य पर्वतीय जिलों में चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। अगले 4 से 5 दिनों के दौरान औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य रहने की संभावना है। प्रदेश के कई भागों में 27 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular