Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsसिरमौरी ताल में सभी शव बरामद, दादी के सीने से लिपटा मिला...

सिरमौरी ताल में सभी शव बरामद, दादी के सीने से लिपटा मिला पोता

Paonta Sahib News : ब्रेकिंग न्यूज़ यह है की सिरमौरी ताल में बादल फटने (cloudburst incident in Sirmauri Tal) की घटना के बाद मलबे में दबे विनोद के परिवार के 3 अन्य सदस्यों के शव भी शुक्रवार को दूसरे दिन रैस्क्यू टीम ने बरामद कर लिए हैं।

आपको बता दे की दादी के सीने से लिपटे 10 वर्षीय पोते नितेश को देख रैस्क्यू में जुटे लोग भी गमगीन हो गए।

दादी ने अपने पोते को आखिरी सांस तक सीने से लगाए रखा। दोनों के शव एक साथ बरामद हुए। वहीं तीसरा शव विनोद की पत्नी का भी बरामद कर लिया गया है।

इससे पहले गत वीरवार को विनोद के पिता व बेटी के शव रैस्क्यू टीम ने बरामद कर लिए थे। प्रशासन ने हादसे का शिकार हुए परिवार के पांचों सदस्यों के शव बरामद करने की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular