Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsसीएम जयराम बोले: पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होगी या नहीं, कहना अभी...

सीएम जयराम बोले: पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होगी या नहीं, कहना अभी मुशिकल

हिमाचल पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) पर कांग्रेस हो हल्ला कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। यह बात सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur in Dalhousie) ने डलहौजी में कही। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपनी मांग रखने का पूरा अधिकार है। लेकिन सरकार हर मांग पूरी करे यह मुमकिन नहीं है। प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होगी या नहीं यह कहना अभी बहुत मुश्किल है।

हिमाचल कांग्रेस अब इसे मुद्दा बना रही है, लेकिन वह भूल गई है कि जब 2003 में हिमाचल में स्कीम बंद की गई थी उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) उस समय सीएम थे। वहीं उन्होंने कांग्रेस की संघर्ष यात्रा (Congress Sangharsh Yatra) पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।

हिमाचल प्रदेश में लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस दिशाविहीन व नीतिविहीन कार्य करती रही। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में आज कई सारी चुनौतियों का सामना कर रहा है।
( The Congress, which was in power for a long time in Himachal Pradesh, continued to work directionless and policyless. As a result of this, the state is facing many challenges today. And )

वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने एक बार फिर रिवाज की बात कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस पार्टी के बीच होना तय है बावजूद इसके बीजेपी फिर से बहुमत से सरकार बनाकर प्रदेश में चले आ रहे रिवाज को बदलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular