Monday, January 13, 2025
HomeHimachal Employees Pensioners NewsCM जयराम बोले- कांग्रेस के बोलने से OPS लागू नहीं होगी

CM जयराम बोले- कांग्रेस के बोलने से OPS लागू नहीं होगी

CM Jairam said OPS will be implemented

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम कांग्रेस की देन है। वीरभद्र न्यू पेंशन स्कीम लागू करने वाले पहले मुख्यमंत्री थे। Chief Minister Jai Ram Thakur said that the New Pension Scheme is a gift of the Congress. Virbhadra was the first Chief Minister to implement the New Pension Scheme.

तब विरोध करने वाले कहां थे। 20 साल बाद इस मुद्दे को ऐसे उठाया जा रहा है, जैसे इसे जयराम ने लागू किया हो। कांग्रेस के बोलने से ओपीएस लागू नहीं होगी।

Pre primary teacher recruitment Himachal good news (CLICK HERE)

सीएम जयराम मंडी में गुरुवार देर शाम पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी का पांच साल कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। CM Jairam was speaking in a press conference in Mandi late on Thursday evening. He said that the five-year tenure of BJP is going to be completed in the state.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

जनता का आभारी हूं। इन पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कई बार आना हुआ। जनता उनकी आभारी है। हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है की पीएम नरेंद्र मोदी पांच सालों में सात बार आ चुके हैं।

शनिवार को आयोजित होने विजय संकल्प रैली अपने आप में विशेष है। इस प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा है, जहां प्रधानमंत्री इतनी संख्या में केवल युवाओं को संबोधित करेंगे। रैली ऐतिहासिक होने वाली है।

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page (CLICK HERE)

हमारे देश के प्रधानमंत्री युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। जहां आज भी उनके साथ यूथ का लगाव ऐसा है, जैसे उनकी अपनी उम्र के लोगों के साथ होता हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मंच से घोषणा कभी नहीं करते हैं। वह खुद देते हैं। उनसे मांगने की जरूरत नहीं। बरसात में हुए नुकसान का साढ़े तीन सौ करोड़ केंद्र से जारी हो गया है। उन्होंने कहा कि इस दफा रिवाज बदलेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular